Contents
Sansar Daily Current Affairs, 15 June 2018
GS Paper 2 Source: PIB
Topic : Swajal Scheme
- सरकार ने हाल ही में देश के 115 जिलों (aspirational districts) में स्वजल योजनाएँ शुरू की हैं.
- इस योजना में मौजूदा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) बजट के माध्यम से 700 करोड़ रुपये का व्यय आएगा.
- स्वजल योजना एक सामुदायिक स्वामित्व वाली योजना है जिसका उद्देश्य है सतत रूप से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना.
- इस योजना के लिए 90% राशि केंद्र सरकार वहन करेगी और शेष 10% सम्बंधित समुदाय द्वारा लगाई जाएगी.
- इस योजना के संचलन और प्रबंधन का दायित्व स्थानीय ग्रामीणों का होगा.
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम [National Rural Drinking Water Programme (NRDWP)] 2009 में गाँवों में पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आरम्भ किया गया था.
- यह एक केंद्र-संपोषित योजना है जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार 50:50 के अनुपात से राशि की व्यवस्था करेगी.
- ज्ञातव्य हो कि जल राज्य सूची में आता है और इसका नाम संविधान की 11वीं अनुसूची में उन विषयों के साथ आता है जिनको पंचायती राज व्यवस्था को स्थानांतरित किया जा सकता है.
GS Paper 3 Source: PIB
Topic : “Water Productivity Mapping of Major Indian Crops”
- हाल ही में NABARD ने “Water Productivity Mapping of Major Indian Crops” नाम की पुस्तक का प्रकाशन किया है.
- यह पुस्तक 10 महत्त्वपूर्ण फसलों के अध्ययन पर आधारित है.
- इन महत्त्वपूर्ण फसलों में धान, गेहूँ, मक्का, दालें, तिलहन, गन्ना, कपास, आलू आदि शामिल हैं.
- इस किताब में सिंचाई के लिए पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए फसलों को बोने के ढंग को बदलने का सुझाव दिया गया है.
- इसके अतिरिक्त इसमें लघु सिंचाई में सुधार लाने, नहर से मिलने वाले पानी की सीमाबंदी करने, जल संग्रहण तथा कृत्रिम जल भराव में निवेश करने और सिंचाई प्रबंधन में कृषक संघों की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया गया है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : पिनाक रॉकेट प्रणाली
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की स्वदेशी पिनाक रॉकेट प्रणाली को सटीक मार करने वाले नियंत्रित मिसाइल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- इसके range और accuracy को भी बढ़ाया जा रहा है.
- इस उपयोग शत्रु के महत्त्वपूर्ण ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए किया जायेगा. शत्रु देश के सीमा में प्रवेश किये बिना शल्य प्रहार (surgical strike) भी की जा सकती है.
- इस प्रणाली में प्रयोग किया जाने वाला लांचर 44 सेकंड के भीतर 1.2 टन उच्च विस्फोटकों के साथ 12 रॉकेटों को प्रक्षेपित कर सकता है और एक समय में 4 वर्ग किलोमीटर के लक्षित क्षेत्र को नष्ट कर सकता है.
- पिनाका के दूसरे संस्करण को मार्क -2 के नाम से जाना जाता है जिसकी अधिकतम सीमा 75 किमी है.
- DRDO पिनाक मार्क-III को विकसित करने के लिए इजरायल के IMI के साथ काम कर रहा है जिससे Mark 3 के हमले की सटीकता में और भी सुधार आयेगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : संयुक्त अरब अमीरात के वीजा के नए नियम
- UAE ने अपने श्रम एवं वीजा सम्बन्धी नियमों में व्यापक परिवर्तन किये हैं.
- नए नियमों के अंतर्गत श्रमिकों के अधिकारों की बेहतर सुरक्षा होगी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए बैंक गैरन्टी की आवश्यकता नहीं रहेगी.
- Bank guarantee के रूप में पहले से जमा राशि को UAE की सरकार वापस कर देगी.
- निजी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए नई बीमा प्रणाली बनाई जा रही है.
- UAE में नौकरी खोजने वालों को सहायता प्रदान की जायेगी और आप्रवासियों को बिना fees दिए छह महीने का तात्कालिक वीजा दिया जाएगा.
- Transit पर्यटकों को पहले 48 घंटों के लिए entry visa fees में छूट दी जाएगी.
- प्रतिभावान और उत्कृष्ट छात्रों को 2 वर्ष का वीजा दिया जायेगा.
- जो यात्री वीजा की अवधि से अधिक ठहर गए उनपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा और वापस जाने दिया जायेगा.
Click for Daily Current Affairs >> Sansar DCA
5 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 15 June 2018”
Sir aapka monthly current affairs PDF he DCA ka compilation hai ???
Yes you can have a look from this link >> Book Store
Sir uppsc 2018 ka syllabus kya h
Hello sir may 12th commerc se 2018 me iss years pass kiya hu our may IAS banana chahata hu ,sir may Abbi se taiyare karana chahata hu ,mujhe pata Nahi ki mai kaise karu our books ki bhi jankari Nahi hai so please sir help me abhi se taiyare karne ke liye our books
📚 bhi sir btaye
will soon discuss all these stuffs on my Youtube channel >> youtube.com/sansarlochan