DARPAN Scheme in Hindi – पोस्ट ऑफिस का Digitization

RuchiraGovt. Schemes (Hindi)

150 से अधिक वर्षों से डाक विभाग (DoP) देश के संचार की रीढ़ की हड्डी बना हुआ है और सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आज बहुत तेजी के साथ हर क्षेत्र में नई-नई technology का उपयोग हो रहा है. Post office भी इससे परे नहीं है. देश में  फिलहाल 1,55,000 से अधिक डाकघर हैं और इनमें से 90% डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं. इन डाकघरों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है – दर्पण/DARPAN (Digital Advancement of Rural Post Office for a New India) ने. चलिए जानते हैं Darpan Scheme के details.

darpan_logo

DARPAN से जुड़े तथ्य

  1. दर्पण के तहत ग्रामीण डाकघरों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करते हुए hi-tech बनाया जा रहा है.
  2. फिंगरप्रिंट स्कैनर और micro-atm जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.
  3. इतना ही नहीं, डाकघरों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी नई संचार तकनीक से परिचय कराया जा रहा है.
  4. दर्पण ने देश के कई राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों को आधुनिक उपकरण मुहैया कराए हैं और उन डाकघरों के कर्मचारियों को training दी.
  5. दर्पण के तहत देश के ग्रामीण डाकघरों को core banking के अंतर्गत लाया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को बैंक जाने के लिए शहरों का चक्कर काटना नहीं पड़े.
  6. Core Banking की सुविधा मिलने से ग्रामीण लोग बड़ी आसानी से अपने क्षेत्र के डाकघरों से banking का फायदा उठा सकेंगे.

आने वाले कुछ वर्षों में देश के ग्रामीण डाकघरों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी और विकास के दर्पण में Digital Bharat की सुनहरी तस्वीर दिखने लगेगी .

Click here to see all >>Govt Schemes in Hindi

Read them too :
[related_posts_by_tax]