2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 09 August – 15 August

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 09 August - 15 August

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 09 August - 15 August. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
संविधान की ......... में यह प्रावधान है कि राज्यसभा अपने सांसदों में से किसी एक को उपसभापति नियुक्त करेगी.
A
धारा 89
B
धारा 76
C
धारा 18
D
धारा 92
Question 2
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership – RCEP) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. RCEP की पाँचवी मंत्रिस्तरीय बैठक भारत में अगस्त 2018 में आयोजित हुई.
  2. RCEP आसियान के सदस्य देशों एवं सम्बद्ध देशों के लिए प्रस्तावित है.
  3. RCEP के माध्यम से मुक्त एशिया-प्रशांत व्यापार क्षेत्र (Free Trade Area of the Asia-Pacific – FTAAP) स्थापित करने का लक्ष्य है जिसमें भारत के साथ-साथ 21 देश होंगे.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 2 Explanation: 
RCEP की एक मंत्रिस्तरीय बैठक सिंगापुर में अगस्त 2018 में आयोजित हुई. RCEP के माध्यम से मुक्त एशिया-प्रशांत व्यापार क्षेत्र (Free Trade Area of the Asia-Pacific – FTAAP) स्थापित करने का लक्ष्य है जिसमें 21 देश होंगे. इन देशों में एशिया-प्रशांत देशों के अतिरिक्त अमेरिका और चीन भी हैं, किन्तु भारत नहीं है.
Question 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत में 10 अंतर्राष्ट्रीय जैवमंडल रिज़र्व हैं.
  2. कंचनजंगा जैवमंडल रिजर्व UNESCO द्वारा नामित वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फीयर रिज़र्व में शामिल होने वाला भारत का 11वाँ जैव मंडल रिज़र्व बन गया है.
  3. UNESCO की सूची में पहली बार 2000 ई. में भारत का एक रिज़र्व आया था और वह था तमिलनाडु का नीलगिरी जैवमंडल रिज़र्व.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
1 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 4
विगत 8 अगस्त, 2018 को भारत छोड़ो आन्दोलन की .......वर्षगाँठ मनाई गई.
A
72वीं
B
74वीं
C
76वीं
D
78वीं
Question 5
विश्व जैव इंधन से सम्बंधित तथ्यों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. हर वर्ष 10 अगस्त को विश्व जैव इंधन दिवस मनाया जाता है.
  2. सरकार ने इंधनों में मिलाये जाने वाले एथनोल के लिए GST को शून्य कर दिया है.
  3. एथनोल को पेट्रोलियम को रिफाइन करके बनाया जाता है.
  उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
सरकार ने इंधनों में मिलाये जाने वाले एथनोल के लिए GST 18% से घटाकर 5% कर दिया है. Ethanol can be fermented from many sources of starch, including corn, wheat, grain sorghum, barley, and potatoes, and from sugar crops such as sugar cane and sweet sorghum.
Question 6
विश्व नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. विश्व नवाचार सूचकांक 2018 में भारत को 57वाँ स्थान मिला.
  2. पिछले तीन वर्षों से भारत लगातार GII में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
  3. 2018 का GII सूचकांक इस सूचकांक का 11वाँ संस्करण है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 7
शून्य बजट प्राकृतिक कृषि वैसी खेती है जिसमें फसल को उगाने और कटाई में आने वाला खर्च शून्य होता है. इसमें शून्य खर्च क्यों होता है?
A
इस कृषि में उगाये अनाजों से किसान को समर्थन मूल्य बहुत ही अधिक मिलता है.
B
इसमें उगाये जाने वाले अनाजों से किसानों को जीरो आर्थिक लाभ होता है.
C
किसान को सरकार के द्वारा 100% आर्थिक सहायता दी जाती है.
D
किसान को कोई खाद अथवा कीटनाशक खरीदना नहीं पड़ता है.
Question 7 Explanation: 
शून्य बजट प्राकृतिक कृषि वैसी खेती है जिसमें फसल को उगाने और कटाई में आने वाला खर्च शून्य होता है. ऐसा इसलिए होता है कि इस कृषि में किसान को कोई खाद अथवा कीटनाशक खरीदना नहीं पड़ता है. वह रसायनिक खाद के बदले जैविक खाद तथा कीटनाशक का प्रयोग करता है.
Question 8
BDR-10, डाबा नस्ल, PM x FC2, PM x CSR आदि  निम्नलिखित में से किस उद्योग से सम्बंधित हैं?
A
मत्स्य
B
रेशम
C
दुग्ध
D
मधु
Question 8 Explanation: 
केन्द्रीय सिल्क बोर्ड द्वारा विकसित उष्णकटिबंधीय तसर कीट (BDR-10) प्रजाति पारम्परिक डाबा नस्ल की तुलना में 21% अधिक कोकून उत्पन्न करता है. इसके प्रयोग से किसान प्रत्येक 100 रोग रहित निषेचन (dfls) से 52 kg. तक कोकून पा सकते हैं.
Question 9
संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार समिति ने सूचित किया है कि विश्वस्त सूत्रों से उसे पता चला है कि एक देश में 10 लाख उइगर मुसलामानों को कैद करके रखा गया है. उइगर मुसलमान किस देश में रहते हैं?
