वैसे तो हमने स्कूल की किताबों (NCERT, NIOS, other board textbooks) में वायुमंडल (atmosphere) के बारे में कई बार पढ़ा है मगर आज भी competitive exams में वायुमंडल से सम्बंधित ऐसे टेढ़े-टेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं. आज मैं वायुमंडल क्या है, उसकी रचना, संगठन/संघटन, उसकी रासायनिक संरचना (chemical composition), प्रमुख गैसें (gases), उसकी परतों (layers) से सम्बंधित उन्हीं तथ्यों को आपके सामने Hindi भाषा में रखूँगा जो आपके काम आ सके.
Atmosphere in Hindi – वायुमंडल के विषय में जानकारी
वायुमंडल की परिभाषा
पृथ्वी के चारों और लिपटा हुआ गैसों का विशाल आवरण (giant cover of gases) जो पृथ्वी का अखंड अंग है और उसे चारों तरफ से घेरे हुए हुए है, वायुमंडल (Atmosphere) कहलाता है. जलवायु वैज्ञानिक क्रिचफिल्ड के अनुसार वायुमंडल अपने वर्तमान स्वरूप में 58 से 50 करोड़ वर्ष पूर्व अर्थात् कैम्ब्रियन युग (Cambrian era) में आया. वायुमंडल का भार 5.6×1025 टन है एवं इसके भार का लगभग आधा भाग धरातल से 5500 किमी. की ऊँचाई पर पाया जाता है. आधुनिक अनुसंधानों से स्पष्ट होता है कि वायुमंडल की अंतिम ऊँचाई (विस्तार) 16 हजार कि.मी. से 32 हज़ार किलोमीटर के बीच है. वायुमंडल का 50% भाग इसके 5 1/2 कि.मी. की ऊँचाई तक, 75% भाग 16 कि.मी. के ऊँचाई तक एवं 99% भाग 32 कि.मी. ऊँचाई तक स्थित है.
वायुमंडल का संगठन
वायुमंडल का संगठन/संघटन (Composition of atmosphere) निम्नलिखित तत्वों से हुआ है –
गैस (Gases)
भौतिक दृष्टि से वायुमंडल विभिन्न गैसों का सम्मिश्रण है. 10 प्रमुख गैस वायुमंडल के संगठन/संघटन (atmosphere composition) के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं –
गैसें (Gases) | आयतन (%) | स्रोत |
नाइट्रोजन | 78.03 | जैविक |
ऑक्सीजन | 20.99 | जैविक |
आर्गन | 0.93 | रेडियोलॉजी |
कार्बन डाईऑक्साइड | 0.03 | जैविक, औद्योगिक |
हाइड्रोजन | 0.01 | जैविक, प्रकाश रसायनिक |
नियोन | 0.0018 | आतंरिक |
हीलियम | 0.0005 | रडियोलॉजी |
क्रिप्टान | 0.0001 | आतंरिक |
जेनान | 0.000005 | आतंरिक |
ओजोन | 0.0000001 | प्रकाश रसायनिक |
प्रमुख गैसें
नाइट्रोजन (Nitrogen)
- यह जैविक रूप से निष्क्रिय और भारी गैस (gas) है.
- इसका चक्रण वायुमंडल, मृदामंडल और जैवमंडल में अलग-अलग होता है.
- राइजोबियम बैक्टीरिया वायुमंडलीय नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में ग्रहण करता है.
- यह नाइट्रिक ऑक्साइड के रूप में अम्ल वर्षा (Acid Rain) के लिए उत्तरदाई है.
ऑक्सीजन (Oxygen)
- यह प्राणदायिनी गैस है.
- इस भारी गैस का संघनन वायुमंडल के नीचले भाग में है.
कार्बन डाईऑक्साइड (Carbon Dioxide)
- पौधे कार्बन डाईऑक्साइड से ग्लूकोज और कार्बोहाइड्रेट बनाते हैं.
