रेल मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने रेल बजट 2016-17 लोकसभा में 25 फरवरी को प्रस्तुत किया. इस बार बजट में यात्री और माल भाड़े (tariff) में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. इस रेल बजट (rail budget) की एक विशेषता (highlight) है कि इसमें तीन नए सुपरफास्ट ट्रेनों (super-fast trains) के साथ-साथ उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम तथा पूर्वी तट के लिए फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की गयी है जो 2019 तक पूरा किया जायेगा. आइये संक्षेप में इस बजट के मुख्य बिन्दुओं (important points/highlights) की चर्चा करते हैं.
रेल बजट (Rail Budget) 2016-17 Highlights in Hindi
- ई-टिकट प्रणाली की क्षमता को बढ़ाकर 2,000 टिकट/per minute से 7200/per minute कर दिया गया है.
- 139 डायल कर के टेलीफोन लाइन के माध्यम से टिकट रद्द करने की सुविधा दी जायेगी.
- निःशक्त जनों के लिए विशेष टॉयलेट बनाए जायेंगे.
- माताओं के लिए सफर के दौरान baby food और baby board, गर्म दूध उपलब्ध कराये जायेंगे.
- खाने-पीने में दिलचस्पी लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेनों में आपको पसंद का स्थानीय खाना खिलाया जायेगा. यदि आप गुजरात से हैं तो आपको ढोकला मिलेगा और पंजाब से हैं तो सरसों के साग का भी आनंद ले सकते हैं.
- अब हमारे tickets में Bar Code का प्रयोग होगा.
- पूर्वोत्तर भारत, खासकर मिजोरम और मणिपुर को जल्द ही ब्रॉडगेज के माध्यम से जोड़ा जाएगा
- डिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस में दुनिया का पहला biovacuum toilet प्रयोग में लाया जा रहा है.
- चेन्नई में देश का पहला रेल ऑटो हब (first rail auto hub of India) बनाया जाएगा.
- अजमेर, मथुरा, बिहार शरीफ, वाराणसी, हरिद्वार, तिरुपति, द्वारका, गया और चेनगनूर stations का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
- मुंबई में प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा.
- अगले दो वर्षों में 400 से अधिक स्टेशनों पर वाईफाई की सेवाएँ शुरू की जाएँगी.
- बुकिंग के समय आपको बीमा की सुविधा का विकल्प दिया जाएगा.
- कुलियाें को नई ड्रेस मिलेगी
- मुंबई-अहमदाबाद रूट पर bullet train का प्रावधान है और उस पर काम भी जल्द ही शुरू किया जायेगा
- तत्काल बुकिंग के समय बहुधा बेईमानी होती है इसीलिए सरकार ने tatkal booking के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनायी है.
- हमसफर एक्सप्रेस के सभी डिब्बे Third AC के होंगे.
- तेजस् ट्रेन (Tejas Train) की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
- आम आदमियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस नामक सुपरफास्ट ट्रेन आबादी वाले मार्गों पर चलेगी.
- उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम तथा पूर्वी तट के लिए फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की गयी है जो 2019 तक पूरा किया जायेगा.
- Retiring room प्रति घंटे के हिसाब से बुक किए जा सकेंगे
- कुली को अब कुली नहीं, सहायक के नाम से पुकारा जाएगा
- Pilgrimage के लिए Astha circuit trains चलेंगी…(18 Holy places)
- टिकटों की समस्या से निपटने के लिए मोबाइल एप (mobile app) की सुविधा दी जाएगी.
- यदि आपको अपना कोच गन्दा लग रहा है तो आप फट से एसएमएस कर के सफाई की माँग कर सकते हैं.
- संगीत को चाहने वाले मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम का आनंद ले सकते हैं.
- तीर्थ स्थानों के stations को साफ़-सुथरा किया जायेगा.
भारतीय रेलवे के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
[jetpack_subscription_form]
[alert-warning]English Summary of the articleHere we looked upon some salient features of Indian Railway Budget 2016-17. We noticed that there has been no change in passenger and goods tariffs. Emphasis has been given on increasing facilities to the passengers. Three new super fast trains have been introduced. A freight corridors are to be created in the the East-West, North-West and East coast regions. To read Rail Budget 2016-17 in English, Click here
[/alert-warning]