यूनिफोर्म सिविल कोड समाचार में क्यों है? Why is Uniform Civil Code in news?
केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से “समान नागरिक संहिता’ (Uniform Civil Code) से जुड़ी जनहित याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है। कानून मंत्रालय ने कहा है कि, विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के नागरिक, संपत्ति और विवाह संबंधी अलग-अलग कानूनों का पालन करते हैं जो “देश की एकता का अपमान” है, और कानून होना या न होना एक नीतिगत निर्णय है और न्यायपालिका कार्यपालिका को कोई निर्देश नहीं दे सकती है।
समान नागरिक संहिता
समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर्सनल लॉ के सम्बन्ध में धार्मिक भेद-भावों का अंत करता है तथा सभी नागरिकों के लिए एक कानून की वकालत करता है। संविधान के भाग-4 (नीति निदेशक तत्व) अनुच्छेद 44 में निर्देशित है कि राज्य, भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिये एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सभी धर्मों के लिए अलग-अलग नियम हैं। विवाह, संपत्ति और गोद लेने आदि में विभिन्न धर्म के लोग अपने पर्सनल लॉ का पालन करते हैं। मुस्लिम, ईसाई और पारसी समुदाय का अपना-अपना पर्सनल लॉ है। हिंदू सिविल लॉ के तहत हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध आते हैं।
समान नागरिक संहिता को लागू करने की आवश्यकता क्यों?
- समान नागरिक सहिंता के न लागू होने से समता के मूल अधिकार का उल्लंघन होता है।
- कानूनों की एकरूपता से देश में राष्ट्रवादी भावना को भी बल मिलेगा।
- अनुच्छेद 21 के अंतर्गत महिलाओं को प्रदत्त गरिमामय, स्वतंत्र जीवन सुनिश्चित करने के लिए समान नागरिक संहिता आवश्यक है। क्योंकि इसके अभाव में देखा गया है कि तीन तलाक, मन्दिर प्रवेश इत्यादि मामलों में महिलाओं के साथ लैंगिक पक्षपात किया जाता रहा है।
- समान नागरिक संहिता, विरासत और उत्तराधिका समेत विभिन्न मुद्दों से सम्बंधित जटिल कानूनों को समाप्त कर स्पष्टता लाएगी.
संविधान में Article 44 में क्या उल्लिखित है?—What is written in Article 44 of the constitution?
Article 44 in The Constitution Of India – Directive Principles of State Policy
44. Uniform civil code for the citizens: The State shall endeavour to secure for the citizens a uniform civil code throughout the territory of India
राज्य नीति निर्देशक तत्त्व (जो अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 तक हैं) के अनुच्छेद 44 में लिखा है कि देश को भारत के सपूर्ण क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता बनाने का प्रयास करना चाहिए.
आखिर है क्या Uniform Civil Code/समान नागरिक संहिता? What is Uniform Civil Code?
संविधान निर्माण करते वक़्त बुद्धिजीवियों ने सोचा कि हर धर्म के भारतीय नागरिकों के लिए एक ही सिविल कानून रहना चाहिए. इसके अन्दर आते हैं:—
1. Marriage विवाह
2. Succession संपत्ति-विरासत का उत्तराधिकार
3. Adoption दत्तक ग्रहण
Wikipidea (wiki) says: Uniform civil code in India is the proposal to replace the personal laws based on the scriptures and customs of each major religious community in the country with a common set governing every citizen. These laws are distinguished from public law and cover marriage, divorce, inheritance, adoption and maintenance.
यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का मतलब ये है कि शादी, तलाक और जमीन जायदाद के उत्तराधिकार के विषय में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। फिलहाल हर धर्म के लोग इन मामलों का निपटारा अपने-अपने पर्सनल लॉ के तहत करते हैं।
क्या कुछ नागरिक मामलों में भारत में पहले से ही सामान संहिताएँ लागू हैं?
