Composition and Objectives of UN Habitat – The Hindu

Sansar LochanThe Hindu1 Comment

UN Habitat

the_hindu_sansar

भारत को UN हैबिटेट असेंबली के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुन लिया गया है.

UN Habitat क्या है?

संयुक्त राष्ट्र मानव बस्ती कार्यक्रम अथवा UN Habitat संयुक्त राष्ट्र संघ की एक एजेंसी है जिसका काम मानव बस्तियों एवं सतत शहरी विकास को देखना है. इसकी स्थापना 1978 में हुई थी. ज्ञातव्य है कि इसकी स्थापना के लिए 1976 में कनाडा के वैंकुवर नगर में आयोजित मानव बस्ती एवं सतत शहरी विकास (Human Settlements and Sustainable Urban Development – Habitat I) के पहले सम्मलेन में निर्णय लिया गया था.

  • UN Habitat सामाजिक एवं पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ कस्बों और नगरों को बढ़ावा देता है जिससे सभी को उचित आश्रय का लक्ष्य प्राप्त हो.
  • यह एजेंसी संयुक्त राष्ट्र विकास समूह (United Nations Development Group) का एक सदस्य है.
  • UN Habitat संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रति उत्तरदायी है जिसे वह अपनी रिपोर्टें पेश करता है.
  • UN Habitat की शक्तियों के मूल में वह हैबिटेट एजेंडा है जिसे 1996 में टर्की के इस्ताम्बुल नगर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानव बस्ती सम्मेलन (हैबिटेट II) द्वारा अंगीकृत किया गया था.
  • हैबिटेट एजेंडा के दो लक्ष्य हैं – पहला सभी को उचित आश्रय दिया जाए और दूसरा शहरीकरण की ओर बढ़ते विश्व में सतत मानव बस्तियों का निर्माण करना.
  • UN- हैबिटेट की प्रशासी परिषद् एक अंतरसरकारी नीति निर्माता और निर्णयकर्ता निकाय है.

कार्य

  • मानव बस्तियों के प्रति समेकित एवं व्यापक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना.
  • देशों और क्षेत्रों को मानव बस्तियों से सम्बंधित समस्याओं के समाधान में सहायता पहुँचाना.
  • मानव बस्तियों के विषय में सभी देशों के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना.

Tags : Composition, objectives, functions and significance of NMCG and UN Habitat, World Cities Day and its significance.

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

One Comment on “Composition and Objectives of UN Habitat – The Hindu”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.