अक्सर हिंदी भाषियों के लिए इंग्लिश ग्रामर एक टेढ़ी खीर होती है, विशेषतः उनके लिए जिन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा हिन्दी माध्यम से की है. English Grammar यदि अच्छी न हो तो Banking की परीक्षा हो या SSC की…सभी में मुह की खानी पड़ती है. सच कहूँ तो मैंने ऐसे कई students को देखा है जो काफी प्रतिभावान् छात्र होते हुए भी बैंकिंग परीक्षा, SSC परीक्षा, आईएएस परीक्षा में काफी पिछड़ जाते हैं….और सब के पीछे एक ही कारण है और वह है English Grammar में कम पकड़ होना. Hindi medium students होने के चलते शुरुआत से ही अंग्रेजी भाषा की basic knowledge ठीक से नहीं मिल पाती. Advanced English Grammar जिस समय सीखना चाहिए था उस समय हम बेसिक्स में उलझे रहते हैं, जैसे- adjective, noun, tenses etc. जब हिंदी माध्यम के छात्र English basics सीख रहे होते हैं तब English medium students, William Wordsworth and Shakespeare को पढ़ रहे होते हैं और इसी race में हम काफी पीछे छूट जाते हैं. जब परीक्षा का समय आता है, जहाँ गला-काट competition का माहौल होता है, वहाँ compulsory घोषित हुई English हमारी जान लेने को आमादा रहती है. मैंने पिछले पोस्ट में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को solve करने की ट्रिक्स आपको बताई थी, शायद आपको वह पसंद आई होगी.
मैं आपकी पीड़ा को समझते हुए आज Tenses के बारे में आपसे discuss करूँगा. Tense chapter को सबसे पहले क्लियर करना जरुरी है. जब तक हम present, past and future tenses के rules को जड़ से नहीं समझेंगे, आगे का सफ़र उतना ही मुश्किल होगा. हम जानते हैं कि “काल (tense)” के तीन प्रकार होते है:-
Types of Tenses
1. वर्तमान काल (Present Tense)
2. भूत काल (Past Tense)
२. भविष्य काल (Future Tense)
अब हम ऊपर दिए हुए tenses को निम्नलिखित भागों में बाँटेंगे:-
Present tense
Types
Present tense
Typesa) Present indefinite tense
b) Present continuous tense
c) Present perfect tense
d) Present perfect continuous tense
Past tense
Types
Past tense
Typesa) Past indefinite tense
b) Past continuous tense
c) Past perfect tense
d) Past perfect continuous tense
Future tense
Types
Future tense
Typesa) Future indefinite tense
b) Future continious tense
c) Future perfect tense
d) Future perfect continuous tense <<<<इसका प्रयोग बहुत कम होता है.
अब मैं बिना किसी हड़बड़ी के एक-एक tense के sub-points को उदाहरण के साथ आपके सामने रखूँगा, बाद में एक quiz के जरिये आपकी परीक्षा भी लूँगा.
Present Tense
Example of Present indefinite tense:- Mr. Manmohan Singh goes to Paris without uttering any word in the airplane. मनमोहन सिंह बिना कुछ बोले हवाई जहाज से पेरिस जाते हैं.
यह एक साधारण tense type है जिसका use लगभग सभी लोग जानते हैं….go–went–gone
मनमोहन सिंह जाते हैं —जाते हैं is present tense. …so we used goes.
He goes, I go, We go….ये सब present indefinite tense के examples हैं.
Example of Present continuous tense:- Mr. Manmohan Singh is coming back to India from Paris by a balloon. मनमोहन सिंह पेरिस से इंडिया बलून से आ रहे हैं.
इसका भी use लगभग सभी लोगों का मालूम होगा. मनमोहन सिंह आ रहे हैं is present continuous tense….जब खा रहा है, मार रहा है, लोग दौड़ रहे हैं, पी रहे हैं, सो रहा है …..(रहा है, रहे हैं) का चक्कर होता है तब हम present continuous tense का प्रयोग करते हैं. इसमें हम क्रिया में continuous tense लगा देते हैं — come का continuous tense होता है coming और चूँकि sentence present है इसीलिए is भी लगेगा….is coming…
यदि सेंटेंस होता :- वे लोग आ रहे हैं तो हम लिखते they are coming…. “वे ” बहुवचन है इसीलिए is>>are हो गया.
Example of Present perfect tense:- Mr. Manmohan Singh has arrived back to India at sharp 5:00 pm.
मनमोहन सिंह भारत ठीक ५ बजे शाम को पहुँचे हैं. यहाँ ध्यान देना होगा कि यहाँ ये नहीं लिखा है कि मनमोहन सिंह इंडिया पाँच बजे पहुँचते हैं ….यहाँ लिखा है पहुँचे हैं या कह सकते हैं पहुँच चुके हैं.
