हम सब जानते हैं कि अर्थशास्त्र (Economics) पढ़ना और समझना बहुत ही टेढ़ी खीर है. Economics के basic concept हर किसी को जल्दी समझ नहीं आते. चूँकि मेरा विषय हमेशा से अर्थशास्त्र ही रहा है, चाहे स्कूल हो या कॉलेज या विश्वविद्यालय, तो इस विषय के साथ मैंने बहुत ही माथापच्ची की और और इसकी कड़ी-कड़ी शब्दावलियों (terminolody) से हमेशा भिड़ता रहा. तब जाकर इस लायक बन पाया कि आपको इसे सरल भाषा (easy language) में समझा सकूँ. मैंने ये सारे notes Hindi भाषा में बनाए हैं और UPSC या अन्य PCS परीक्षाओं के syllabus को ध्यान में रखकर बनाएं हैं, वह भी सरलतम भाषा में. अच्छा लगे तो मुझे बताना भूलियेगा मत 🤗.

अर्थशास्त्र से सबंधित नोट्स

Banking

Fiscal Policy and taxation

Finance

Budget

Economic Survey

Sectors of Economy

Economics Current Affairs for UPSC