RBI (Reserve Bank of India) को कभी-कभी यह मूल्यांकन करना पड़ता है कि अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति कहाँ-कहाँ व्याप्त है? अर्थव्यवस्था में विस्तृत मुद्रा का जो स्टॉक है, वह कैसे और कहाँ circulate हो रहा है? इस मूल्यांकन के बाद ही RBI मुद्रा आपूर्ति (money supply) को घटाने-बढ़ाने पर पॉलिसी बनाती है जिससे उसे अर्थव्यवस्था को overall monitor करने में मदद मिलती है. Money Supply को देखकर ही RBI existing policy में change लाती है और money supply घटाती बढ़ाती है…Money Supply कैसे घटाती-बढ़ाती है, इसके लिए मैंने पहले भी आर्टिकल लिखा है, क्लिक करें.
इस टॉपिक पर आगे बात करने से पहले हमें मुद्रा आपूर्ति (money supply) के विषय में ठीक से जान लेना होगा. Money Supply अर्थव्यवस्था में प्रचलित (circulated) मुद्रा की मात्रा (amount of money) है. यहाँ पर मुद्रा का मतलब सिर्फ नोट और सिक्के से नहीं हुआ, इसमें बैंक में जमा किये गए Demand और Time Deposits, Post Office Deposits etc. शामिल हैं.
अर्थव्यवस्था में ये मुद्रा कहाँ-कहाँ व्याप्त हैं, इसके लिए RBI code words का प्रयोग करती है= M0, M1, M2, M3, M4 (Given in NCERT, XII समष्टि अर्थशास्त्र, Page 43)
M0= पैसा जो चलन में है + बैंकों का RBI के पास deposits + RBI के साथ अन्य जमा
M1= लोगों के पास करेंसी (नोट, सिक्का आदि) + जो पैसा बैंक में जमा है (Current या सेविंग अकाउंट में) + RBI के साथ अन्य जमा
M2= M1 + Post Office में जमायें (Only Demand Deposits)
M3= M1 + बैंकों के साथ समय जमायें (Time Deposits)
M4= M3 + Post Office में जमायें (time deposit+recurring deposit) पर National Savings Certificates को छोड़कर
1967-68 के पहले: सिर्फ “M” का प्रयोग होता था जहाँ “M”= लोगों के पास करेंसी (रुपया, सिक्का आदि) + बैंक में सावधि जमा (demand deposits) + अन्य जमा
or M=C+DD+OD जहाँ C=Currency, DD= Demand Deposit, OD=Other Deposits
1968-1977 तक: M3 स्वीकार किया गया.
1977 के बाद: M0, M1, M2, M3, M4 जो अभी तक चल रहा है.
मापक | टाइप | तरलता* |
---|---|---|
M1 | संकीर्ण मुद्रा | सबसे ज्यादा |
M2 | संकीर्ण मुद्रा | M1 से कम |
M3 | व्यापक मुद्रा | M2 से कम |
M4 | व्यापक मुद्रा | सबसे कम |
1. तरलता (Liquidity) बोले तो…कितनी आसानी से आप उसे कैश में कन्वर्ट करा सकते हो.
2. M1 आपके पॉकेट में रखी हुई मनी है, आपके अकाउंट में जमा की गयी मनी है…जिसे आप जब चाहे निकाल सकते हैं. इसलिए यह सबसे अधिक तरल है.
3. M3 को Aggregate Monetary Resources ( AMR ) भी कहते हैं. यह money supply के आकलन करने के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह सबसे अधिक व्यापक/विस्तृत है.
4. तरलता की दृष्टि से देखा जाए तो ये चारों descending order में है – m1>m2>m3>m4
5. जैसा हमने ऊपर पढ़ा कि M4 में post office time deposit उर्फ़ fixed deposit भी शामिल है. FD तुड़वाने में काफी समय लगता है इसलिए इसको सबसे कम तरल (lowest liquidity) माना गया है.
SSC परीक्षा में आये प्रश्न:–
१. निम्नलिखित में से मुद्रा पूर्ति में सर्वाधिक तरल माप है? (SSC 2001)
a) M1
b) M2
c) M3
d) M4
२. किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है? (SSC CPO SI 2007)
a) M1
b) M2
c) M3
d) M4
24 Comments on “M0 M1 M2 M3 M4 मुद्रा की पूर्ति (Money Supply) के मापक”
Hi! Please National income lesson about this topic
sir plz explain the limitation of dynamic system
Thank you sir, pls tell us about the F. D. I
plzzz sir, critisms of the concepts of supply of money
23 June 1998 me new Niyam Aaya tha M0 M1 M2 M3 OR L1 L2 L3 Uske bare mein bataen
M5 India me kyuu nahi chalta Bata sakte hai..?
sir thanks for your guidance ..
I want to know about GDP in simple language
GDP के बारे में आर्टिकल पहले से लिख चुका हूँ, कृपया गूगल में सर्च करें GDP in Hindi …मेरा साईट सबसे पहला आएगा और उसे ओपन करके पढ़ें.
Thanku sir
sir plz answer of what is GDP ..in simple language ..
GDP__________GROSS DOMESTIC PRODUCT …
Bahut aacha hi sachme
(1)a (2) c
1, Reserve bank presently provides estimates of the supply of money in terms of m1 concepts of money supply
2. M1 represents the highest degree of liquidity and m2 , m3, m4 follow it in descending order in terms of liquidity.
what is the M,M1,M2,M3,M4
sir what is law of returns …please reply
कर का तुलनात्मक सिद्धान्त और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
comparative cost of taxation and international trade in hindi bahot dhundhe par nai mil raha kya kare
1.(a). 2.(d)
Thanks sir
Thanks sir
sir ssc question ka kya answer hai
Sir please write article on keynsian theory of development
👉Please please sir
Sir pls define national income and its method.
International trade kya hota hai ?
Isme lenden ke liye kounsa mudra ka prayog hota hai ?
International mmudra kya hota ?
Please sir iske bare batane ka kripa kare