भारत में कई नागरिक मामलों के लिए एक ही प्रकार की संहिता अथवा अधिनियम लागू हैं, जैसे – भारतीय संविधा अधिनियम (Indian Contract Act), व्यवहार प्रक्रिया संहिता (Civil Procedure Code), वस्तु विक्रय अधिनियम (Sale of Goods Act), सम्पत्ति हस्तांतरण अधिनियम (Transfer of Property Act), भागीदारी अधिनियम (Partnership Act), साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act) आदि आदि.
परन्तु इनमें भी राज्यों ने सैकड़ों संशोधन कर डाले हैं. इसलिए इनमें समरूपता है ऐसा नहीं कह सकते हैं. पिछले दिनों कई राज्यों ने 2019 के समान मोटर वाहन अधिनियम को मानने से मन कर दिया.
समान नागरिक संहिता के विषय में चर्चा कब शुरू हुई? When did the discourse on Uniform/Common Civil Code start?
जब ब्रिटिश भारत आये तो उन्होंने पाया कि यहाँ हिन्दू, मुस्लिम, इसाई, यहूदी आदि सभी धर्मों के अलग-अलग धर्म-सबंधित नियम-क़ानून हैं. जैसे हिन्दू धर्म में:-
1. पुनर्विवाह वर्जित था (Hindu Widow Remarriage Act of 1856 द्वारा ख़त्म किया गया)
2. बाल-विवाह का अनुमान्य था, शादी की कोई उम्र-सीमा नहीं थी
3. पुरुष के लिए बहुपत्नीत्व हिन्दू समाज में स्वीकार्य था
4. स्त्री (जिसमें बेटी या पत्नी दोनों शामिल थे) को उत्तराधिकार से वंचित रखा जाता था
5. स्त्री के लिए दत्तक पुत्र रखना वर्जित था
6. विवाहित स्त्री को सम्पत्ति का अधिकार नहीं था (Married Women’s Property Act of 1923 द्वारा उसे ख़त्म किया गया)
मुस्लिम धर्म में:-
1. पुनर्विवाह की अनुमति थी
2. उत्तराधिकार में स्त्री का कुछ हिस्सा था
3. तीन बार तलाक बोलने मात्र से अपने जीवन से पुरुष स्त्री को हमेशा के लिए अलग कर सकता था.
अंग्रेजों ने शुरू में इस पर विचार किया कि सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक ही नागरिक संहिता बनायी जाए. पर धर्मों की विविधता और सब के अपने-अपने कानून होने के कारण उन्होंने यह विचार छोड़ दिया. इस प्रकार अंग्रेजों के काल में विभिन्न धर्म के धार्मिक विवादों का निपटारा कोर्ट सम्बन्धित धर्मानुयायियों के पारम्परिक कानूनों के आधार पर करने लगी.
संविधान सभा ने भी समान नागरिक संहिता पर विचार किया था और एक समय इसे मौलिक अधिकार में रखा जा रहा था. परन्तु 5:4 के बहुतमत से यह प्रस्ताव निरस्त हो गया. किन्तु राज्य नीति निर्देशक तत्त्व के अन्दर इसे शामिल कर दिया गया.
हिंदू कोड बिल क्या था? What was Hindu Code Bill?
भारत आजाद तो हो चुका था. मगर सही मायने में अब भी कई संकीर्ण मानसिकताओं का गुलाम बना हुआ था. जहाँ एक ओर हिन्दू पुरुष एकाधिक विवाह कर सकते थे वहीँ दूसरी ओर एक विधवा औरत पुनर्विवाह (re-marriage) का सोच भी नहीं सकती थी. महिलाओं को उत्तराधिकार और सम्पत्ति के अधिकार से वंचित रखा गया था. महिलाओं के जीवन में इन सामाजिक बेड़ियों को तोड़ने के लिए नेहरु (Nehru) ने हिन्दू कोड बिल का आह्वाहन किया. भीमराव अम्बेडकर (Bheemrao Ambedkar) भी इस मामले में नेहरु के साथ खड़े नज़र आये. पर इस बिल का पूरे संसद में पुरजोर विरोध हुआ. लोगों का कहना था कि संसद में उपस्थित सभी गण जनता द्वारा चयनित नहीं है और यह एक बहुल समुदाय के धर्म का मामला है इसीलिए जनता द्वारा बाद में विधिवत् चयनित प्रतिनिधि ही इस पर निर्णय लेंगे. दूसरा पक्ष यह भी रखा गया कि आखिर हिन्दू धर्म को ही किसी ख़ास बिल बनाकर बाँधने की जरूरत क्यों पड़ रही है, अन्य धर्मों को क्यों नहीं? इस प्रकार आजादी के पहले हिन्दू नागरिक संहिता Hindu Civil Code बनाने का प्रयास असफल रह गया. बाद में संविधान के अंदर 1952 में पहली सरकार गठित होने पर इस दिशा में कार्रवाई शुरू हुई और विवाह आदि विषयों पर हिन्दुओं के लिए अलग-अलग कोड बनाये गये.