यदि मात्र पहुँचते हैं लिखा होता तो हम सिर्फ arrives लिखते यानी present indefinite tense का प्रयोग करते …..मगर यहाँ मनमोहन जी पहुँच चुके हैं इसीलिए we used present perfect tense.
>> Perfect tense के प्रयोग में क्रिया (verb) के पहले have(बहुवचन)/has(एकवचन) या had का use होता है. जब मामला present का हो तो have/has लगता है…..past का हो तो had लगता है.
Example of Present perfect continuous tense:- Manmohan Singh has been ruling in India for last ten years. मनमोहन सिंह 10 साल से इंडिया में राज कर रहे हैं.
Present perfect continuous tense में समय का भाव होता है…ऊपर के सेंटेंस में एक भाव यह है कि राज करते आ रहे हैं. इसीलिए यहाँ हम present continuous का use नहीं कर सकते हैं >> He is ruling India for last ten years>>>>यह grammatically गलत हो जायेगा….
आगे के tenses के perfect continuous में भी इसे समझेंगे क्योंकि यह सबसे complicated टेंस है.
Past Tense
Example of Past indefinite tense:- Rahul Gandhi went to Kalawati’s house.
राहुल गाँधी कलावती के घर गया.
“गया” is a past…इसीलिए हमलोगों ने go>>went>>gone का प्रयोग किया.
Example of Past continuous tense:- Rahul Gandhi was going to Italy for a mysterious meeting with someone.
राहुल गाँधी एक रहस्यमय मीटिंग के लिए इटली जा रहा था. जब इस तरह का भाव रहे कि खा रहा था, पी रहा था, नहा रहा था तो हम continuous tense का प्रयोग करते हैं.
Example of Past perfect tense:- Rahul Gandhi had visited JNU to protect terrorist-minded students.
राहुल गाँधी अलगावादी छात्रों की रक्षा के लिए JNU विश्वविद्यालय पहुँचा था.
यदि यहाँ पर सिर्फ “पहुँचा” होता तो हम past indefinite tense का use करते हुए सिर्फ “visited” लिखते, नाकि “had visited”. पर यहाँ पहुँच चुका था का भाव है इसीलिए past perfect tense लगा.
Example of Present perfect continuous tense:- When I entered Rahul’s room, he had been eating paneer-tikka for dinner.
जब मैं राहुल के रूम में घुसा तो वह पनीर टिक्का खा रहा था.
सभी tenses में perfect continuous tense सबसे अधिक जटिल होता है और कम लोग ही इसका प्रयोग करते हैं और इसके बारे में जानते हैं.
ऊपर के सेंटेंस को पढ़ कर लगता है कि हम इस सेंटेंस में past continuous tense का भी प्रयोग कर सकते थे जैसे :– When I entered Rahul’s room, he was eating paneer tikka for dinner. मगर यह grammatically गलत होगा.
यहाँ इन दोनों sentences के बीच सूक्ष्म अंतर को समझना पड़ेगा. मुझे यदि इस भाव से लिखना हो —जैसे मैं जब उसके रूम में घुसा तो वह खा रहा था. (इसमें “जब” का …while, when …का भाव होता है)…इसमें समय का भाव होता है. कुछ और उदाहरण के साथ इसे समझते हैं….
- मुझे अंतत: diet करना पड़ा क्योंकि मैं कई सालों से junk foods खाता आ रहा था — I finally started dieting because I had been eating junk foods for many years.
- मुझे परीक्षा देने से मन कर दिया गया क्योंकि मैं कई दिनों से क्लास अटेंड नहीं कर रहा था- I was refused to appear in examination because I had been bunking my classes for many days.
इन दोनों sentences में समय का भाव है. पहले सेंटेंस में —“मैं खाता आ रहा था”….स्पष्ट करता है कि बहुत दिनों से मैं junk food खा रहा था…इसलिए dieting करनी पड़ी.
दूसरे सेंटेंस में —मुझे परीक्षा देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं बहुत दिनों से क्लास अटेंड ही नहीं कर रहा था…..इसमें भी समय का भाव है.
राहुल वाले सेंटेंस में भी समय का भाव है….मैं उसके रूम में घुसा तब वह खाना खा रहा था….या कह सकते हैं जब मैं अन्दर घुसा तो वह खाना खाता रहा था…
तो जिस सेंटेंस में टाइम का भाव हो, कोई गति हो तो वहाँ continuous perfect tense लगता है. अब वह सेंटेंस past हो तो past continuous perfect tense, present हो तो present continuous tense और future हो तो future continuous tense का प्रयोग होगा.
Future Tense
Example of Future indefinite tense:- Digwijay Singh, whom we also call Diggi, will take bath today with cold water.