- विविध कारणों से इस गैस की सांद्रता (Gas concentrations) में वृद्धि के कारण ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो रही है.
ओजोन (Ozone)
- वायुमंडल में अति अल्प मात्र में पाए जाने वाले ओजोन का सर्वाधिक सांद्रण 20-35 कि.मी. की ऊँचाई पर है.
- ओजोन सूर्य से आने वाली घातक पराबैगनी किरणों (UV rays) को रोकती है.
- वर्तमान में CFC एवं अन्य ओजोन क्षरण पदार्थों की बढ़ती मात्र के कारण ओजोन परत (ozone layer) का क्षरण एक गंभीर समस्या के रूप में उभरी है.
- गैसों में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाईऑक्साइड आदि भारी गैसें (heavy gases) हैं जबकि शेष गैसें हलकी गैसें (light gases) हैं और वायुमंडल के ऊपरी भागों में स्थित हैं.
- कार्बन डाईऑक्साइड एवं ओजोन अस्थायी गैसे हैं जबकि नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और नियोन स्थायी गैसें हैं.
जलवाष्प (Water Vapour)
- वायुमंडल में आयतानुसार 4% जलवाष्प की मात्र सदैव विद्दमान रहती है.
- जलवाष्प की सर्वाधिक मात्र भूमध्य रेखा के आसपास और न्यूनतम मात्र ध्रुवों के आसपास होती है.
- भूमि से 5 किमी. तक के ऊंचाई वाले वायुमंडल में समस्त जलवाष्प का 90% भाग होता है.
- जलवाष्प सभी प्रकार के संघनन एवं वर्षण सम्बन्धी मौसमी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती है.
- ज्ञातव्य है कि वायुमंडल में जलमंडल का 0.001 % भाग सुरक्षित रहता है.
धूल कण (Dust Mites)
- इसे एयरोसोल भी कहा जाता है. विभिन्न स्रोतों से वायुमंडल में जानेवाले धूलकण आर्द्रता ग्राही नाभिक का कार्य करते हैं.
- धूलकण सौर विकिरण के परावर्तन और प्रकीर्णन द्वारा ऊष्मा अवशोषित करते हैं.
- वर्णात्मक प्रकीर्णन के कारण आकाश का रंग नीला और सूर्योदय और सूर्यास्त के समय-समय दिखने वाला रंग धूलकणों की ही देन है.
- ऊषाकाल एवं गोधूली की तीव्रता एवं उसकी अवधि के निर्धारण में धूलकणों की प्रमुख भूमिका होती है.
- धूलकण एवं धुएँ के कण आद्रता ग्राही नाभिकों का भी कार्य करते हैं.
- धूलकणों का सर्वाधिक जमाव ऊपोष्ण व औद्योगिक क्षेत्रों में एवं न्यूनतम जमाव ध्रूवों के निकट पाया जाता है.
वायुमंडल की संरचना
वायुमंडल की संरचना के सम्बन्ध में 20वीं शताब्दी में विशेष अध्ययन किये गए हैं. इस दिशा में तिज्रांस-डि-बोर, सर नेपियर शाॅ, फ्रैडले, कैनली, फेरेब आदि वैज्ञानिकों का विशेष योगदान रहा है. तापमान के उर्ध्वाधर वितरण के आधार पर वायुमंडल के प्रमुख परतें (important layers) निम्नलिखित हैं – –
क्षोभमंडल (Troposphere)
- ट्रोपोस्फीयर/विक्षोभ प्रदेश/Troposphere नामक शब्द का प्रयोग तिज्रांस-डि-बोर ने सर्वप्रथम किया था.
- वायुमंडल की इस सबसे नीचली परत (bottom layer) का भार सम्पूर्ण वायुमंडल का लगभग 15% है.
- धरातल से इस परत की औसत ऊँचाई 10 कि.मी. है. भूमध्य रेखा पर ऊँचाई 18 कि.मी. और ध्रुवों पर 8-10 कि.मी. है.
