SSC CHSL Syllabus एसएससी सिलेबस in Hindi

Sansar LochanSSC, SSC Syllabus68 Comments

SSC CHSL Syllabus in Hindi एसएससी CHSL परीक्षा सिलेबस का विवरण:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा (exam) पाठ्यक्रम (syllabus) का विवरण हिंदी में (in Hindi) नीचे दिया जा रहा है …

Image result for new gif iconSSC CHSL 2017 Notification Released  << Click to see the advertisement.

“SSC CHSL का official notification 2016 निकल चुका है. आप ऊपर के लिंक से ऑफिसियल Notification PDF डाउनलोड कर सकते हैं. SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में होगी – Tier 1, Tier 2 और Tier 3”

Tier 1 की परीक्षा का सिलेबस

टियर 1 परीक्षा Computer based Written परीक्षा है. यह एक objective type की परीक्षा है. जिसका सिलेबस निम्नवत् है –

TIER 1 एसएससी का पाठ्यक्रम Syllabus of SSC CHSL Exam – Total 200 Marks, 75 Minutes Time

1. सामान्य बुद्धि (General Intelligence) SSC Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

इसके अंतर्गत verbal और non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। इसमें पूछे गए सवाल (questions) इनसे सम्बन्धित होंगे— सिमेंटिक सादृश्य (Semantic Analogy), प्रतीकात्मक संचालन, प्रतीकात्मक / सांख्यिक सादृश्य, रुझान, वेन आरेख, Figural सादृश्य, space उन्मुखता, सिमेंटिक वर्गीकरण, प्रतीकात्मक / सांख्यिक वर्गीकरण, ड्राइंग निष्कर्ष, Figural वर्गीकरण, छिद्रित छेद / पैटर्न मोड़ना और खोलना,  सिमेंटिक शृंखला, Figural पैटर्न – मोड़ना और पूरा करना, संख्या शृंखला (Number Series), एंबेडेड आंकड़े, Figural शृंखला, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, भावनात्मक बोध (Emotional Intelligence), शब्द निर्माण, सामाजिक बोध, कोडिंग और डि-कोडिंग, अन्य उप विषय यदि हों तो, संख्यात्मक संचालन।

 

2. अंग्रेजी भाषा (English Language) Syllabus of SSC: 25 Questions, 50 Maximum Marks

गलती ढूँढना, रिक्त स्थान भरना, पर्यायवाची/समानार्थक, विलोमार्थक, वर्तनी / वर्तनी में गलती निकालना, मुहावरे और वाक्यांश, शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य में सुधार, क्रियाओं के कर्म और कर्तृ वाच्य, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कथन को आपस में बदलना, वाक्य के अंशों को आगे-पीछे करना, किसी अनुच्छेद में वाक्यों की फेरबदल, Cloze पैसेज, अनुच्छेद का कॉम्प्रिहेंशन।

 

3. संख्यात्मक ज्ञान (Quantitative Aptitude) Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

गणित (Arithmetic)

नंबर सिस्टम (Number System): पूर्णांक, दशमलव और भिन्न संख्याओं की संगणना, संख्याओं के बीच रिश्ता, आधारभूत अंकगणितीय ऑपरेशन: प्रतिशत, अनुपात और proportion, वर्ग मूल, औसत, ब्याज (सरल और मिश्रित), लाभ और हानि, डिस्काउंट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और मिलान, समय और दूरी, समय और कार्य (Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Alligation, Time and distance, Time and work)

बीजगणित (Algebra): स्कूल बीजगणित और प्राथमिक surds (केवल सरल समस्याएँ) तथा रैखिक सूत्रों के ग्राफ।

रेखागणित (Geometry): प्राथमिक ज्यामितीय आँकड़ों और तथ्यों का  परिचय: त्रिभुज और इसके विविध केन्द्र, त्रिकोणों की अनुरूपता और समानता, वृत्त और उसके chords, तिर्यक् रेखा, दो या दो से अधिक वृत्तों के chords से संलग्न कोण.

क्षेत्रमिति (Mensuration): त्रिभुज, quadrilaterals, नियमित बहुभुज, वृत्त, सही त्रिपार्श्व, सही वृत्त शंकु, सही वृत्त परिवलय, गोलक, गोलार्द्ध, आयताकार parallelepiped, नियमित सही पिरामिड एवं त्रिकोणात्मक अथवा वर्गाकार आधार।

त्रिकोणमिति (Trigonometry): त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी (केवल सरल समस्याएँ) sin20 + Cos20 = 1 आदि जैसे मानक पहचान.

सांख्यिकीय चार्ट (Statistical Charts): सारणी और ग्राफ का उपयोग: हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-आरेख, पाई चार्ट.

 

4. सामान्य ज्ञान SSC (General Awareness) Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

उम्मीदवारों के आस-पास के वातावरण के प्रति उनके सामान्य ज्ञान तथा समाज में इसके प्रयोग की परीक्षा लेने के उद्देश्य से प्रश्नों (questions) को निर्धारित किया जाता है. साथ ही ऐसे भी प्रश्न दिए जाते हैं जिनसे कि उन समकालीन घटनाओं और रोजमर्रा दिखाई पड़ने वाले एवं अनुभव किये जाने वाले विषयों के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में उम्मीदवार की जानकारी की जाँच हो सके, जो एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को पता होना चाहिए.

परीक्षा में भारत और इसके पडोसी देशों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, विशेषकर उनके इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान (History, Culture, Geography, Economic Scene, General policy and scientific research) के संबंध में.