दिग्विजय सिंह जिसे प्यार से हम दिग्गी कहते हैं, वह आज ठन्डे पानी से नहायेगा.
जब बात भविष्य काल की हो, जैसे गायेगा, खायेगा, पिएगा, रोयेगा, धोएगा…..तब हम future indefinite tense का प्रयोग करते हैं और क्रिया से पहले will, would का प्रयोग करते हैं. I और we में विशेषकर shall, should का प्रयोग होता है पर आजकल will से ही काम चला लिया जाता है.
Example of Future continuous tense:- Next week Diggi will be going to the USA with his girlfriend who is a tv-anchor in the Rajya Sabha channel.
अगले सप्ताह दिग्गी अपनी प्रेमिका के साथ अमेरिका जाएगा… (जा रहा होगा)
इस सेंटेंस में ऐसा feel होता है कि हम future indefinite tense का भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे- Next week he will go to the USA. मगर यहाँ पर ध्यान देना होगा कि बात भविष्य की तो है साथ-साथ next week, next year, upcoming days (आने वाले दिनों में)….वह जा रहा होगा….का भी भाव है. इसे और ठीक से समझते हैं.
I am sure if I meet him just now, he will be eating something.
मैं जानता हूँ कि अभी मैं उससे मिलता हूँ तो वह कुछ न कुछ खा ही रहा होगा…..
ऐसे sentences के लिए हम future continuous tense का प्रयोग करेंगे. Will be, would be का प्रयोग करेंगे और साथ-साथ verb को continuous बना देंगे…like eating, going, running etc.
Example of Future perfect tense:- By the time police will arrive, Diggi will have fled.
जब तक पुलिस वहाँ पहुँचेगी तब तक दिग्गी भाग गया होगा.
An action that will happen before another action in the future is called future perfect tense.
Another example:–
Ramu will have finished his homework by the time his class-teacher enters the class.
जब तक रामू के वर्ग-शिक्षक कक्षा में पहुँचेंगे तब तक रामू ने अपना होमवर्क ख़त्म कर लिया होगा.
इस तरह के वाक्यों के लिए हम future perfect tense का प्रयोग करेंगे.
Example of Future perfect continuous tense:- Diggi will have been waiting for more than three hours when Sonia’s plane finally arrives.
जब तक सोनिया का प्लेन आएगा तब तक दिग्गी दो घंटा इतंजार कर रहा होगा.
इस टेन्स का प्रयोग प्रायः कम किया जाता है. इस types के sentences के लिए लोग future perfect tense से ही काम चला लेते हैं. चूँकि यह टेंस perfect+continuous है इसीलिए हम (have+been)+(verb में… ing ) का प्रयोग करते हैं.
Been इसीलिए लगाते हैं क्योंकि have/has के बाद past participle का प्रयोग जरुरी है जैसे – have gone, have done, have cried, have laughed. … be का past participle been होता है.
Future Perfect Continuous Tense बताता है कि work या action किसी निश्चित time या future में start होगा और future के दिये हुए समय तक लगातार जारी रहेगा । यदि आपको वाक्य के अंत में ‘रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहे होंगे’ दिखेगा तो समझ जाइये कि यह future perfect continuous tense है। परंतु ऐसे वाक्यों में लगातार समय का प्रयोग जरूरी है ।
FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE | मैं सुबह से पढ़ाई कर रहा हूँ। | ||||
---|---|---|---|---|---|
PERSON | SUBJECT | WILL/SHALL | HAVE + BEEN + VERB(FIRST FORM) + ING + OBJECT | SINCE / FOR | TIME + REMAINING |
FIRST PERSON | I | SHALL | HAVE BEEN STUDYING | SINCE | MORNING |
FIRST PERSON -PLURAL | WE | SHALL | HAVE BEEN STUDYING | SINCE | MORNING |
SECOND PERSON | YOU | WILL | HAVE BEEN STUDYING | SINCE | MORNING |
THIRD PERSON -SINGULAR | HE/SHE/IT/RAM | WILL | HAVE BEEN STUDYING | SINCE | MORNING |
THIRD PERSON -PLURAL | THEY/BOYS | WILL | HAVE BEEN STUDYING | SINCE | MORNING |
आशा है कि मेरा यह आर्टिकल Hindi background वाले छात्रों को पसंद आया होगा. English comprehension को पढ़ने और समझने में Tenses की समझ सबसे जरुरी है. जिंदगी में किसी भी चीज का shortcut नहीं होता. आपको tenses को समझने के लिए खुद से भी प्रैक्टिस करनी होगी.
32 Comments on “Hindi Explanation of Tenses in English Grammar”
लगता है कि कुछ नही लगता है Tense bataye
He died many years ago
Sir english learn ke liye book byaiye
GM! SR mujhe english me problam hoti h
Ok Sir
Sir i am confused that you have marked पहुँचते हैं के लिए has arrives.But
has, have is use in Present perfect tens. Pls clear the confusion.