- ग्रीष्म ऋतु में इस स्तर की ऊँचाई में वृद्धि और शीतऋतु में कमी पाई जाती है.
- इस मंडल की प्रमुख विशेषता है प्रति 165 मी. की ऊँचाई पर तापमान में 1 डीग्री सेल्सियस की गिरावट आना. इसमें सर्वाधिक क्षैतिज और लम्बवत तापान्तर होता है.
- इस भाग में गर्म और शीतल होने का कार्य विकिरण, संचालन और संवहन द्वारा होता है.
- इस मंडल को परिवर्तन मंडल भी कहते हैं. समस्त मौसमी घटनाएँ भी इसी मंडल में घटित होती हैं.
- इस मंडल की एक और विशेषता यह है कि इसके भीतर ऊँचाई में वृद्धि के साथ वायुवेग में भी वृद्धि होती है.
- संवहनी तरंगों तथा विक्षुब्ध संवहन के कारण इस मंडल को कर्म से संवहनी मंडल और विक्षोभ मंडल भी कहते हैं.
क्षोभ सीमा (Tropopause)
- क्षोभ मंडल और समताप मंडल को अलग करनेवाली 1.5 कि.मी. मोटे संक्रमण को ट्रोपोपॉज या क्षोभ सीमा (tropopause) कहा जाता है.
- क्षोभ सीमा (tropopause) ऊँचाई के साथ तापमान का गिरना बंद हो जाता है.
- इसकी ऊँचाई भूमध्य रेखा पर 17-18 कि.मी. (तापमान- 80 डिग्री सेल्सियस) ध्रुवों पर 8-10 कि.मी. (तापमान -45 डिग्री सेल्सियस)
समताप मंडल (Stratosphere)
- क्षोभ सीमा से ऊपर 50 कि.मी. की ऊँचाई तक समताप मंडल का विस्तार है.
- कुछ विद्वान् ओजोन मंडल को भी इसी में समाहित कर लेते हैं.
- इस मंडल में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता और संताप रेखाएँ समानंतर न होकर लम्बवत होते हैं.
- यहाँ संघनन से विशिष्ट प्रकार के “मुकताभ मेघ” की उत्पत्ति होती है और एवं गिरने वाले बूदों को Noctilucent कहते हैं.
- इस मंडल की मोटाई ध्रुवों पर सर्वाधिक और विषुवत रेखा पर सबसे कम होती है.
- शीत ऋतु में 50 डिग्री से 60 डिग्री अक्षाशों के बीच समताप मंडल सर्वाधिक गर्म होता है.
- यह मंडल मौसमी घटनाओं से मुक्त होता है, इसलिए वायुयान चालकों के लिए उत्तम होता है.
- 1992 में समताप मंडल (stratosphere) की खोज एवं नामाकरण तिज्रांस-डि-बोर ने किया था.
ओजोन मंडल (Ozonosphere)
- समताप मंडल के नीचले भाग में 15 से 35 कि.मी. के बीच ओजोन गैस (Ozone gas) का मंडल होता है.
- ओजोन गैस (Ozone gas) सूर्य से निकलने वाली अतिप्त पराबैगनी किरणों (UV rays) को सोख लेती है.
- इस स्तर में प्रति कि.मी. 5 डिग्री सेल्सियस की दर से तापमान बढ़ता है.
- इसी अन्य तापमान के कारण वायुमंडल में ध्वनि एवं नीरवता के वाले उत्पन्न होते हैं.
- वर्तमान में ओजोन पार्ट के क्षरण की समस्या के निवारण के लिए मोंट्रियल प्रोटोकॉल (montreal protocol) एवं अन्य उपायों के जरिये ओजोन क्षरक पदार्थों आर कड़ाई से रोक लगाई जा रही है. ग्लोबल वार्मिंग के बारे में यहाँ पढ़ें >> ग्लोबल वार्मिंग
मध्य मंडल (Mesophere)
- 50 से 80 कि.मी. की ऊँचाई वाला वायुमंडलीय भाग मध्य मंडल (mesophere) कहलाता है जिसमें तापमान में ऊँचाई के साथ ह्रास होता है.
