विद्यालय स्वास्थ्य राजदूत पहल का स्वरूप, उद्देश्य और संचालन

RuchiraGovernanceLeave a Comment

School Health Ambassador Initiative Explained in Hindi

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक पहल का सूत्रपात किया जिसका नाम है – विद्यालय स्वास्थ्य राजदूत पहल (School Health Ambassador Initiative).

विद्यालय स्वास्थ्य राजदूत पहल का स्वरूप और उद्देश्य

  • इस पहल का अनावरण आयुष्मान भारत के एक अंग के रूप में हुआ है.
  • यह कार्यक्रम केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा.
  • बच्चों के स्वास्थ्य में समग्र विकास के लिए इस कार्यक्रम को सरकार की अन्य पहलों से जोड़ा जाएगा, जैसे – सही खाओ अभियान (Eat Right Campaign), फिट इंडिया मूवमेंट और पोषण अभियान.
  • इस कार्यक्रम में प्रत्येक सरकारी स्कूल से दो शिक्षक स्वास्थ्य एवं स्वस्ति राजदूत (health and wellness ambassadors) के रूप में चुने जाएँगे.

स्कूल हेल्थ एम्बेसडर पहल  का संचालन कैसे होगा?

  • प्रत्येक विद्यालय में दो शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं स्वस्ति राजदूत बनाया जाएगा जिनका काम रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी फैलाना होगा.
  • इन राजदूतों को इस काम में कक्षा मॉनिटरों से सहयोग मिलेगा जो “स्वास्थ्य एवं स्वस्ति सन्देशवाहक” (Health and Wellness Messengers) कहे जाएँगे.
  • स्वास्थ्य एवं स्वस्ति राजदूत इस कार्यक्रम के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्ष में 24 सप्ताह तक प्रति सप्ताह एक घंटे सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील गतिविधियों का सत्र चलाएंगे जिसमें खेल-खेल में ज्ञान दिया जाएगा.
  • कार्यक्रम की सफलता के लिए NCERT ने 40 सदस्यों का एक राष्ट्रीय संसाधन समूह (National Resource Group – NRG) गठित किया है जिनके सदस्यों के पास किशोर स्वास्थ्य से सम्बंधित उत्तम प्रशिक्षण कौशल और अनुभव है. यह NRG राज्य स्तरीय संसाधन समूह को प्रशिक्षित करेगा.

Tags : Key features and significance of the initiative. Central Government scheme launched the School Health Ambassador Initiative. स्कूल  हेल्थ एम्बेसडर इनिशिएटिव Read in Hindi.

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.