[ANSWERKEY] CSAT UPSC 2016 International, Person in News, Defence Hindi

Sansar LochanAnswer Keys, Defence, International Affairs, Person in News

csat_answerkey2016

[ANALYSIS 1] Total Questions Asked in CSAT 2016

[International (अंतर्राष्ट्रीय), Person in News, Defence]
 2015 और 2016

answerkey_csat2016

[stextbox id=”black”]International/Relations/Organisations[/stextbox]

Q. “रसायनिक आयुध निषेध संगठन [Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons (OPCW)] ” के सन्दर्भ में निन्मलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह यूरोपीय संघ का एक संगठन है जिसका NATO तथा WHO से कार्यकारी सम्बन्ध है.
  2. यह नए शस्त्रों के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए रासायनिक उद्योग का अनुवीक्षण (monitors chemical industry) करता है.
  3. यह राज्यों (पार्टियों) को रासायनिक आयुध के खतरे (chemical weapons threats) के विरुद्ध सहायता एवं संरक्षण प्रदान करता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3

Ans B

Explanation: CWC (Chemical Weapons Convention ) की  कार्यान्वन संस्था Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons (OPCW) है. संयुक्त राष्ट्र समOPCW_logoर्थक रासायनिक हथियार निगरानी संस्था ‘आर्गेनाइजेशन फॉर प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स’ (ओपीसीडब्ल्यू) को  रासायनिक हथियार समाप्ति के लिए उसके व्यापक प्रयासों के लिए वर्ष 2013 के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार भी मिला था.

 

Reference: CWC  (Chemical Weapons Convention) हाल के अखबारों में सुर्खियाँ बटोर रहा था इसलिए UPSC ने इसे छाप डाला. April 2016 तक 192 देशों ने CWC के terms and conditions के साथ चलने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. इसराइल ने CWC समझौते पर हस्ताक्षर तो कर दिया है पर स्वीकृति नहीं दी है. एनी UN member states —> Egypt, North Korea और  South Sudan देशों ने न  तो treaty पर हस्ताक्षर किया है और न स्वीकृति दी है.

 

Q. भारत-अफ्रीका शिखर सम्मलेन (इंडिया-अफ्रीका समिट/India-Africa Summit) 

  1. जो 2015 में हुआ, तीसरा सम्मलेन था.
  2. की शुरुआत वास्तव में 1951 में जवाहरलाल नेहरु द्वारा की गई थी.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Ans A

Explanation: पहला भारत-अफ्रीका शिखर सम्मलेन 2008 में दिल्ली में हुआ था जिस समय जवाहर बाबू जिन्दा नहीं थे. इसलिए दूसरा स्टेटमेंट “भूतिया (ghost) स्टेटमेंट” है. दूसरा सम्मलेन Addis Ababa, Ethiopia में हुआ था जिसमें 15 अफ्रीकन देश शरीक हुए थे. तीसरा सम्मलेन (Statement 1) मोदी जी के कार्यकाल में 2015 में हुआ था जो 26 से 30 October तक चला था. इसमें 41 अफ्रीकन देश शामिल हुए.

Reference: https://en.wikipedia.org/wiki/India%E2%80%93Africa_Forum_Summit

 

Q. “ट्रांस-पैसफिक पार्टनरशिप [Trans-Pacific Partnership]” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महासागर तटीय (Pacific Rim countries ) सभी देशों के मध्य एक समझौता है.
  2. यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Ans D

Explanation:  February 4, 2016 को 12 देशों ने Trans-Pacific Partnership trade deal पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता अब तक का सबसे बड़ा बहुर्देशीय व्यापार समझौता है जिसमें  Australia, Brunei, Canada, Chile, Japan, Malaysia, Mexico, New Zealand, Peru, Singapore, the United States और  Vietnam शामिल हैं.  Pacific Rim देशों में 50 से अधिक देश आते  हैं (See the list of countries).

 

Q. “Doctors Without Borders (Medicines Sans Frontiers)”, जो प्रायः समाचारों में आया है/हैं?

a) विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक प्रभाग (a division of World Health Organization)

b) एक गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठन 

c) यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित एक अन्तःसरकारी एजेंसी

d) संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी

Ans B

Explanation:

Doctors Without Borders (Medicines Sans Frontiers) 44 साल से कार्यरत एक NGO का नाम है जो Geneva, Switzerland में है. अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता के लिए बने इस NGO को 1999 में Nobel Peace Prize भी मिला था. युद्धग्रस्त क्षेत्रों और विकासशील देशों जो स्थानिक बीमारियों से सामना कर रहे हैं, उन देशों को यह गैर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन मदद करता है.

Reference: सीरिया में छिड़े सिविल वार के कारण Doctors Without Borders अक्सर समाचारों में आता था.

 

Q. निम्नलिखित में से कौन “खाड़ी सहयोग परिषद् (गल्फ कोऑपरेशन काउन्सिल/Gulf Cooperation Council)” का सदस्य नहीं है?

a) ईरान 

b) सऊदी अरब

c) ओमान

d) कुवैत

Ans A

Explanation: Bahrain, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia और United Arab Emirates इसके सदस्य हैं.

