पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना (Pattiseema Lift Irrigation Project)
- पट्टीसीमा पोलावरम , आन्ध्र प्रदेश के एक गाँव का नाम है.
- 24 मार्च, 2016 को इसी जगह पर आंध्र प्रदेश सरकार ने देश की पहली लिफ्ट सिंचाई परियोजना (first river linking project in India) की शुरुआत की.
- नदी जोड़ो परियोजना के तहत गोदावरी-कृष्णा नदियों को इस प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा गया है.
- एक साल में इस परियोजना को अंजाम दे दिया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
- कृष्णा डेल्टा में वर्षों से जल-स्तर गिरता ही जा रहा था. गोदावरी नदी के मिल जाने से अब सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर आवास योजना (Dr. Bheemrao Ambedkar Awas Yojna)
- झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भीमराव के 125वीं जयंती पर इस योजना को लॉन्च किया.
- यह विधवा महिलाओं (widowed women) के लिए बनी योजना है.
- इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 11,000 घर इन महिलाओं को दिए जायेंगे.
- इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को 70 से 75 हज़ार रुपये पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए प्रदान किये जायेंगे. ये राशि 3 किश्तों में उनके बैंक के खातों में डाली जायेंगी.
- विधवाओं को पेंशन की भी सुविधा मिलेगी.
स्टैंड-अप इंडिया (Stand-up India)
- 5 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने Noida में Stand-up India की नींव रखी.
- इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं में उद्द्यमशीलता को बढ़ाने के लिए 10 लाख से 100 लाख तक लोन उन्हें मुहैया कराया जाएगा.
- मोदी जी ने बताया कि MUDRA स्कीम और Stand-up India में अंतर है.
- यह स्कीम दलितों और आदिवासियों के जीवन को बदल कर रख देगी.
PMIS (Project Management and Information System)
- यह रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक e-enabled/web-enabled application है.
- इसके द्वारा सारे Railway Projects पर नजर रखी जाएगी.
- रेलवे भवन में एक function आयोजित किया गया जिसमें रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 3 मई को इस एप-सिस्टम को लॉन्च किया.
- भारतीय रेलवे के नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए फिलहाल रेलवे मंत्रालय देश में 600 से अधिक projects चला रही है.
- रेलवे के इतने बड़े प्रोजेक्ट को मैनेज करने के लिए PMIS को बनाया गया है.
- यह web-enabled एप्लीकेशन है जिसमें Drone Recording and CCTV coverage की भी सुविधा होगी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का विस्तार (Expansion of Beti Bachao, Beti Padhao Program)
- महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 11 राज्यों/केन्द्र्शासित प्रदेशों के कम लिंग अनुपात वाले 61 जिलों में “Beti Bachao, Beti Padhao” कार्यक्रम (BBBP) की शुरुआत किया.
- इस शुभ अवसर पर मेनका गाँधी ने एक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया, जिसका नाम– “Beti Bachao, Beti Padhao- A journey so far” था.
पिछले महीनों में शुरू की गयीं योजनाओं के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
4 Comments on “May 2016 में शुरू की गयीं Schemes- भारत सरकार”
plz sir aug sep ki yajna bhi bta do
sir plz provide July-August govt. schemes in Hindi Pdf.
email id : [email protected] dot com
hello sir,
verbal & non verbal reasoning r.s agrawal ki book hindi may chaiye. sir koi link btaiye jis se may online yeh book download kr saku. upsc ke c- sat ke liye bhi bt hindi may sir book download krna hai..plzz jaldi rlp krna
इन किताबों का डाउनलोड लिंक आपको कहीं नहीं मिलेगा. आपको बाज़ार से या ऑनलाइन खरीदनी पड़ेगी.