Sansar डेली करंट अफेयर्स, 4 May 2018

Sansar LochanSansar DCALeave a Comment

Sansar Daily Current Affairs, 4 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: मानसून में पश्चिमी घाटों की भूमिका

  1. शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि पश्चिमी घाट में पायी जाने वाली घनी वनस्पतियाँ तमिलनाडु में गर्मियों के मानसून के दौरान होने वाली वर्षा की मात्रा को निर्धारित करती हैं.
  2. जिस वर्ष मानसून सामान्य होता है उस वर्ष तमिलनाडु के ऊपर होने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा को 40% तक आद्रता इन्हीं वनस्पतियों से मिलती है.
  3. सामान्य स्थिति में इस आद्रता में इन वनस्पतियों का औसत योगदान 25-30% होता है
  4. हालाँकि जब मानसून औसत से कम होता है तो वनस्पतियों का आद्रता में योगदान 50% तक पहुँच जाता है.
  5. यह भी पाया गया कि पश्चमी घाट में वनों की कटाई से राज्य भर में धरातल का तापमान 0.25 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: विदेश व्यापार महानिदेशालय

  1. विदेश व्यापार निदेशालय (Directorate General of Foreign Trade – DGFT) ने हाल ही में बंदरगाहों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की.
  2. यह महानिदेशालय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीनस्थ है.
  3. इसके प्रमुख विदेश व्यापार महानिदेशक होते हैं.
  4. यह विदेश व्यापार के लिए नियम बनाता है और उसे नियंत्रित करते हुए विदेश व्यापार को बढ़ावा देता है.
  5. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: GSTN

  1. GSTN का full-form है – Good and Services Tax Network
  2. GSTN एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसकी स्थापना GST व्यवस्था को लागू करने के लिए की गई है.
  3. इस कम्पनी का उद्देश्य है पूरे देश में GST को लागू करने के लिए हितधारकों को (stakeholders) सूचना प्रौद्योगिकी विषयक सहायता देना जिससे कि GST की नई व्यवस्था सुचारू रूप से लागू हो सके.
  4. इस कम्पनी का 51% share HDFC बैंक, ICICI बैंक और  भारतीय जीवन बीमा जैसी निजी संस्थाओं के पास होगा.
  5. शेष 49% share भारत सरकार और राज्य सरकारों/केन्द्रीय शाषित क्षेत्रों के पास संयुक्त रूप से होंगे.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: APStar – 6C

  1. चीन ने APSTAR-6C नामक संचार उपग्रह “Chang Zheng-3B/G2” राकेट से लॉन्च किया है.
  2. APSTAR-6C उपग्रह में 45 transponders लगे हुए हैं.
  3. यह उपग्रह 15 वर्ष तक सक्रिय रहेगा.
  4. यह उपग्रह चीन द्वारा पृथ्वी की कक्षा में पूर्व में भेजे गए APSTAR-6 उपग्रह का स्थान लेगा.
  5. इस संचार उपग्रह से पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संचार से सम्बंधित विभिन्न सेवाएँ मुहैया कराई जा सकेंगी.

GS Paper 3 Source: Economic Times

Topic: GravityRAT

  1. यह पाकिस्तानी हैकरों द्वारा बनाया गया वायरस (malware) है.
  2. इस वायरस का पहली बार 2017 में भारतीय कंप्यूटर आपातकाल प्रतिक्रिया दल (Indian Computer Emergency Response Team, CERT-In) ने पता लगाया.
  3. यह वायरस कंप्यूटरों के अन्दर घुसकर उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने और उन्हें दूसरे देशों के कमांड एवं डेटा केन्द्रों को प्रसारित करने में सक्षम है.
  4. RAT का full-form है – Remote Access Trojan.
  5. यह वायरस हाल ही में समाचारों में आया था क्योंकि पाकिस्तानी हैकरों ने इसका एक नया संस्करण तैयार किया है जो anti-virus से बचने की क्षमता से युक्त है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.