Reference: https://en.wikipedia.org/wiki/Gulf_Cooperation_Council

 

Q. कभी-कभी समाचारों में आने वाला “बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative)” किसके मामलों के सन्दर्भ में आता है?

a)  अफ्रीकी संघ

b) ब्राजील

c) यूरोपीय संघ

d) चीन 

Ans D

Explanation: “The Silk Road Economic Belt (रेशम मार्ग आर्थिक कटिबंध) उर्फ़ The Belt and Road (संक्षेप में; B&R) उर्फ़  One Belt, One Road (संक्षेप में, OBOR) उर्फ़ the Belt and Road Initiative….  चाइना के राष्ट्रपति Xi Jinping द्वारा  प्रस्तावित एक विकास-रणनीति तथा संरचना है. इस योजना में संपर्क सुविधा और विभिन्न देशों के साथ आपसी सहयोग, विशेषकर चीन के साथ सहयोग पर बल दिया गया है.

Reference: https://en.wikipedia.org/wiki/One_Belt,_One_Road

अक्सर Belt and Road Initiative के बारे में अखबारों में छपता रहता है. February 2, 2016 को द हिन्दू में छपा यह ई-पेपर पढ़ें.

belt-and-road-900

 [stextbox id=”custom” image=”https://lh3.googleusercontent.com/Wf5O2KlSLbUBkO91BscpFVW0LEUq4jtSQoZWhFC0_4WIVz94-0CjWRlvuUgdlkzNSw=w120″]Defence[/stextbox]

Q. “INS अस्त्र्धारिणी” का, जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ था, निन्मलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम वर्णन है?

a) उभयचर युद्धपोत

b) नाभकीय शक्ति-चालित पनडुब्बी

c) टॉरपीडो प्रमोचन और पुनर्प्राप्ति जलयान (Torpedo launch and recovery vessel)

d) नाभकीय शक्ति-चालित विमान-वाहक

Ans C

Explanation: 6 अक्टूबर 2015 को विशाखापत्तनम के नौसेना बेस में  एक भव्य समारोह आयोजित हुआ था.  फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पूर्वी नौसेना कमान के वाइस एडमिरल सतीश सोनी द्वारा, स्वदेश में निर्मित टारपीडो लॉन्च और रिकवरी पोत ‘आईएनएस अस्‍त्रधारिणी’ नियुक्त किया गया था। यह उच्च समुद्र हालातों में काम कर सकता है और इसमें तैनाती और परीक्षणों के दौरान टोरपीडो के विभिन्न प्रकार के उबरने के लिए टारपीडो लांचर के साथ एक बड़ा डेक क्षेत्र है.

Reference: http://www.thehindu.com/news/national/ins-astradharani-commissioned/article7730364.ece

 

[stextbox id=”alert” image=”http://a3.mzstatic.com/us/r30/Purple/v4/ab/aa/43/abaa43c9-7b23-f786-31dd-f796da58e5b1/icon175x175.png”] Person in News[/stextbox]

Q. हाल ही में बना “The man who new infinity” शीर्षक वाला चलचित्र किसके जीवनचरित पर आधारित है?

a) एस. रामानुज 

b) एस. चंद्रशेखर

c) एस. एन. बोस

d) सी.वी. रमन

Explanation: देव पटेल नामक एक ब्रिटिश एक्टर हैं. उन्होंने पिछले साल रामानुज के जीवनचरित पर आधारित एक चलचित्र “The man who new infinity” में रामानुज का किरदार निभाया है.  यह चलचित्र 2015 में रिलीज़ हुई थी जो Robert Kanigel के नॉवल  (“The man who new infinity”) पर आधारित है.

Reference: https://en.wikipedia.org/wiki/The_Man_Who_Knew_Infinity_(film)

My personal comment after seeing the answerkey of CSAT Paper1 (International, Person in News, Defence):–>>

सारे सवाल आसान हैं और करंट अफेयर्स से ही सम्बंधित हैं. यदि आप The Hindu अखबार पर नजर दौड़ाते रहेंगे तो ये सारे सवाल आसानी से हल हो पायेंगे. वैसे UPSC की यही खासियत है कि ये करंट अफेयर्स के न्यूज़ को तो लेती है पर उसके इतने डिटेल में चली जाती है कि कुछ समझ नहीं आता कि आपने इस टॉपिक को पढ़ा भी है या नहीं! इसलिए जब भी न्यूज़ को पढ़ें तो उस टॉपिक के बारे out of box सोच रखें. जैसे India-Africa Summit का ही उदाहरण ले लें. आप जानते हैं कि India-Afirica Summit पर सवाल आ सकते हैं पर आपको यह पता ही नहीं की 1st India-Africa Summit कब और कहाँ हुआ था!!! इसलिए हर टॉपिक को touch करने के साथ-साथ हमें उसके डिटेल में भी जाना पड़ेगा.

[stextbox id=”warning”]Other Answerkeys[/stextbox]

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]