WEFFI सूचकांक 2019 – दी इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रिपोर्ट

RuchiraGovernanceLeave a Comment

Worldwide Educating for the Future Index (WEFFI) 2019

पिछले दिनों दी इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 2019 का WEFFI सूचकांक  2019 (Worldwide Educating for the Future Index ) प्रकाशित किया.

WEFFI सूचकांक क्या है?

  • यह सूचकांक Yidan Prize Foundation द्वारा निकाला जाता है.
  • इसमें आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में छात्रों को काम की माँग और जीवन के लिए तैयार करने में शिक्षा प्रणालियों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाता है.
  • यह विश्व का ऐसा पहला व्यापक वैश्विक सूचकांक है जिसमें शिक्षा प्रणालियों के प्रतिफलों के स्थान पर उन प्रणालियों से जुड़े तत्त्वों का अध्ययन होता है. इसके लिए यह विश्व की 35 अर्थव्यवस्थाओं में 15 से लेकर 25 वर्ष के छात्रों पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है.

सूचकांक में क्रमांक कैसे निर्धारित होता है?

इस सूचकांक में देशों को इस आधार पर क्रमांक दिया जाता है कि वे कौशल आधारित शिक्षा छात्रों को देने में कितने समर्थ हैं. इसके लिए ये तीन श्रेणियाँ निर्धारित हैं –

  1. नीतिगत परिवेश
  2. शिक्षणगत परिवेश
  3. समग्र सामाजिक-आर्थिक परिवेश

इस बार भारत का प्रदर्शन

  1. 2019 के सूचकांक में भारत ने गत वर्ष के 40वें क्रमांक से छलांग लगाकर 35वाँ क्रमांक प्राप्त किया है.
  2. भारत को 53 अंक मिले हैं.
  3. प्रतिवेदन बताता है कि भारत की इस विषय में प्रगति का मूल कारण 2019 में लाइ गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है.
  4. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भविष्योन्मुख कौशलों, जैसे – विश्लेषणपरक सोच, संवाद एवं उद्यमिता का उल्लेख है.

वैश्विक प्रदर्शन

  1. सूचकांक में पहले दो स्थानों पर क्रमशः फ़िनलैंड और स्वीडन हैं.
  2. जहाँ तक विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की बात है उनमें चीन, भारत और इंडोनेशिया ने अपने क्रमांक सुधारे हैं, परन्तु अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और रूस नीचे फिसले हैं.

आगे की चुनौतियाँ

  • अपने उच्चतर शिक्षा के तंत्र के अंतर्राष्ट्रीयकरण के अवसर को भुनाने में भारतीय शिक्षा तंत्र विफल रहा है.
  • एक विकेंद्रीकृत शिक्षातंत्र.

Tags : India’s performance- challenges and ways to address them. Worldwide Educating for the Future Index (WEFFI) 2019 report published by The Economist Intelligence Unit in Hindi.

Click here for > Polity Notes in Hindi

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.