समेकित सड़क दुर्घटना डेटाबेस (Integrated Road Accident Database – IRAD)

RuchiraGovernanceLeave a Comment

भारत सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं से सम्बंधित एक डेटाबेस ऐप/पोर्टल का सूत्रपात कर दिया है जिसे समेकित सड़क दुर्घटना डेटाबेस (Integrated Road Accident Database – IRAD) का नाम दिया गया है.

समेकित सड़क दुर्घटना डेटाबेस (IRAD) से सम्बंधित मुख्य तथ्य

  • इसका निर्माण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – मद्रास ने किया है.
  • इसका संचालन राष्ट्रीय इन्फोर्मेटिक्स केंद्र (NIC) करेगा.
  • इस परियोजना में 258 करोड़ रु. व्यय होंगे जिसके लिए विश्व बैंक भी सहयोग कर रहा है.
  • इस डेटाबेस का प्रायोगिक कार्यान्वयन सबसे पहले उन छह राज्यों में होगा जहाँ सड़क दुर्घटनाओं से सर्वाधिक मृत्यु होती है.
  • ये राज्य हैं – कर्णाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश.

IRAD ऐप कैसे काम करता है?

  • इस ऐप में पुलिसकर्मी किसी सड़क दुर्घटना से सम्बंधित विवरण के साथ-साथ चित्र और विडियो भी डाल सकता है. ऐसा करने से उस घटना-विशेष के लिए एक अनूठी आई.डी. का सृजन होगा.
  • तत्पश्चात् लोक निर्माण विभाग अथवा स्थानीय निकाय के एक इंजिनियर को उसके मोबाइल पर अलर्ट मिल जाएगा.
  • उसके उपरान्त वह घटना स्थल पर जाएगा, जाँच-पड़ताल करेगा और सड़क की रूपरेखा जैसे अपेक्षित विवरण ऐप पर डाल देगा.
  • इस प्रकार संगृहीत डाटा का विश्लेषण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – मद्रास (IIT-M) का एक दल करेगा और यह सुझाव देगा कि सड़क की रूपरेखा को सुधारने के लिए कौन-कौन से कदम उठाये जा सकते हैं.
  • यदि चाहे तो सड़क पर चलने वाला कोई जन भी अपने अलग मोबाइल ऐप पर सम्बंधित दुर्घटना का डाटा डाल सकता है.

आगे की राह

विश्व-भर में सड़क पर जानलेवा दुर्घटनाएँ सबसे अधिक भारत में होती हैं. सरकारी आँकड़ों के अनुसार, 2018 में इस देश में सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख से अधिक लोग प्राण गँवा बैठे थे जिनमें 48% 18 से 35 वर्ष की आयु के थे. 60% दुर्घटना-जनित मृत्यु का कारण आवश्यकता से अधिक गति से वाहन चलाना रहा.

आशा की जाती है कि IRAD के आने से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के विश्लेषण में तथा ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय गढ़ने में सहायता मिलेगी.

Tags : Integrated Road Accident Database (IRAD). e-governance- applications, models, successes, limitations, and potential.

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.