A
चीन
B
ओमान
C
मलेशिया
D
श्रीलंका
Question 9 Explanation: 
संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार समिति ने सूचित किया है कि विश्वस्त सूत्रों से उसे पता चला है कि चीन में 10 लाख उइगरों को कैद करके रखा गया है. समिति के समक्ष ऐसी सूचना Amnesty International और Human Rights Watch नामक संगठनों द्वारा दी गई है. उनका कहना है कि बंदी उइगरों (Uighurs) चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जा रही है.
Question 10
वृहद मीटरवेव रडियो दूरबीन (GMRT) में 45 मीटर व्यास के 30 परिवलयाकार रेडियो दूरबीन हैं जिन्हें पूर्ण रूप से इधर-उधर घुमाया जा सकता है. इन दूरबीनों को भारत के किस शहर में लगाया गया है?
A
चेन्नई
B
हैदराबाद
C
नई दिल्ली
D
पुणे
Question 10 Explanation: 
पुणे में स्थित वृहद मीटरवेव रडियो दूरबीन (GMRT) का प्रयोग करके अंतरिक्ष शास्त्रियों ने एक अत्यंत दूरस्थ रेडियो आकाशगंगा का पता लगाया है जो पृथ्वी से 12 billion प्रकाश वर्ष दूर है. यह आकाश गंगा उस समय की है जब ब्रह्मांड की आयु आज की तुलना में 7% ही थी.
Question 11
Parker Solar Probe मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
मंगल ग्रह में जीवन का पता लगाना है.
B
शुक्र और पृथ्वी में और क्या-क्या समानताएँ हैं, यह पता लगाना है.
C
सौर कोरोना में उर्जा एवं ताप की गतिविधियों का पता लगाना है.
D
पराबैंगनी किरणों से किस प्रकार पृथ्वी को बचाया जाए, इसके उपाय खोजने हैं.
Question 11 Explanation: 
इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य सौर कोरोना (solar corona) में उर्जा एवं ताप की गतिविधियों, सौर पवनों की गति में वृद्धि के कारणों तथा सौर ऊर्जा कणों के विषय में जानकारी लेना है.
Question 12
जीवन सुगमता सूचकांक, 2018 (Ease of Living Index, 2018) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. सर्वेक्षण में पाया गया कि भारत में रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर पुणे है.
  2. केंद्र शासित प्रदेशों में सिर्फ चंडीगढ़ ने शीर्ष-10 में स्थान पाया है.
  3. कोलकाता को इंडेक्स से बाहर रखा गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों पर विचार करे/करें.    
A
केवल 2
B
1 और 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 13
विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (Appellate Tribunal for Electricity – ATE) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक वैधानिक निकाय है.
  2. इस न्यायाधिकरण में एक अध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होते हैं.
  3. रंजन गगोई को हाल ही में इसका अध्यक्ष बनाया गया है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 13 Explanation: 
13 अगस्त, 2018 को न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर को बिजली मंत्रालय में विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (Appellate Tribunal for Electricity – ATE) नया का अध्यक्ष बनाया गया है.
Question 14
पूर्वोत्तर सर्किट विकास परियोजना में दो साइटों को शामिल किया गया है – कंगला किला और खोंगजोम. ये साइट किस पूर्वोत्तर राज्य में हैं?
A
मेघालय
B
असम
C
मणिपुर
D
त्रिपुरा
Question 14 Explanation: 
कंगला किला इम्फाल शहर में स्थित मणिपुर की अत्यंत महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थल है. खोंगजोम मणिपुर का एक बेहद चर्चित पर्यटन स्थल है.
Question 15
महादेयी जल विवाद (Mahadayi verdict) किन दो राज्यों के बीच एक नदी विवाद था जिसपर हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया है?
A
आंध्र-कर्नाटक
B
कर्नाटक-गोवा
C
केरल-तमिलनाडु
D
आंध्र-तेलंगाना
Question 15 Explanation: 
महादेयी जल विवाद ट्रिब्यूनल ने कर्नाटक-गोवा के बीच महादयी जल को लेकर 50 साल पुराने विवाद पर अपना अंतिम फैसला दे दिया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  • वह कौन-सी धारा है जिसमें प्रावधान है कि राज्यसभा अपने सांसदों में से किसी एक को उपसभापति नियुक्त करेगी.
  • क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership – RCEP)
  • अंतर्राष्ट्रीय जै
  • वमंडल रिज़र्व
  • भारत छोड़ो आन्दोलन
  • विश्व जैव इंधन
  • विश्व नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index)
  • शून्य बजट प्राकृतिक कृषि
  • BDR-10, डाबा नस्ल, PM x FC2, PM x CSR आदि
  • उइगर मुसलमान
  • वृहद मीटरवेव रडियो दूरबीन (GMRT)
  • Parker Solar Probe मिशन
  • जीवन सुगमता सूचकांक, 2018
  • विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (Appellate Tribunal for Electricity – ATE)
  • कंगला किला और खोंगजोम
  • महादेयी जल विवाद (Mahadayi verdict)
Read them too :
[related_posts_by_tax]