NCISM आयोग – राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग विधेयक, 2019

RuchiraBills and Laws: Salient Features, PIB HindiLeave a Comment

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग विधेयक, 2019 (National Commission for Indian System of Medicine Bill, 2019 – NCISM) में कतिपय संशोधन करने के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपना अनुमोदन दे दिया है.

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के उद्देश्य

  • राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM) स्थापित करने का मुख्य ध्येय गुणी चिकित्सकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर समानता को बढ़ावा देना तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति के अन्दर चिकित्सकीय सेवाओं के सभी पहलुओं में उच्च नैतिक मानकों को लागू करना है.
  • आयोग देश के सभी भागों में सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न करेगा.
  • आयोग भारतीय चिकित्सा पद्धति से सम्बंधित शैक्षणिक संस्थानों के मानदंडों, मूल्यांकन, आकलन एवं अभिप्रमाणन के कार्यकलाप को सुगठित रूप देगा.

NCISM का स्वरूप

  • NCISM में 29 सदस्य होंगे जिनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी.
  • अध्यक्ष, अंशकालिक सदस्यों तथा NCISM के अंतर्गत गठित चारों स्वायत्त बोर्डों के प्रेसिडेंट के पदों को भरने के लिए केन्द्रीय सरकार को नाम सुझाने हेतु एक अनुसंधान समिति का गठन होगा.
  • इन सभी पदों का अधिकतम कार्यकाल चार वर्ष का होगा.
  • अनुसंधान समिति में पाँच सदस्य होंगे जिनमें एक कैबिनेट सचिव और तीन ऐसे विशेषज्ञ भी होंगे जिनको केंद्र सरकार नामित करेगी. इन नामित सदस्यों में दो ऐसे होने चाहिएँ जिनके पास भारतीय चिकित्सा पद्धति के किसी क्षेत्र में अनुभव हो.

NCISM के प्रधान कार्य

  • भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों और चिकित्सा संस्थानों को विनियमित करने के लिए नीतियाँ गढ़ना.
  • चिकित्सा से सम्बंधित मानव संसाधनों और अवसंरचनाओं की आवश्यकताओं का आकलन करना.
  • यह पक्का करना कि राज्य भारतीय चिकित्सा पद्धति चिकित्सा परिषद् (State Medical Councils of Indian System of Medicine) अवश्य ही विधेयक में वर्णित विनियमों का पालन करें.
  • विधेयक के अधीन स्थापित स्वायत्त बोर्डों के बीच तालमेल बैठना.

Tags : NCIM- objectives, composition and functions. National Commission for Indian System of Medicine Bill, 2019 (NCIM) in Hindi.

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.