नई एवं उभरती हुई रणनीतिक प्रौद्योगिकी (New & Emerging Strategic Technologies – NEST)

Richa KishoreScience TechLeave a Comment

New and Emerging Strategic Technologies (NEST)

भारत के विदेश विभाग ने नई एवं उभरती हुई रणनीतिक प्रौद्योगिकी (New and Emerging Strategic Technologies – NEST) के लिए एक नए डेस्क को स्थापित करने की घोषणा की है.

NEST क्या है?

  • विदेश मंत्रालय का यह डेस्क ऐसे सभी विषयों के लिए नाभिक कार्यालय के रूप में कार्य करेगा जो नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों से जुड़े हों.
  • यह डेस्क विदेशी सरकारों के साथ विचारों के आदान-प्रदान के साथ-साथ देश के मंत्रालयों एवं विभागों के बीच समन्वयन का काम भी देखेगा.
  • यह उभरती हुई प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी पर आधारित संसाधनों से सम्बंधित विदेश नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय कानूनी निहितार्थों का आकलन करने में सहायता पहुँचायेगा.
  • यह डेस्क संयुक्त राष्ट्र अथवा G20 जैसे उन बहु-पक्षीय मंचों में भारत के हितों की रक्षा करने के लिए होने वाली वार्ता से जुड़ा होगा जहाँ उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के उपयोग और उपलभ्यता को लेकर नियम गढ़े जाते हैं.
Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.