 

Tier 2 की परीक्षा का सिलेबस

CHSL 2016 का टियर 2 पेपर 100 नम्बरों descriptive paper होगा जो पेन और पेपर से दिया जाएगा. इस पेपर की समयावधि 1 घंटे की होगी. इस पेपर का उद्देश्य है परीक्षार्थियों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करना, जो सरकारी नौकरियों में आवश्यक होता है. इस पेपर में परीक्षार्थी को 200-250 शब्दों का एक लेख एवं 150-200 शब्दों का पत्र अथवा आवेदन लिखने को कहा जाएगा. टियर 2 के लिए निर्धारित न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 33% है. Tier 2 में लाये गए नंबर मेरिट तैयार करने के समय जोड़े जायेंगे. इस पेपर को या तो हिंदी अथवा इंग्लिश में लिखना होगा. यदि कोई परीक्षार्थी यह पेपर अंग्रेजी और हिंदी मिलाकर लिखता है तो उसकी कॉपी नहीं जाँची जायेगी.

Tier 3 की परीक्षा का सिलेबस

पहले की तरह इस परीक्षा का Tier 3 कौशल टाइपिंग जाँच से ही सम्बन्धित होगा. यह दोनों qualifying प्रकृति के होंगे. स्मरण रहे कि मेरिट में मात्र Tier 1 और Tier 2 के ही नंबर जोड़े जायेंगे.

 

नोट-1: (VH candidates) उन 40% और उससे अधिक अन्धता से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए, जिन्होनें लेखन करने वाले व्यक्ति को लगाने का विकल्प चुना है उनके लिए सामान्य बोध और तार्किक/सांख्यिक ज्ञान से सम्बंधित मैप / रेखांकन / चित्र / सांख्यिकीय डेटा (Maps/Graphs/Diagrams/Statistical Data in the General Intelligence & Reasoning / Quantitative Aptitude) का कोई घटक नहीं होगा.

 

FOR UPSC PRE PLUS MAINS SYLLABUS, CLICK ME.

CLICK FOR SSC QUIZ

We talked about today ssc chsl syllabus in hindi language. SSC CHSL examination is conducted every year.  We came to know today ssc chsl exam in hindi. In next article we will discuss SSC CHSL exam eligibility details, selection process and exam pattern. This syllabus we have mentioned in article is related to SSC CHSL. Full form of CHSL is Combined Higher Secondary Level exam. SSC conducts graduate level exam as well which is called SSC CGL (Combined Graduate Level) exam which has different syllabus from SSC CHSL. Official website for SSC is ssc.nic.in

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

68 Comments on “SSC CHSL Syllabus एसएससी सिलेबस in Hindi”

  1. Now it’s a complete syllabus for SSC chsl. If you are preparing for the SSC CHSL exam then you must check this page to get the complete syllabus.

  2. sir i am to from hindi medium .sometimes i realize that eglish students are good and full chance to crack ssc chsl

  3. Sir my name vivek awasthi mai SSC ka sillebus ki jankari chahta Hun ki useme kaun 2 subjects hain

  4. Hiii sir I want to know about SSC syllabus plzzz u tell me plz want to know how is it syllabus so tell me clearly

  5. Sir i was now start in study in SSC choching in gangapur city & sir i don’t no how to read & English SSC 10 +2 ke liye bast coching Jaipur ya gangapur

  6. Sir,
    good morning.

    I ssc 10+2 me to pass ho sakate hai. But ye line thik rahega ki nahi.
    we Draughts man mechanical is engineer.
    please sir, I want advice.
    aur sir CTI kare ki nahi.

    1. aapko clerical job hi milega ssc chsl karne ke baad. islie yedi aap “Sarkari clerical job” paane ke lie ready hain to is exam ko jarur den. warna u can try higher level of exams like PCS, Civil Services, RBI etc.

  7. Plz sir Mujhe full syllabus ache se smjha diziye aur exam ka pattern agr koi group se related study discussion hota hai toh add me 8090111095

    Thank you.

  8. Ssc me kya kya syllabus puchha jata h
    Please Sir ssc ka koi group ho to hum bhi join kar lijiye
    7222818106

    1. फॉर्म भरते वक़्त आपको पूछा गया होगा Typing Test Medium के विषय में. उसी भाषा में टाइप करना पड़ेगा.

  9. hi sir
    my name is priya. sir me ssc karke officer line me janaa chahiti hu lekin me hight bahut kam he my hight 145cm he kya me ssc karke officer line me ja sakti hu? agar ha to kon kon si line me jaa sakti hu? plz repilye me soon.

  10. lucent ki book ssc ke liye thik hai and perfact reasioning ki book with solution sabse best book hai

  11. lucent ki book ssc ke liye thik hai and perfact reasioning ki book with solution sabse best book hai

  12. Ssc ke liye konsi book pdna chaiye or ssc ka koi gp ho to mujhe bhi add kijiye jise mejhe pdne me help ho jaye.

  13. नमस्ते सर
    एसएससी के लिये बुक कौनसी बेस्ट होगी। प्लीज़ सर् बताओ

    और ssc का कोई ग्रूप हो तो ad करो
    9522037612
    धन्यवाद ।

    1. lucent ki book for maximum gk and perfact reasioning ki book for reasioning with solution..

    1. For math -kiran pablication. For english- mb pablication. For gk – lucents & speedy. For reasoing – any

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.