Contents
जय हिन्द दोस्तों! UPSC ने पहले से तय तारीख 22 February, 2017 को Civil Services Preliminary Exam का notification out कर दिया. अब हमारे पास आज की तारीख (24 Feb, 2017) से Prelims परीक्षा के लिए मात्र 114 दिन बचे हैं. इस बार UPSC ने Prelims और Mains परीक्षा में क्या changes किये हैं, क्या नहीं किये हैं, Total कितनी vacancies हैं आदि विषय के बारे में चर्चा करेंगे.
CSAT 2017 Notification आउट हुआ पर पिछली बार से 99 vacancies कम
- UPSC ने 22 Feb, 2017 को सिविल सेवा परीक्षा और वन सेवा परीक्षा का notification release किया.
- इस बार कुल रिक्ति की संख्या 980 है जो पिछली बार से 99 कम है.
- फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 17th March 2017, 6PM है.
- आप इस लिंक से online apply कर सकते हो – – http://www.upsconline.nic.in
- कोशिश कीजियेगा कि जल्द से जल्द अप्लाई कर दें ताकि आपको मनपसंदीदा exam centre मिले.
- Prelim exam 18th June 2017 को आयोजित जायेगा. यानी आज से 114 दिन बाद.
- यदि आपके पास कुछ सवाल है तो आप Helpdesk numbers पर कॉल कर सकते हैं: No. 011-23385271/011-2381125/011-23098543
No change in Age-Attempt limit
- Minimum age में कोई change नहीं हुआ है…इस बार भी 21 years ही है.
- जैसा मैं हमेशा बताते आया हूँ, 1st August of 2017 से आपका age count किया जायेगा. यदि आप अब भी अपने age को लेकर confused हो, तो यह विडियो देखें: – Video Link
No. of attempt कैसे count किया जाएगा?
यदि आप apply करते हो पर परीक्षा देने गए ही नहीं, तो आपका attempt count नहीं होगा. दूसरे शब्दों में, जब तक आप Prelims के दोनों पेपर में किसी एक में appear नहीं होते तब तक आपका कोई attempt count नहीं किया जायेगा.
Preliminary Exam के structure में कोई change नहीं हुआ है
[table id=23 /]Mains के सिलेबस में कोई change नहीं लाया गया है
- सिविल सर्विसेज का notification देखने के लिए :- Click to see this PDF
- वन सेवा परीक्षा का notification देखने के लिए : Click to see this PDF
- पूरी तरह से syllabus को समझने के लिए: Click to see full syllabus of UPSC in Hindi
क्या फाइनल इयर वाले स्टूडेंट apply कर सकते हैं?
- आपका graduate होना जरुरी है.
- यदि आप final year/semester में हो, आप जरुर apply कर सकते हो. पर शर्त यह है कि मेंस की परीक्षा होने तक आपका फाइनल रिजल्ट आपके हाथ में रहना चाहिए क्योंकि मेंस परीक्षा देते समय आपको Detailed application form भरना पड़ता हैं जिसमें आपको graduation certificate/mark-sheet की scanned copy attach करनी होती है.
- MBBS छात्रों को इंटरव्यू के पहले internship पूरा कर लेना अनिवार्य है.
Category-wise फॉर्म की Fee क्या है?
सामान्य वर्ग और OBC छात्रों के लिए: Rs. 100 Prelims के लिए और मेंस के लिए Rs. 200
लड़कियों के लिए चाहे वो किसी भी category से हों: FREE FREE FREE
SC/ST, PH छात्रों के लिए: FREE FREE FREE
[stextbox id=”warning”]चेतावनी[/stextbox]
- Prelims का form भरते वक़्त आपसे आपके centre का choice पूछा जायेगा, ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में पूछा जायेगा. आप कौन-सा language लोगे Mains में, आपकी भाषा का माध्यम क्या रहेगा आदि पूछा जायेगा.
- उपर्युक्त choice में आप बाद में change नहीं कर सकते.
- इसलिए form भरते वक़्त सावधानी बरतें.
- यदि आप OBC candidate हैं तो आपको proof के लिए दो certificates देने होंगे.
- पहला proof देना होगा कि आप OBC हो और Central list की OBC में आते हो. इसका अर्थ यह है कि central list में जो OBC श्रेणी listed हैं, उसी को मान्य समझा जायेगा, State-list वालों को नहीं.
- दूसरा proof यह देना होगा कि आप creamy-layer में नहीं आते हो.
43 Comments on “UPSC 2017 का Notification निकल गया. क्या changes हैं इस बार?”
ias pre ke kisi ek paper me appear karne se chance count ho jata hai. maine upsc phone karke poocha hai.
सर जी मे b a last year मे हु तो मुझे applycation कर सकता हु क्या
Sir
My name surender pal sharma
I live in distk shri ganganager ( rajsthan)i belong poor family my study ma politick science
My barthday 2february1992
my mb 8003238108
Sir mein abhi 11th mein hoon aur meri date of birth 10/6/2002 hai aur mein 12 th ke baad hi upsc ki preparation karoonga toh sir mujhe 12 th se hi coaching ki jarrurat hai kya yaaa….sir please batayein
12th के बाद कोचिंग की कोई जरुरत नहीं. आप सबसे पहले ग्रेजुएशन एक अच्छे सब्जेक्ट से करें जो आगे जाकर UPSC में काम दे. इसी बीच जनरल स्टडीज को मजबूत करें. For more tips, click here>> Study tips for School students
main bca-2012 my pass kiya hai to main kya upsc hindi maidium say day sakta hu
Hi sir I am b.tech second year student how I would like to complete IAS ..only ncrt books are best for preparation for IAS or not.my primary studies in Hindi medium so I can use Hindi ar English medium language in IAS which is best Hindi or English…please sir reply first
Hello sir kya ias mains exam mein compulsory hindi ka two papers hote hai first paper samanya Hindi aur second paper Hindi sahitya ka please sir bataye
YAHA PADAI SE TO LUCH LOGO KO HI MATLAB HAI BUS RESERVATION SE FREE ME HO JAYE USKI JUGAAD SAB KO PATA KARNA . CAST CERTIFICATE
Sir ,i am solanki vinod ,mere english weak he to kya me gujrati me pre,or mains or interview de sakta hu
Please help me9924445949
You can give interview either in English or Hindi. Mains me ap Gujrati bhasha ka prayog kar sakte ho. Pre me only Eng and Hindi.
sir,
you mean obc ke liye cast certificate aur kisi ka proof banana padega kya please detail me bataye,thanks