निर्भय मिसाइल के बारे में जानें – Nirbhay Missile Info

Sansar LochanHindi News Site, PIB Hindi, Science TechLeave a Comment

हाल ही में भारत ने निर्भय नामक अपने पहले ध्वनि की गति से कम गति से चलने वाले क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

nirbhay_missile

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा रूपांकित और निर्मित यह मिसाइल हर मौसम में चलने वाला, आवाज़ की गति से कम गति वाला और दूर तक मार करने वाला एक मिसाइल है.
  • यह क्रूज मिसाइल अमेरिका के क्रूज मिसाइल टॉमहॉक का भारतीय प्रतिरूप है.
  • सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को हर मौसम में दागा जा सकता है.
  • यह मिसाइल कई मंचों से छोड़ा जा सकता है और यह पारम्परिक और आणविक दोनों प्रकार के बम को ले जाने में समर्थ है.
  • यह मिसाइल ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर द्वारा दो चरणों में प्रक्षेपित होता है. यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक का बम 6 से 0.7 मैक (अर्थात् ध्वनि की गति से कम गति) की गति से ले जा सकता है.
  • निर्भय मिसाइल में ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर के साथ टर्बो फैन इंजन लगा है.
  • इसकी मारक क्षमता 1,000 कि.मी. है.

Tags: PIB news, Nirbhay Missile, DRDO Conducts Successful Flight Trial of ‘NIRBHAY’ Sub-Sonic Cruise Missile

महत्त्वपूर्ण सूचना : हम लोग Sansar DCA के प्रत्येक न्यूज़ को अब अलग-अलग अखबार के नाम से भी इकठ्ठा करेंगे.

हमारा नया पेज होगा >>> News Sites Hindi

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.