अन्य लोग हिन्दू कोड लाने के लिए बढ़-चढ़ के प्रयास कर रहे नेहरु का इस मामले में निजी स्वार्थ भी देख रहे थे. नेहरु का कोई बेटा नहीं था. नेहरु की सिर्फ एक बेटी थी- इंदिरा. नेहरु चाहते थे उनकी सारे धन-दौलत, प्रॉपर्टी, किताबों की रोयल्टी से मिलने वाले पैसे आदि तमाम चीजों का उत्तराधिकार इंदिरा गाँधी को मिले. इसीलिए वह हिन्दू कोड बिल को लाने के लिए प्रयासरत थे.
1955 में हिंदू मैरिज एक्ट बनाया गया जिसके तहत तलाक को कानूनी दर्जा मिला. अलग-अलग जातियों के स्त्री-पुरूष को एक-दूसरे से विवाह का अधिकार दिया गया और एक से ज्यादा शादी को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया. इसके अलावा 1956 में ही हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, हिंदू दत्तक ग्रहण और पोषण अधिनियम और हिंदू अवयस्कता और संरक्षकता अधिनियम लागू हुए. ये सभी कानून महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देने के लिए लाए गये थे. इसके तहत पहली बार महिलाओं को संपत्ति में अधिकार दिया गया. लड़कियों को गोद लेने पर जोर दिया गया. यह कानून हिंदुओं के अलावा सिखों, बौद्ध और जैन धर्म पर लागू होता है.
सुप्रीम कोर्ट में शाह बानो केस Case of Shaah Bano in Supreme Court
शाह बानो केस Shaah Bano Case शाह बानो vs उसका पति/शौहर —1978 में मध्य प्रदेश में रहने वाली शाह बानो के पति ने उसे तलाक दे दिया. 6 बच्चों की माँ शाह बानो के पास जीविका का कोई साधन नहीं था. इसलिए उसने गुजारे का दावा (alimony) करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाज़ा खटखटाया. वह केस जीत गयी और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया (जो सभी धर्मों पर लागू होता था) कि शाह बानों को निर्वाह-व्यय के समतुल्य आर्थिक मदद (maintenance expenses) दी जाए. भारत के रूढ़िवादी मुसलमानों (orthodox Muslims) ने इसका विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को उनकी संस्कृति और विधानों पर अनधिकार हस्तक्षेप माना.
भारत सरकार कांग्रेस-आई के कमान में थी और उसे पूर्ण बहुमत प्राप्त था. कुछ ही समय बाद चुनाव होने वाला था. मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए या मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने संसद् से The Muslim Women (Protection of Rights on Divorce) Act 1986 पास करा दिया जिससे सुप्रीम कोर्ट के शाह बानो केस में किये गए निर्णय को निरस्त कर दिया गया और alimony को आजीवन न रखकर तलाक के बाद के 90 दिन तक सीमित कर दिया गया.
मुस्लिम सामान नागरिक संहिता के खिलाफ क्यों हैं? Why are Muslims against Uniform Civil Code?
