Science and Tech Notes for UPSC Exam In Hindi

इस पेज पर आपको साइंस और टेक से सम्बंधित आर्टिकल / नोट्स (notes) निलेंगे. विज्ञान के ये नोट्स आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे. ये सारे नोट्स आपकी UPSC परीक्षा/सिविल सेवा परीक्षा में बहुत काम आयेंगे.

कई बार IAS Prelims परीक्षा में Science-Tech (General Science – सामान्य विज्ञान) से ऐसे-ऐसे questions आ जाते हैं जिनका जवाब देना, विशेष रूप से arts background के छात्रों के लिए, बहुत कठिन हो जाता है. इसलिए हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी की Syllabus को ध्यान में रखकर उन topics का चयन किया है जो अक्सर General Studies Paper 3 Mains में या UPSC prelims परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं. यदि आपको हमारा science related articles/notes अच्छा लगा तो कमेंट कर के जरूर बताएं.

Tags: Science Notes in Hindi, Science, science and technology upsc PDF notes.