- 80 कि.मी. की ऊँचाई पर तापमान -80 डिग्री सेल्सियस हो जाता है, इस न्यूनतम तापमान की सीमा को “मेसोपास” कहते हैं.
आयन मंडल (Ionosphere)
- धरातल से 80-640 कि.मी. के बीच आयन मंडल का विस्तार है.
- यहाँ पर अत्यधिक तापमान के कारण अति न्यून दबाव होता है. फलतः पराबैगनी फोटोंस (UV photons) एवं उच्च वेगीय कणों के द्वारा लगातार प्रहार होने से गैसों का आयनन (Ionization) हो जाता है.
- आकाश का नील वर्ण, सुमेरु ज्योति, कुमेरु ज्योति तथा उल्काओं की चमक एवं ब्रह्मांड किरणों की उपस्थिति इस भाग की विशेषता है.
- यह मंडल कई आयनीकृत परतों में विभाजित है, जो निन्मलिखित हैं :–
i) D का विस्तार 80-96 कि.मी. तक है, यह पार्ट दीर्घ रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है.
ii) E1 परत (E1 layer) 96 से 130 कि.मी. तक और E2 परत 160 कि.मी. तक विस्तृत हैं. E1 और E2 परत मध्यम रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है.
iii) F1 और F2 परतों का विस्तार 160-320 कि.मी. तक है, जो लघु रेडियो तरंगो (radio waves) को परावर्तित करते हैं. इस परत को एप्लीटन परत (appleton layer) भी कहते हैं.
iv) G परत का विस्तार 400 कि.मी. तक है. इस परत (layer) की उत्पत्ति नाइट्रोजन के परमाणुओं व पराबैगनी फोटोंस (UV photons) की प्रतिक्रिया से होती है.
बाह्य मंडल (Exosphere)
- सामान्यतः 640 कि.मी. के ऊपर बाह्य मंडल का विस्तार पाया जाता है.
- यहाँ पर हाइड्रोजन एवं हीलियम गैसों की प्रधानता है.
- अद्यतन शोधों के अनुसार यहाँ नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हीलियम तथा हाइड्रोजन की अलग-अलग परतें (different layers) भी होती हैं.
- लेमन स्पिट्जर ने इस मंडल पर विशेष शोध किया है.
वायुमंडल की रासायनिक संरचना
1992 में मार्सेल एवं निकोलेट ने रासायनिक आधार पर वायुमंडल को दो स्थूल भागों में विभाजित किया –
सममंडल
- इसकी औसत ऊँचाई सागर ताल से 90 कि.मी. तक है जिसमें क्षोभमंडल, समताप मंडल और मध्य मंडल शामिल है.
- इस मंडल में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, आर्गन, कार्बन डाईऑक्साइड, नियोन, हीलियम व हाइड्रोजन आदि गैस सदैव सामान अनुपात में रहते हैं.
विषम मंडल
इस मंडल में मिलने वाली विभिन्न गैसीय परतों एवं गैसों के अनुपात में भिन्नता पाई जाती है. इसके निम्नलिखित भाग हैं –
- आण्विक नाइट्रोजन परत – 90-200 कि.मी. की ऊँचाई तक.
- आण्विक ऑक्सीजन परत – 200-1100 कि.मी. की ऊँचाई तक.
- आण्विक हीलियम परत – 1100-3500 कि.मी. की ऊँचाई तक.
- आण्विक हाइड्रोजन परत – 3500-10000 किमी. की ऊँचाई तक.
इस प्रकार वायुमंडल के इस लेख (essay) में हमने वायुमंडल से सम्बंधित कई जानकारियाँ आपसे साझा कीं. आंकड़ें आपकी किताबों से अलग हो सकते हैं पर इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता. आपने इस आलेख में वायुमंडल का संगठन/संघटन, प्रमुख गैसों के विषय में, वायुमंडल की रचना और उसकी विभिन्न परतों (different layers) के विषय में जाना. अंत में मैंने वायुमंडल की रासायनिक संरचना का भी जिक्र किया जिसे दो स्थूल भागों में विभाजित किया गया है.