मुसलमानों का कहना है कि हमारे लिए अलग से कोई भी कानून बनाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि हमारे लिए कानून पहले से ही बने हुए हैं जिनका नाम है शरीयत (shariyat). हम न इससे एक इंच आगे जा सकते हैं, न एक इंच पीछे. हमें इससे मतलब नहीं है कि बाकी कौम अपने लिए कैसा सिविल कोड (civil code) चाहते हैं. हमारा सिविल कोड वही होगा जिसकी अनुमति हमारा धर्म देता है.
क्या मुस्लिमों का यह विरोध उचित है? Is the objection of Muslims justified?
अधिकांश विचारकों का यह मानना है कि एक देश में कानून भी एक ही होना चाहिए, चाहे वह दंड विधान (penal code) हो या नागरिक विधान (civil code). अंग्रेजों ने इसके लिए कोशिश की थी पर उन्होंने मात्र एक दंड विधान (Indian penal code) को लागू किया और नागरिक विधानों के पचड़े में नहीं पड़े. सच्चाई यह है कि ऐसा मुस्लिमों के विरोध के चलते हुआ जबकि अन्य धर्मावलम्बी उसके लिए तैयार थे.
कई विचारकों का कहना है कि तुष्टीकरण (appeasement) के तहत उठाया गया अंग्रेजों का यह कदम देश के लिए हितकर नहीं था. वस्तुतः समान नागरिक संहिता किसी भी देश के लिए निम्नलिखित कारणों से आवश्यक होती है—
१. एक ही नागरिक संहिता होने से विभिन्न सम्प्रदायों के बीच एकता की भावना पैदा होती है
२. इससे राष्ट्र्भावना भी पनपती है.
३. एक ही विषय में अलग-अलग कानूनों की भरमार होने से न्यायतंत्र को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
४. शरीयत की जिद कोई ऐसी जिद नहीं है जिसपर सभी देशों के मुसलमान अड़े हुए हैं. कई देश, जैसे:- टर्की, ट्युनीशिया, मोजाम्बिक आदि मुस्लिम देशों ने ऐसे नागरिक कानून बनाए हैं जो शरीयत के अनुसार नहीं है.
५. समय के अनुसार विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने अपनी-अपनी नागरिक संहिताओं में परिवर्तन किये हैं. उदाहरण के लिए हिन्दू नागरिक संहिता, जो कि जैनों, बौद्धों, सिखों आदि पर भी लागू होती है, पूर्ण रूप से हिन्दू धार्मिक परम्पराओं के अनुरूप नहीं है. इसमें हमेशा बदलाव किये जाते रहे हैं.
क्या समान नागरिक संहिता केवल मुस्लिम नागरिक कानून में बदलाव लाएगी? Will the Uniform Civil Code warrant changes in Muslim Civil Law only?
यह धारणा गलत है कि कॉमन सिविल कोड केवल मुस्लिम नागरिक कानून में बदलाव लाएगी. कई बार महिला संगठनों ने यह बात हमारे सामने रखी है कि हर धर्म के अपने-अपने धर्म-कानूनों में एक समान बात है, और वह है– ये सभी कानून स्त्री के प्रति भेदभाव पर आधारित हैं (based on women discrimination).
उदाहरण के लिए, हिन्दू में जो उत्तराधिकार को लेकर कानून है वह पूरी तरह से नारी और पुरुष के बीच भेदभाव पर आधारित है. इसीलिए आज जब भी कोई समान नागरिक संहिता बनेगी, जो सम्पूर्ण रूप से आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष, पक्षपातरहित और प्रगतिशील होगी, तो हिन्दू नागरिक कानून में भी बदलाव आवश्यक होगा.
यह बदलाव “हिन्दू अविभाजित परिवार” Hindu undivided family के उत्तराधिकार नियमों में भी लाना होगा. उसी तरह, मुस्लिम, ईसाई और अन्य व्यक्तिगत कानूनों में भी बदलाव आएगा.
