कई दिनों से ब्लॉग के हिंदी माध्यम के छात्र अनुग्रह कर रहे थे कि आपका IAS या UPSC से सम्बंधित App होता तो कितना अच्छा होता. पर आप यह नहीं जानते कि मैं App और अन्य तकनीकी चीजों को लेकर मैं बड़ा वाला अनाड़ी हूँ. मैंने सोचा कि किसी app developer से बात करता हूँ. मैंने एक से बात की और उसे अपनी requirements बतायी. मेरा लम्बा चौड़ा भाषण सुनकर जब उसने Budget बताया तो मेरा सर चकरा गया. फिर मैंने सोचा मैं इतना तो afford नहीं कर सकता. फिर मैंने internet में ही free app developing software खोजा पर उससे भी कुछ ख़ास हासिल नहीं हो पाया.

मैं चाहता था कि आप Quiz खेलो, PDF easily डाउनलोड कर लो….पर मेरे इतने सारे requirements को पूरा करने के लिए app developers मुझे कंगाल करने पर तुले थे. फिर मैंने दिमाग लगाया कि एक सिविल सेवा परीक्षार्थी को चाहिए क्या? सबसे पहले तो एक सिविल सर्विसेज परीक्षा (IAS or UPSC) की तैयारी करने वाले को नित्य रूप से रेडियो सुनना बहुत जरुरी है. तो मैंने एक लिस्ट बनाया. लिस्ट कुछ इस तरह से बना –

✓ एक तो मेरा ब्लॉग उसमें पढ़ा जा सके.

✓ दूसरा डेली रेडियो सुना जा सके. (यह बहुत जरुरी और अनिवार्य habit है)

✓ PDF आदि download किया जा सके

✓ छात्र मेरा विडियो देख सकें

✓ PIB के updates आपको मिलते रहें.

✓ एक ऐसा प्लेटफार्म जहाँ से मैं आपको कुछ बोल सकूँ (audio)

✓ जहाँ आप मुझे एक क्लिक से ही email कर सकें.

पैसा कहाँ से आया?

इस app को अंततः मैंने किसी फिरंगी वेबसाइट से बनाया.  वे मुझसे $8 dollar हर महीने charge करेंगे. मैंने एक साल का प्लान खरीद लिया यानी 8×12 = 96 dollars (भारतीय रुपये में = 7105.29 रु.)

मैंने अपनी इच्छाओं की लिस्ट को अवश्य छोटा बना दिया पर जब app जो अंततः बन कर आया तो मुझे अच्छा लगा. मेरी 75% requirements पूरी हो रही थी.

जहाँ तक पैसे का सवाल है तो ख़ुशी की बात यह है कि इसमें अधिकांश पैसा आप लोगों का ही है. आपने जो हमारा Sansar DCA अप्रैल से जुलाई वाला Ebook ख़रीदा उसका मैंने दो काम किया –

  • आधे पैसे को मैंने Kerala Flood Relief में डोनेट कर दिया. (https://donation.cmdrf.kerala.gov.in/)
  • आधे पैसे मैंने इस App को खरीदने में लगा दिए.

kerala donate

 

आशा है कि आपको भी यह app अच्छा लगेगा और आपका पैसा सही जगह गया, इसकी भी आपको शायद ख़ुशी होगी. पर आप वादा करें कि आप रोज रेडियो सुनेंगे, उसमें होने वाली चर्चाओं सुन कर हमेशा updated रहें.

और हाँ IAS / UPSC App अच्छा लगे तो Google App Play Store जाकर उसको पाँच सितारा जरुर दें ताकि मुझे थोड़ा-बहुत उत्साह हो.

5.00

★★★★★
 

23 Comments on “Sansar Lochan App : UPSC Hindi Medium छात्रों को समर्पित”

  1. Sir hme upsc and bpsc ka tehari hindi medium se karna hai
    We are is not monyey and are the poor

  2. Hello Sansar Lochan Team …
    Please sir ye app apple play store par bhi kar dijiye us par nahi hai…

  3. Hii sir…. Thanku..

    N mujhko bs itna puchna tha aapse.. Apke jo DCA ke current affairs ke news jo hote h jo hum regular pdte h…. Or jo aap PDF me current affairs download section me provide krwate h… Wo sab same h kya???? According to DCA??

    1. हाँ, SANSAR DCA का E-book —- Sansar DCA जो हम दैनिक रूप से आपको उपलब्ध कराते हैं— का कॉपी-पेस्ट कंटेंट होता है. इसके अलावा आपको उस ई-बुक में कुछ और नहीं मिलता है. आप चाहें तो खुद से डेट-वाइज कॉपी-पेस्ट करके अपना PDF तैयार कर सकते हैं.

  4. Very good at all one thing which is very good that is radio and your support to all of us will be great I am very thankful to all your team and good luck for this app.

  5. Really thankyou sir.m kab se ek hindi medium k acche app ko dundh rhi thi so really thankyou.

  6. Mera paisa apne kerala donation aur app me kharch kiya…Thank u from heart.

    Mai aur friends ko bhi kahungi apka ebook kharidne jo acche cause ke lie jaaye.

    Aapka app kam budget me kamaal ka hai..Gave 5 starts to play store ..Thanks sir

  7. Hello all my friends agar koi ias/pcs ja koi b whatsapp group apke pass hai toh mujhe b add kar di jiye …7464976660

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.