केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा 21-October-2016 को छोटे शहरों में रहने वाले नागरिकों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू के द्वारा बहुप्रतीक्षित क्षेत्रीय संपर्क योजना “UDAN (Ude Desh ka Aam Naagrik)” का शुभारम्भ किया गया. UDAN क्षेत्रीय विमानन बाजार को विकसित करने के लिए एक नवोन्मेषी योजना (innovative scheme) है। यह योजना बाजार तंत्र पर आधारित है जिसके अंतर्गत वायुयान सेवादाताओं के द्वारा सीटों के लिए सब्सिडी हेतु बोली लगाई जाएगी। यह योजना इस प्रकार की अभी तक की पहली योजना है जो आर्थिक रूप से आम नागरिकों के लिए व्यवहार्य और लाभदायक है. इससे विश्व स्तर पर क्षेत्रीय मार्गों पर सस्ती उड़ानें भरी जा सकेंगी. इस अवसर पर श्री राजू ने आशा व्यक्त की कि इस योजना के तहत पहली उड़ान अगले साल जनवरी तक चालू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को हितधारकों के परामर्श के बाद ही तैयार किया गया है और इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी बोली लगाने वालों का समर्थन सरकार को प्राप्त है.
उड़ान स्कीम के लाभ (Benefits of UDAN Scheme)
1. इस योजना के द्वारा नागरिकों को वायुयात्रा की कनेक्टिविटी मिलेगी
2. यह सभी हितधारकों के लिए एक स्पर्द्धा की स्थिति प्रदान करेगा
3. रोजगार के अवसर प्रदान करेगा
4. क्षेत्रीय हवाई संपर्क और बाजार का विस्तार करने में केंद्र सक्षम होगा
5. राज्य सरकार को दूरदराज के क्षेत्रों के विकास, व्यापार और वाणिज्य के विस्तार और पर्यटन की वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा.
चुने गए एयरलाइन ऑपरेटरों को सामान्य जहाज़ों में न्यूनतम 9 और अधिकतम 40 उड़ान सीटें रियायती दरों पर देनी होंगी तथा हेलीकाप्टरों में न्यूनतम 5 और अधिकतम 13 सीटों का प्रावधान करना होगा. सामान्य जहाज़ों और हेलिकोप्टरों में क्रमशः लगभग एक घंटे और आधे घंटे की यात्रा के लिए आरक्षित सीटों का अधिकतम किराया 2, 500 रु. तय किया गया है.
Click for all Govt Schemes: सरकारी योजनाएँ
10 Comments on “UDAN – उड़े देश का आम नागरिक स्कीम in Hindi”
Thnku
Thank….q sar
Sir.. Ji.. Plz.. In sb sarkari yojnao ki hindi pdf available krwaona ..plz.. Sir ji
ब्लॉग के हर आर्टिकल के टाइटल के नीचे प्रिंट का आप्शन रहता है. उसे प्रेस करके आप आर्टिकल को PDF में सेव कर सकते हो.
Thanks u very much sir ji
Tanku g
thank you
Thankyou
New update
THANKYOU MAM ….