समान नागरिक संहिता को लागू करने के समक्ष चुनौतियाँ
कुछ विशेष वर्ग समान नागरिक संहिता को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता के लिए उचित नहीं मानते।
संविधान निर्माताओं ने भारतीय समाज की जटिल परिस्थितियों की वजह से ही समान नागरिक संहिता को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल किया था, जो कि केवल सलाहकारी प्रवृति के हैं एवं विधि द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं।
विधि आयोग ने वर्ष 2018 की रिपोर्ट में समान नागरिक सहिंता की आवश्यकता को ख़ारिज कर दिया था। इसकी बजाय विधि आयोग ने पर्सनल लॉ को सहिंताबद्ध करने की अनुशंसा की है।
आगे की राह
लैंगिक विभेदन को समाप्त करने के लिए तथा धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की पूर्ण प्राप्ति हेतु समान नागरिक सहिंता आवश्यक है, परन्तु सरकार द्वारा इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। पर्सनल लॉ में सुधार करते करते समान नागरिक सहिंता की तरफ अग्रसर होना आवश्यक है।
All POLITY NOTES IN HINDI>> POLITY NOTES HINDI
Summary of the article in English
We today discussed about Uniform Civil Code. We noted that such a code is mandated by our constitution under Article 44 which is mentioned in the list of directive principles. We have also taken a view of the historical of steps taken towards formation of such code. Recently Supreme Court has expressed its concern about the country’s failure to adopt a uniform civil code as enjoined by the Constitution. This has revived a debate that will hopefully not be swept under the carpet again.
The demand for a uniform civil code essentially means unifying all the “personal laws” to have one set of secular laws dealing with the aspects that will apply to all citizens of India irrespective of the community they belong to. We also talked about Hindu Code Bill which is somehow associated with uniform civil code. We kept our views about the reasons behind the indifferent approach of Indian Muslims in adopting uniform civil code.
The view that a uniform civil code would impose changes in Muslim personal law only is quite wrong.
Actually it would warrant changes in almost all civil codes.
Just take an example, the law pertaining to succession among Hindus is unequal in the way it treats men and women. The uniform civil code would be truly modern, secular, non-discriminatory and progressive and it will bring about changes in all personal laws of all religions. The concept of the “Hindu undivided family”, at least insofar as it pertains to succession, would also certainly have to undergo a change under a uniform civil code. Similarly, Muslim, Christian and other personal laws too would have to change.
The bogey that a uniform civil code necessarily entails the repeal of personal laws needs to be laid to rest. This is simply not so.
A uniform civil code will focus on rights, leaving the rituals embodied in personal law intact within the bounds of constitutional propriety.
56 Comments on “Article 44- समान नागरिक संहिता क्या है? क्यों चर्चा में है? In Hindi”
Gurudev, sansar weekly quiz ke questions ko pls badha ke 20 kar de
विधि आयोग ने यू.जी.सी की वेबसाईट पर एक प्रशनावली जारी कर यूनिफार्म सिविल कोड के बारे में आपकी राय मांगी है.
विधि आयोग का यह काम अधकचरा है. कमीशन खुद ही निश्चित नहीं है कि राय किस बात पर चाहिए यूनिफार्म सिविल कोड पर या उसके अलग अलग मुद्दों (धाराओं) पर. तीन तलाक हलाला आदि पर. विधि आयोग मुस्लिम पर्सनल ला को बनाये रखने के पक्ष में है तो तो इस विषय में कोई राय या मत संग्रह का कोई मतलब नहीं है. इस मुस्लिम पर्सनल ला का आधार ही मुस्लिम धर्म पुस्तकें ही हैं और इस मसले को सीधे ही मुल्ला मौलवियों के ऊपर छोड़ देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में टांग न अडाए. और यदि सुप्रीमकोर्ट मुस्लिम पर्सनल ला के औचित्य पर विचार करना चाहता है तो इसके पक्ष में या विरोध में राय ले. इसकी अलग अलग धाराओं पर राय लेने का को मतलब ही नहीं.
