सरकारी तत्काल संदेश प्रणाली – Government Instant Messaging System (GIMS)

Richa KishoreScience Tech

भारत सरकार वर्तमान में अपने सुरक्षित संदेश ऐप – GIMs – का परीक्षण कर रही है.

GIMs क्या है?

  • GIMs का पूरा नाम है – Government Instant Messaging System अर्थात् सरकारी तत्काल सन्देश प्रणाली है.
  • इसका रूपांकन और निर्माण राष्ट्रीय इन्फोर्मेटिक्स केंद्र (NIC) ने किया है.
  • यह ऐप केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मियों को पारस्परिक संचार में सहायता करने के लिए बनाया गया है. हम इसे व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय सन्देश मंचों का एक भारतीय विकल्प मान सकते हैं.
  • विदेशी सन्देश तंत्रों की तुलना में यह एक सुरक्षित प्रणाली होगी क्योंकि इसकी होस्टिंग विदेश में नहीं होती है.
  • व्हाट्सऐप के समान GIMs में व्यक्ति से व्यक्ति सन्देश के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पद्धति अपनाई जाती है.

सरकारी तत्काल सन्देश प्रणाली आवश्यकता क्यों पड़ी?

पिछले दिनों भारतीय उपभोक्ताओं के मोबाइल फोनों पर Pegasus नामक स्पाईवेयर का आक्रमण हुआ था जिस कारण व्हाट्सऐप के साथ भारत का विवाद चला था. इसी संदर्भ में GIMs लाया गया है. इसका सर्वर देश के अन्दर ही है और इसकी सूचनाएँ सरकारी क्लाउड में जमा होंगी. इसलिए हम कह सकते हैं कि यह सन्देश प्रणाली भारतीयों के लिए सुरक्षित और निरापद है.

About the Author

Richa Kishore

ऋचा किशोर sansarlochan.IN की सह-संपादक हैं. ये आपके साथ भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान से सम्बंधित जानकारियाँ साझा करेंगी.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]