जब भारतीय संविधान सभा (Constituent Assembly) ने संविधान को बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की तो संविधान निर्माताओं ने सोचा कि जिन देशों में संविधान पहले से लिखे जा चुके हैं, क्यों न उन संविधानों के उपबंधों (appropriate provisions) का प्रयोग भारतीय संविधान के लिए किया जाए? फिर क्या था? संविधान निर्माताओं ने अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों के संविधानों का गहन अध्ययन करना शुरू किया. भारतीय परिस्थियों के अनुकूल जो भी प्रावधान उन्हें उपयुक्त लगे, उन्हें भारतीय संविधान में शामिल कर लिया. कुछ राष्ट्रवादियों का कहना था कि इस तरह का copy and paste संविधान हमारे गुलामी की प्रवृत्ति को दर्शाता है. यह आरोप कमजोर है या इसमें कुछ बात है, यह आप खुद तय करें क्योंकि मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहती.
आपको जानना जरुरी है कि भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव 1935 के भारत शासन अधिनियम (Govt. of India Act, 1935) का है क्योंकि इसी अधिनियम से भारतीय संविधान के लगभग 200 प्रावधान लिए गए हैं. चलिए जानते हैं कि किस देश के संविधान से भारतीय संविधान में क्या-क्या लिया गया है. भारतीय संविधान के स्रोत (Sources of Indian Constitution) ->
भारतीय शासन अधिनियम, 1935
- संघीय व्यवस्था (Federal System)
- राज्यपाल का कार्यालय (Governor’s Office)
- न्यापालिका का ढाँचा (Structure of the Judiciary)
- आपातकालीन उपबंध (Emergency Provisions)
- लोक सेवा आयोग (Public Service Commission)
- शक्तियों के वितरण की तीन सूचियाँ (Three lists of distribution of powers)
ब्रिटेन का संविधान (British Constitution)
- संसदीय व्यवस्था (Parliamentary System)
- मंत्रिमंडल प्रणाली (Cabinet System)
- विधायी प्रक्रिया (Legislative Process)
- राज्याध्यक्ष का प्रतीकात्मक या नाममात्र का महत्त्व (Symbolic or nominal importance of the Head of State)
- एकल नागरिकता (Single Citizenship)
- परमाधिकार रिटें (Prerogative Writs)
- द्विसदनवाद (Bicameralism)
- संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privileges)
अमेरिका का संविधान (American Constitution)
- मूल अधिकार (Fundamental Rights)
- न्यापालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary)
- न्यायिक पुनरीक्षण या पुनर्विलोकन का सिद्धांत (The Principle of Judicial Review)
- सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पद से हटाया जाना और राष्ट्रपति पर महाभियोग (Removal of the Judges of Supreme Court and High Courts and Impeachment of the President)
- उपराष्ट्रपति का पद (The Post of Vice-President)
आयरलैंड का संविधान (Ireland’s Constitution)
- राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन (Nominations of members of the Council of States)
- राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत (Directive Principles of State Policy)
- राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति (Method of President’s election)
कनाडा का संविधान (Canada’s Constitution)
- केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment of state’s governors by the Centre)
- सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था (Federal system with a powerful Centre)
- उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय-निर्णयन (Advisory jurisdiction of the Supreme Court)
- अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना (Vesting of Residuary powers in the Centre)
फ्रांस का संविधान (French Constitution)
- गणतंत्रात्मक ढाँचा (Republic Structure)
- स्वतंत्रता समता और बंधुता के आदर्श (Ideals of Liberty, Equality and Fraternity)
ऑस्ट्रेलिया का संविधान (Australia’s Constitution)
- समवर्ती सूची (Concurrent List)
- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint sitting of both houses of Parliament)
- व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता (Freedom of trade commerce and intercourse)
जर्मनी का संविधान (Germany’s Constitution)
- आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन (Suspension of Fundamental Rights during emergency)
दक्षिणी अफ्रीका का संविधान (South Africa’s Constitution)
- राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन (Election of the members of Rajya Sabha)
- संविधान में संशोधन की प्रक्रिया (Procedure of Amendment in the Constitution)
सोवियत संघ का संविधान (USSR’s Constitution)
- प्रस्तावना में सामजिक, आर्थिक और राजनीति न्याय का आदर्श (Ideal of Social, Economic and Political justice in Preamble)
- मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)
जापान का संविधान (Japan’s Constitution)
- विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया (Procedure established by law)
यह Quiz जरुर खेलें — >> World’s Constitution Quiz
20 Comments on “भारतीय संविधान के स्रोत – Sources of Indian Constitution”
thanks for DCA in easy language,, your Due to DCA ki we would have been helped a lot, the whole problem and tension of our current is over, so we have no words to thank you, the only way to thank you h that we are also sincerely Hard work Do it and praise you after being successful, it will be our thanks in the right words,
Thanks mam …… This is very useful to us…..great work
भारतीय संविधान के लगभग 250 प्रावधान लिए गए हैं.
USSR SE FUNDAMENTAL RIGHT NHI DUTIES H PLZ CORRECT
Duties hi likha hai
Sir thoda jyada khull ker btana please
Madam, Mool Kartavya ka arth Fundamental DUTIES hua shayad
Sir gk ki kon si book acchi rahegi pls reply me
Hmm good
राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन आयरलैंड से लिये गए है
राज्यपाल का पद भारतीय शासन अधिनियम, 1935 से
लीया है या कनाडा का संविधान से
Please reply earliar as correct answer
yes
Thanks
Hii you 👉👉👤👉👉are right✔✔✔
Mujhe savidhan ke bare me baht achha 👍👍👍
Simplest word use to Constitution easy to learn that’s a great. Please gives more and more notes about economy
Mam uttarakhand pcs ki jaankari dijiye post me
शुक्रिया मैंम । आप अपनी अगली पोस्ट में उत्तराखंड pcs की जानकारी देना mam
sir ncert books ka notes kaise banaye plz btaiye
Thanks mam…this is very useful to us…great work