Thanku sir
now uniform civil code is clear to me
Very nice explanation
धन्यवाद सर
Muje bahut dukh he iss baat ka ,ki aise log bhi bahut he hamare desh me ,ki jinke liye unka dharm unke desh se bahot bada ban gya he , vo bas aankh bandh kar ke unke dharm ke niyamo ka palan karna chahte he , fir chahe unke dharm me purush- mahilao ko saman na bhi mana gya ho,kuchh dharm hote he jinme purusho ko bahot uncha bataya gya he aur mahilao ko unki baat rkhne tak ki izazat nhi hoti ,iss liye purush apna fayada dekh kar , uniform civil code ka virodh krate he….. Agar aapka dharm sbhi insano ko ek saman nhi manta to phir kyo aese dharm ko le kar baithe ho ????😓😓😓😓
Yeh sabhi jhuth bol rahe hai ke bahut se muslim county me 3 talak. Khatam ho gaya hai balke ye sirf afwah faila rahe hai jo shariat mai hai usme jara sa v galti nahi hai kisi v insano k khelaf jo muslim lady ko islam k bare me nahi maulum hai plz wo islam ko samjhe plz
Saalo shariyat walon 2 bachche to thik se Paal nahi sakte aur 10 12 paida karne ki baat karte ho…….
I am with uniform civil code……..
Sir its very nice ……….. I wont have nowledge about it but this is too good …… I appreciate sir thank you
Exact and clear explanation….Thanks a lot
Thanks sir
Thanks helpful information
Thanks a lot for this
Thanks again
Bina hamari sehmati k sarkar ko hamare shariya qanoon ko change nahi kerna chahiye I and all Muslim women are against uniform civil court and don’t want any change in Muslim personal law board shariya qanoon then why media is making this issue bharat m Sab dharmo ko adhikar h apne religion ko follow kerne k samanta h lani h to job m laye kya ker sakti h sarkar is Bjp government ko s aam janta ko parezhan kerna ata h
Ek traf aworato ka haqe ki baat hai to islam se achha koi dharm ho hi nhi sakta.jis din talak ka masla har ek ko samjh me a jaye to.jis trah quraan wa aa-hadis me hai to wo bat samjh me a jaye to,…awaj utane ke badle sath dena suru kar de…pahle std karo quraan wa hadish ka .,modi g ka sarkar na quraan
janta hai or na hadish unko kiya malum haqe kise kahte.
Thank you sir 😊
You have really done a great job . 👍
Quran me Allah farmata he, Lakum deenukum valiyadeen, means Tumhare lea tumhara deen humare lea humera deen,,, fir q preshan he muslimo k lie government hum jane humara kam tum thekedar musalmano k apne ghar betho
Good
Agar TALAQ waqai bura hai to Hindu law Mai TALAQ q suru Kia gaya aur article 44 hi Sahi hai to article 25 to 30 ka Kya hoga aur article 39 kab Lagu karoge kab yaqsa maal ki barabari. Lane ki koshis sarkar karega Kya Sara dhan dolat ambani adani ke paas rahene degi sarkar iske liye kab article 39 ka use karegi qunki asal roti kapda aur makan hai sarkar ki zimedari ye shadi property ki batai ki zimedari nahi Mr modi g
हम अपनी शरीअत मे कोई भी बदलाव बरदाशत नही करेगे अगर बदलना ही चाहते हो तो अपनी सोच को बदलो ओर जो लोग बात कर रहे है औरतो के हक की वह पहले अपनी औरत का हक अदा करे
ALAHABAD high cort ne ye faishala diya hai. ki yek bar me tin bar talak khane se talak hon gair kanuni hai. fir bhi log isse abhi tak vote banking bnaye huye hain.
Hello dears…ham log kuch nhi jante ham sirf apni shariyat ko follow karenge otherwise ager indian constitugion me changing karni hai to karo lekin islamic shariyat me interfere karoge to bardasht nhi karenge……ye hamare allah ka kanun hai jo kabhi badla nhi ja sakta…..understand….
Hum Muslim ka Jo kanun h us se achcha or kisi ka kanun hai hi nhi 3 talak to sab se achacha h Muslim ladies ke haq m.
