Sansar डेली करंट अफेयर्स, 6 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 6 June 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : Global Initiative on Academic Network (GIAN)

  1. नीति आयोग ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की में एक नया पाठ्यक्रम का आरम्भ करवाया है.
  2. इस पाठ्यक्रम में “शहरों के स्वालम्बन के मूल्यांकन और मापन” की शिक्षा दी जाएगी.
  3. यह पाठ्यक्रम Global Initiative on Academic Network (GIAN) के अंतर्गत बनाया गया है.
  4. इस पाठ्यक्रम में शहरीकरण को समझने एवं उसका विश्लेषण करने की शिक्षा दी जाएगी.
  5. GIAN कार्यक्रम मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है.
  6. देश में वर्तमान में उपलब्ध शैक्षणिक संसाधनों में परिवर्धन करने के लिए यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और विद्वानों का एक समूह बनाएगा उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों में योगदान करने हेतु लगाया जायेगा.
  7. आशा की जाती कि है ऐसा करने से भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षमता पहले से अधिक हो जाएगी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Geo-Intelligence Asia – 2018

  1. Geo-Intelligence Asia – 2018 की ग्यारहवीं बैठक (2018) नई दिल्ली में आयोजित की जाती है.
  2. यह बैठक GeoSpatial Media and Communications के द्वारा मिलिट्री सर्वे के सहयोग से आयोजित की जायेगी.
  3. इस कार्यक्रम में सूचना प्रणाली महानिदेशालय Knowledge Partner के रूप में सहयोग करेगा.
  4. इस बैठक में सीमा सुरक्षा पुलिस (BSF) सहित सैनिक और पुलिस अधिकारी भाग लेते हैं.
  5. इस बार की इसको theme है –
  6. ‘GeoSpatial: A Force Multiplier for Defence and Industrial Security’.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : IBSA summit

  1. IBSA का full-form है – India, Brazil, South Africa
  2.  हाल ही में IBSA की मंत्रिस्तरीय बैठक प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की गई.
  3. इस बैठक में एक declaration तैयार किया गया जिसका नाम (दक्षिण-दक्षिण सहयोग के विषय में  में IBSA की घोषणा (IBSA Declaration on South-South Cooperation) है.
  4. IBSA की स्थापना को औपचारिक रूप 6 जून, 2003 को संपन्न the Brasilia Declaration के द्वारा दिया गया था.
  5. यह संगठन भारत, ब्राज़ील और दक्षिणी अफ्रीका जैसे उभरते हुए देशों के बीच समन्वयन के लिए बनाया गया है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Fortified rice

  1. भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी निर्धनों को संवर्धित चावल (fortified rice) देने की योजना बना रही है.
  2. संवर्धित चावल में विटामिन और खनिज तत्त्व अतिरिक्त रूप से डाले जायेंगे.
  3. इस योजना में 12,000 करोड़ से लेकर 14,000 करोड़ रु. तक खर्च होने का अनुमान है.
  4. शुरू में यह योजना देश के 115 “inspirational जिलों” में लागू की जाएगी.
  5. यह कार्यक्रम नीति आयोग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण मिशनके अंतर्गत किया जा रहा है.
  6. संवर्धन प्रक्रिया में किसी भी अनाज के भीतर अतिरिक्त विटामिन और खनिज तत्व डाल दिए जाते हैं.
  7. इससे उसकी पोषकता बढ़ जाती है.
  8. संवर्धित चावल में जो पोषक तत्त्व डाले जाते हैं – Vitamin A, Vitamin B1, Vitamin B12, Folic Acid, Iron और Zinc.

GS Paper 1 Source: The Hindu

Topic : बोधिसेन

  1. जापान में सबसे पहले बसा व्यक्ति, जिसके बारे में अभिलेखीय प्रमाण है, वह था बोधिसेन.
  2. बोधिसेन एक बौद्ध भिक्षु था जो मदुरै, तमिलनाडु का रहने वाला था.
  3. बोधिसेन आज से 1,300 साल पहले जापान पहुँचा था.
  4. इसका प्रभाव जापानी सभ्यता और संस्कृति पर आज भी दिखाई डेटा है.
  5. बोधिसेन का विश्वास था कि मंजुश्री अर्थात् बुद्धि से सम्बंधित बोधिसत्त्व, चीन के Wutai पर्वत पर रहा करते थे.
  6. इसलिए एक बार बोधिसेन ने मंजुश्री की पूजा करने के लिए पर्वत की यात्रा की थी.
  7. बोधिसेन की मुलाक़ात Tang court के राजदूत से चीन में हुई. उस राजदूत ने बोधिसेन से कहा कि वह जापान के सम्राट से मिलें जो स्वयं बुद्ध के बहुत उपासक हैं.
  8. बोधिसेन ने जापान में लोगों को संस्कृत का ज्ञान दिया और केगाँव बौद्ध साखा (Kegon school of Buddhism) की नींव डाली.
  9. यह बौद्ध मत वहाँ आज-भी फलफूल रहा है.
  10. उनका देहांत 760 AD में हुई और उनका अंतिम संस्कार Omni पर्वत की ढलान के पास Ryusenji मंदिर में किया गया.
  11. केगाँव का मुख्यालय Nara’s Todai-ji मंदिर में है जिसे UNESCO ने विश्व धरोहर घोषित किया है.

Click here for Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]