uday_govt_scheme

इस सेक्शन में हम Government schemes/Sarkari yojana के विषय में चर्चा करेंगे. ये सारे आर्टिकल्स PDF में हैं. मैंने प्रयास किया है कि आप इन schemes/योजनाओं को month-wise डाउनलोड कर सकें. लिंक क्लिक कर के आप PDF को direct download कर सकते हैं. योजनाएँ जो इस archive के अंतर्गत दी गयीं हैं, वे Central Government और स्टेट Government schemes से ही सबंधित हैं. योजनाओं पर काफी सवाल UPSC, SSC, Banking, CDS, RRB आदि परीक्षाओं में पूछा जाता है. इसलिए मैंने इनके बारे संक्षेप में point-wise features को point-out किया है. जिससे आपको ये सारे contents बोरिंग नहीं लगे. सिविल सेवा परीक्षा में भारत सरकार द्वारा पिछले साल (last one year) जारी की गयीं schemes के बारे में पूछा जाता है.  जबकि SSC या IBPS, SBI आदि परीक्षाओं में समसामयिक योजनाओं की ओर अधिक झुकाव होता है. Hindi medium students के लिए इन्टरनेट पर sarkari yojana  के विषय में कम ही जानकारी मिलती हैं इसलिए मेरा प्रयास यही है कि हिंदी माध्यम छात्रों को इधर-उधर योजनाओं के बारे में ढूँढने की जरुरत नहीं पड़े.

Important Posts about Yojana