आशा है आप लोग अच्छे होंगे. जैसा कि आप लोग सब जानते हैं कि हम लोगों ने हाल ही में हजारों छात्रों के आग्रह से संसार मंथन सीरीज शुरू किया जिसमें UPSC मुख्य परीक्षा के लिए लेखन अभ्यास किया जाता है. वहाँ हमारी टीम आपको बताती है कि UPSC के लिए Answer writing कैसी होनी चाहिए. पर हमने पाया कि हमारी टीम तो आपके लिए उत्तर तैयार कर देती है पर आप लोग घर बैठकर उसका फायदा कैसे उठा रहे हो या नहीं, ये हमें पता नहीं लगता. इसलिए आज हम लोग संसार मंथन (SM) का Assignment Series शुरू कर रहे हैं जिसमें आपको GS 1, GS 2, GS 3 और GS 4 के प्रश्न दिए जायेंगे जिसका आप उत्तर लिखकर हमें हमारी email id ([email protected]) पर भेज सकते हैं. SM Assignment के सारे असाइनमेंट आपको इस पेज पर मिलेंगे >> SM Assignment
हम लोगों ने बड़ी मेहनत से आज ठीक वैसा ही Question Paper डिजाईन किया है जो UPSC Main Exam में आपके सामने रहता है. पर जहाँ 20 सवाल होते हैं वहाँ हमने 5 सवाल दिया है और जहाँ तीन घंटे का समय रहता है वहाँ आपको केवल 45 मिनट का समय दिया जायेगा. कुल मार्क्स 250 रहते हैं पर हमने उसको 80 मार्क्स रखा है.
[/vc_column_text][/vc_column][vc_column width=”1/2″][vc_column_text]संसार मंथन Assignment Series की मुख्य बातें
1. 5 सवाल आपको साप्ताहिक रूप से (संभवतः रविवार) अभ्यास के लिए दिए जायेंगे जो UPSC मुख्य परीक्षा से सम्बंधित होंगे.
2. Question Paper का फॉर्मेट बिल्कुल वैसा रहेगा जैसा IAS Exam में रहता है. इसलिए आपको Exam वाली ही feeling आएगी.
3. Assignment Series में पाँच सवाल रहेंगे.
4. समय सीमा 45 मिनट रहेगी. आशा है कि आप इसका पालन निष्ठता से करेंगे.
5. अधिकतम अंक 80 है.
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column width=”1/3″][/vc_column][vc_column width=”1/3″][vc_text_separator title=”पहला Assignment डाउनलोड करें – PDF” i_icon_fontawesome=”fa fa-download” add_icon=”true”][vc_btn title=”SM Assignment 01 GS Paper 3″ color=”warning” align=”center” link=”url:https%3A%2F%2Fdrive.google.com%2Fopen%3Fid%3D1Zbo3tNsCUvmqt3ngN15NYhGc2mYF-3Ns||target:%20_blank|”][/vc_column][vc_column width=”1/3″][/vc_column][/vc_row]
4 Comments on “Sansar Manthan Assignment – GS Paper 3 Part 1”
New initiatives ..
हिन्दी माध्यम कें लिए रामबाण
sir main hindi main paper de re hu .. please mujhe , preliam k liye help kriye
THANK YOU SIR
Sir best ans ko bhi 28 ke baad post kriyega….