English Summary of the article
I wrote information about atmosphere in Hindi. The whole article is about Climate Science. I mentioned mainly about composition of the atmosphere, different types of gases and layers found in atmosphere. These information are useful for kids as well who are seeking to write article about atmosphere. For detailed information you can also search on wikipedia. Download PDF. All Geography Notes available here >> Geography notes in Hindi
26 Comments on “वायुमंडल का संगठन और उसकी संरचना – Atmosphere in Hindi”
Upsc aspirants
Best content . Thanks for this content.
Pls Send me more Environment Topics
Thank you sir for this giving this information
Thank you so much sir you are a best man for this subject
SSC की तैयारी करते हुये UPSC के लिये तैयारी का जोश एक स्वाभाविक बात है।।
पर पहले ssc gs को अच्छे से तैयार कर लें, अपना स्तर जानना बहुत आवश्यक है।
thank you very much for giving us knowledge about atmosphere
best website in india for study
Sir vo setelite kon se sphre Mai pye jaye hai
Very nice article about vayumandal in hindi
Sir,
Me ek geography ke student hu or mera name Arvind Kumar hai kripaya kuch B.A 1sem ka kuch notes update kijiye …..
Thanks you sir to give
this properties
सर मेरा सवाल यह है कि मैं इस समय 22 साल की उम्र पूरी कर चुका हूं और मेरा स्नातक भी पूरा हो चुका है ,यदि मैं अभी सिविल सर्विस की प्रिपरेशन करना चाह रहा हूं और मैं SSC कि कोचिंग क्लासेस बेसिक तैयारी के लिए 1 महीने से कर रहा हूं पर मेरा मेन फोकस सिविल सर्विस है तो क्या इस समय SSC कि preparation करना मेरे लिए सही है ,फायदेमंद होगा या मैं SSC की बेसिक preparation छोड़कर सीधे सिविल सर्विस कि prelims and mains की प्रिपरेशन करू…
मैं इन बातों को लेकर काफी असमंजस में हूं सर कृपया मेरी बातों को ध्यान में रखकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दें अति कृपा होगी !!!…
Dear अलोक आप SSC की Basic तैयारी करे रहे है और अभी aap की age भी सही है और आप BA passout है इसलिए अगर आप का मन सिविल सर्विसेज में ही जाने का है और देश की सेवा करने का है तो आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करे सकते है और अपने सपने को पूरा करे सकते है इस से आप को SSC की तैयारी भी हो जायगी और saath ही Civil services लेवल की तैयारी हो जायगी बस SSC में Math और इंग्लिश जायदा आती है और सिविल सर्विस में ये सभी बेसिक लेवल की होती है इंग्लिश हिंदी और मैथ .इसलिए आप को जो मने करे आप वो करे OK.
हिंदी में मोटिवेशनल स्टोरीज और फेमस पर्सन्स के कोट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://www.zindgisavar.com
Hello Mitro
Tysm sir
Thanks for giving us knowledge
Thanks for giving us knowlage
thanks you
thanx a lot sir
सर इस बार का यूपीएससी का फ्रॉम कब से अप्लाई हो रहा है
in 2019 me upsc ka form February me start hoga aur exam June me honge .islye aap ke pass abhi 6 month hai upsc ki preparation karne ke liye . so keep it up and lage jao upsc ki preparation me ok .
हिंदी में मोटिवेशनल स्टोरीज पढने के लिए इस पर क्लिक करे.
http://www.zindgisavar.com
Thank you so much sir for this answer…☺️☺️☺️🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर इस बार का यूपीएससी का फ्रॉम कब से अप्लाई हो रहा है
22nd Feb, 2017
Thank you so much sir as giving knowledge about for atmosphere