आज हम बिहार सामान्य अध्ययन सामग्री (General Knowledge Study Material) आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. आशा है कि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आएगा. यदि पसंद आये तो जरुर बताएँ ताकि हम इस तरह के Question and Answer सीरीज BPSC के लिए और भी ला सकें. यदि आपने हमारे पुराने Test series को सॉल्व नहीं किया है, तो इस लिंक पर जा कर जरुर सॉल्व कर लें > BPSC Study Material
वैसे तो हमारा भरपूर प्रयास रहा है कि तथ्यों में त्रुटि नहीं हो, पर यदि गलती हो तो हमें जरुर सूचित करें.
Important Info
यदि हमारा प्रयास अच्छा लगे तो जरुर अपने बिहारी दोस्तों के साथ हमारे इस मटेरियल को फेसबुक और व्हाट्सऐप में शेयर करें.BIHAR – BPSC – Polity TEST 50 Questions Part 14
- भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी – भारत सरकार के अधिनियम, 1935 के अधीन
- लोकसभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है – प्रधानमन्त्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
- सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरुरत पड़ती है – स्थानीय जनता की
- राज्य सभा के चेयरमैन होते हैं – भारत के उपराष्ट्रपति
- प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में “राष्ट्रपति शासन” लागू किया जाता है – राज्यपाल
- पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया – राजस्थान
- पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है – ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण
- पंचायती राज्य को किसके अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया – भारतीय संविधान के 73वें संशोधन
- भारत में संघीय वित्त (Federal finance) सम्बन्ध रखता है – राज्यों और केंद्र के बीच वित्त से
- भूमि सुधार किस सूची के अंतर्गत आता है – राज्य सूची
- लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय से मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है? – भारत के राष्ट्रपति (अनुच्छेद 331)
- भारत के कार्यपालिका अध्यक्ष कौन हैं? – राष्ट्रपति
- भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है – एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा
- भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है? – विधान परिषद्
- किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ? – 73वाँ संशोधन
- भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं? – अनुच्छेद 12 से 35 तक
- 42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है – मौलिक कर्तव्य
- भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है? – एटार्नी जनरल [अनुच्छेद 76(2)]
- संघीय लोक सेवा आयोग की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
- उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्तियां किसके पास हैं? – संसद
- भारत में इसमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है? – न्यायिक पुनर्वीक्षण
- भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है – भारत में पंचायती राज लोगों के सामुदायिक विकास, लोगों की हिस्सेदारी तथा शक्तियों के विकेंद्रीकरण का प्रतिनिधित्व करता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में राज्यों को पंचायत के गठन के लिए निर्देश दिया गया है.
- भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है? – चुनाव आयोग
- लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है – 25 वर्ष
- भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद/राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गये नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है? – अनुच्छेद 245
- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है? – विधायिका
- राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ क्या है? – संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद के समय को शून्यकाल कहा जाता है. यह 12 बजे शुरू होता है और एक बजे दिन तक चलता है. शून्यकाल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा सञ्चालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है. इस काल के दौरान सदस्य अविलंबनीय महत्त्व के मामलों को उठाते हैं तथा उस पर तुरंत कार्यवाही चाहते हैं.
- 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार-आदेशों को किस नाम से जाना जाता है? – मौलिक कर्तव्य
- राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/प्रमुख कौन हैं? – राज्यपाल (अनु. 154)
- कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परमर्श देता है? – एडवोकेट जनरल
- भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है? – राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
- पंचायती राज की 3 स्तरीय प्रणाली में आते हैं – ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद्
- संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बंधित है – पंचायती राज प्रणाली से
- भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है – 1992 से 2002
- भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केंद्र राज्य राजकोषीय संबंधों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है – वित्त आयोग (अनुच्छेद 280)
- वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है? – भारत के राष्ट्रपति
- वह कौन-सी सभा है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? – राज्यसभा
- लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार इन्हें भी है – भारत के महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक, महान्यायवादी, महान्यायभिकर्ता
- किस संशोधन में “समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता” और “राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता” शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गये थे? – 42वाँ संशोधन
- संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे दी गई है? – संसद को
- भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है? – संसद के द्वारा (राष्ट्रपति पर संसद संविधान का उल्लंघन करने पर महाभियोग चलाकर उस पद से हटाया जा सकता है)
- जिस समिति की सिफारिश पर भारत के पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था? – बलवंत राय मेहता
- लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है. यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् रहेगा? – 2026
- भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और अन्य किस राज्य में आरम्भ की गई थी? – आंध्र प्रदेश
- राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं? – 12
- पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? – राज्य सरकार
- भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बंधित है? – अनुच्छेद 19
- किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था? – 42वें
- एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है वह कौन-सी प्रक्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है? – जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है.
- एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है – राष्ट्रपति
Tags : Bihar General Knowledge Test – GK Mock Test Part 14. बिहार सामान्य ज्ञान. Polity राजनीति शास्त्र material in Hindi Bihar online test series free for BPSC
इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions
We are also in telegram >> Telgram
7 Comments on “BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 14”
Nice sir..good question for exam vview
Than you sir 🌹
My name is Mohammad Amirudin and I liked the question today, out of which I gave seven answers
Sir please provide mock test in Hindi
Lakh aspirant waiting for this
Bpsc ke taiyare ke liye question bheje.we are very hopeful
Thank you sir…. Subject wise question provide krane k liye….
Hello,
very helpful for me thanks for providing the question to us always helpful content on your website keep up the good work