You are right
Best article in about common civil code
Great… All confusions cleared…
Jab sab dharmo k apne apne law boards hain phr kisi bhi sarkar ko haq nahi k kisi k bhi personal law board mai interfare kre. Baki teen talak ki baat to koi btaye is se behtar hal divorce ka is mai muslim gents or ladies ko pura pura time milta hai khud ko justify krne ka or kisi dharam mai hai to btao. Bs court k chakkkar lgate raho.
महीला एक तलाक में सब खल्लास होने का सोच रही हैं ,,,,,जबकि शरीयत महिला और परुष दोनों को सुधरने का मौका देती है …एक तलाक मे विवाह बाकी रहता है और दूसरी तलाक में भी विवाह बाकी रहता है तीसरी तलाक पर खतम होता है…अगर देखा जाए तो ये जयादा महिलाऔं के ही हक में जाता है….😜😜
You are right
22 Muslim Pradhan Deshon ne to waise bhi Teen Talak par ban laga diya hai fir india piche kyu? Hum republic country hain…..Ye international law ka maamla hai. Kanoon banta hai lok sabha se…nahin ki koi personal law se. whatsapp or call kar ke talaak dene ka dhanda band karna chahie.
मोदी ने तो इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. ऐसा मैं नहीं कांग्रेस कह रही है. महिला-पुरुषों में लैंगिक समानता होनी जरुरी है. महिला के सम्मान को लेकर कोई compromise नहीं होना चाहिए. हलाला से मौलवियों की सिर्फ चाँदी होती है. पता नहीं तीन तलाक से कब निजात मिलेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ को ध्वस्त कर देना चाहिए. एक तरफ (कुछ) मुस्लिम कहते हैं की भारतीय संविधान की वे इज्जत करते हैं, दूसरी तरफ तीन तलाक पर न्यायालय का कोई हस्तक्षेप नहीं चाहते. बाबा आंबेडकर भी तीन तलाक के खिलाफ थे. मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार मिलना चाहिए. Triple Talak को बंद करना चाहिए. तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का हस्ताक्षर लिया जा रहा है, मैंने भी हस्ताक्षर किया है और बहुत अच्छा फील हो रहा है ऐसा कर के. #justice4muslimlaw
thanks for giving good explaination about art-44
I support uniform civil code
sir aap ham ko g s t ke bare main koch bataye
आपके द्वारा दी गयी ये जानकारी बहुत अच्छी रही।
आपने सभी विषयो को बड़े ही सफाई और स्पष्ठता के साथ पेश किया।
आपका कोटि कोटि धन्यवाद।
Brother,
When we see in society, only few Muslim follow sharliya rules, but don’t oppose because majority of other religious people.
But few basic laws which are personal, and if you read Quranic laws, its order of god, if you get any single mistake in it, Personally I will follow you.
So according to agree religions, its very good. But for us, it will disobeying god.
I understand common civil code after reading your article thanks sir
Thanks for giving article
thanks for giving the article and we have gained a knowledge about comon civil code
U realy made it easy to understand
Thanks for this article now all doubt about this uniform civil code is clear.
Your blog is very crystal clear for readers. Thanks to update the article 44 to a common man of India.
Thanks sir
Thanks alot as a repoter i realy loved your content about civil gud
nice explanation
Thanks sir it’s very nice explanation
Thank u so much
Hindu code bill ke leye sirf Dr babasaheb Ambedkar ne hi aavaj utae thi baki sab neta log is bat ke leye Ambedkar ke khilaf they usme neharu bhi They neharu ne kabi bhi Hindu code bill ke leye Dr babasaheb Ambedkar ka sath nahi diya neharu hamesha Hindu code bill ke khilaf he they
Upsc ki tayari me Kam aaya. thanks a lot sir ji…
Thanks sir, aap hame achhe batye yah mere liye good luck Hai…
Thanks, It is good for reader.
Thnx sir marvellous explanation …helps a lot in my teaching profession
Thanks sir, for this good explanation of article 44…
Sir,
Very nice
Muje kabse ye civil code se leke misunderstood tha jo ab hal ho gaya
Thanks for this article.
Thanks sir for this wonder full explanation.
Your every post is too good….. You provides a quality content for reader….