Edited
Awesome teaching by you sir ji..
☺☺
Well respected you….
A lot of thankx…
Very nice sir ji….
☺☺
Well respected you….
A lot of thankx…
thank you sir, but please tell me how to teach these tenses from low level?
Sir my self Vineet Bairagi nd I m now Bsc 1styer.. ..
Sir mujhe bank m job karni Hai. …to Sir Aap mujhe ye btao ki bank k liye kitni English aani chahiye… .becoz Mai thoda English m weak hu…..
English में तो आपको इंटरव्यू में भी बोलना पड़ेगा इसलिए बेहतर होगा कि आप कोई अच्छी स्पोकन इंग्लिश क्लास ज्वाइन कर लें. वहां आपका ग्रामर भी अच्छा होगा.
sir mjhe tense kya knowledge pura h aage me kya kru
Sir mai vision se coaching le rhi hu, sir mains k liye Maine Geography subject chooses kia hi to sir aap mujhe ye bta dijiye ki mai geography ki kon si book se starting kru
Sir mai vision se coaching le rhi hu, Polity or economy ki achi si book ka name bta do
Polity ke liye M. Laxmikanth best hai. Economy ke liye aap VISION institute men hi puch lo to behtar hai.
मनमोहन सिंह बिना कुछ बोले हवाई जहाज से पेरिस जाते हैं . sir Yeh example apne indefinite present tense ka diyaa hai. Is sentence ka matlab manmohan Singh past mai bhi bina bole Paris ja t tha or present mai bhi bina bole Paris jate hain or future mai bhi bina kuch bole Paris jayenge. Is ka milenge aisa hai kya
Sir indefinite present tense mai jo bhi kriya ho rahi hai wo future mai bhi hogi or present mai bhi ho rahi hai or past mai bhi ho chuke hai iska mining aisa hai.
Sir mujhe hindi medium me ncert ki book nhi mil rha hai 6-12th tak koi achchha sa book stal ka nam btaye janha se mil jaye maine bilaspur cg me dunda nhi mil paya
aap online download kar sakte ho, maine kuch kitaaben PDF daali hain >> NCERT Books
sir optional subject me konsa subject better rahega. .in Pub.ad and History
Sir m bank.ki taiyari kar rha hoo but meri english poor h English k.liye kya.kiya.jaaye jisme ki. M achha.kar saku
Gm Sir Delhi mai IAS best coaching centre kon SA hu
देखिये जिस तरह से सर में तेल लगाने से लोगों के बाल बढ़ते हैं उसी तरह सिर्फ पैसे बनाने के लिए आज कल दिल्ली में कोचिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पहचानना मुश्किल है कि कौन-से संस्थान अच्छे हैं और कौन बुरे? इसलिए यह अच्छा होगा कि आप एक बार खुद जाएँ, दिल्ली में 1 सप्ताह गुजारें….वहाँ visit करें …mock classes join करें…लोगों से सलाह लें जो पहले से पढ़ रहे हैं …तभी आप अच्छे निष्कर्ष में पहुँच पाओगे.
Sir mai married hu and mai BSC final mai hu..Sir meri family wale mujhe bahut support krte hi,SB Bolte hi BSC k bad Delhi se coaching lu,but sir 20 din pahle meri mother in law ki death ho gyi hi is karn mai bahut confuse hu ki kya Kru Delhi jau ya ghar pr tyari Kru,sir family mai koi ladies b Ni hi,plz aap meri help kijiye mai kya kru
देर से रिप्लाई के लिए सॉरी. दिल्ली जाने से पहले आप थोड़ी-बहुत तैयारी कर लोगे तो अच्छा होगा. क्योंकि वहां जाने पर क्लास के लेक्चर सर के ऊपर से चले जाते हैं. घर बैठकर आप सबसे पहले सामान्य अध्ययन को मजबूत करें, फिर दिल्ली की सोचिएगा.
Thanks
Gm sir mera name Pooja hi,sir meri English achi ni hi but sir math mujhe English mai hi aata hi hindi mai Ni,to sir aap mujhe ye bta dijiye plz ki mai IAS ki tyari hindi midium se Kru ya English se
आप यदि Maths देना चाह रही हैं और आपको हिंदी में मैथ्स नहीं आता तो आप इंग्लिश में ही मैथ्स का पेपर लिखें पर इसके चलते आपको मेंस के सभी विषय इंग्लिश में ही देने होंगे, आपके पास कोई और विकल्प नहीं है सिवाय इंग्लिश को मजबूत बनाने के.
sir, bilkul perfect very knowledgeful person..
thanks and very very thanks.but aap itana jantai kaise hai.
think you sir bahut achha LGA sar