Sansar डेली करंट अफेयर्स, 28 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 28 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Mechi River

  1. मेची नदी नेपाल और भारत से होकर बहती है.
  2. मेची नदी महानन्दा नदी की एक सहायक नदी है.
  3. यह नदी नेपाल के महाभारत पर्वतशृंखला से निकलते हुए भारत और नेपाल की सीमा बनाती है.
  4. भारत में यह बिहार राज्य में प्रवेश करती है जहाँ इसका किशनगंज जिले की महानन्दा नदी से मिलाप होता है.
  5. हाल ही में भारत सरकार ने नेपाल के साथ मिलकर इसपर एक बाँध बनाने का निर्णय लिया.
  6. मेची और कोसी नदी को जोड़ने की परियोजना के एक हिस्से के रूप में कंकई बांध के निर्माण का भी प्रस्ताव है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : APEDA Standards

  1. APEDA का full-form है – Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority.
  2. APEDA वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत एक ऐसा निकाय है जिसका काम निर्यात को बढ़ावा देना है.
  3. इस निकाय को यह उत्तरदायित्व सौंपा कि वह इन वस्तुओं के निर्यात पर विशेष ध्यान दें -फल, सब्जियाँ, मांस, मुर्गी, दूध उत्पाद, शहद, गुड़, चीनी, कोको, शराब और गैर-मादक पेय, अनाज, मूंगफली, अखरोट, फूल, ग्वार गम, जड़ीबूटी और औषधीय पौधे.
  4. इसके अतिरिक्त APEDA को चीनी के आयात पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  5. इसे निर्यात उत्पादों के मानकों और विशिष्टताओं को निर्धारित करने और इनको डब्बाबंद करने और बाजार में लाने की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है.
  6. नीति आयोग ने APEDA के द्वारा आर्गेनिक उत्पादों के लिए निर्धारित मानकों को लागू करने का निर्देश निर्गत किया है जिससे कि उनका विश्व के बाजार में अधिक से अधिक प्रवेश हो सके.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : नेवला

  1. नेवला को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के भाग 2 में संरक्षित प्रजाति के रूप में घोषित किया गया है.
  2. भारतीय धूसर नेवला चंडीगढ़ का राजकीय पशु है.
  3. हाल ही में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) ने कलकत्ता में चित्रिकारी की ऐसी कूचियाँ (painting brushes) पकड़ी हैं जो नेवले के बालों से बनी हैं.
  4. विदित हो कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के भाग 2 में जिन प्रजातियों को सूचीबद्ध किया गया है उन्हें पूर्ण संरक्षण प्राप्त होता है.
  5. इन जानवरों के प्रति यदि कोई अपराध किया जाता है तो उसके लिए ऊँचा से ऊँचा दंड देने का प्रावधान है.
  6. नेवले के अतिरिक्त इस सूची में गंगा नदी के डॉलफिन, तेंदुए और स्लोथ भालू के नाम आते हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : The Ulysses Clause

  1. “Ulysses” उपवाक्य एक मुहावरा है जो ईलाज की अवस्था में रोगी द्वारा अपनी चिकत्सा को रोक देने की इच्छा से सम्बंधित है.
  2. रोगी यह कार्य एक लिखित प्रलेख के द्वारा करता है.
  3. यह प्रलेख बहुधा तब लिखा जाता है जब रोगी का स्वास्थ्य अंत्यंत जर्जर होता है और उसकी मृत्यु की प्रबल संभावना होती है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Ashtapadiyattam

  1. अष्टपदीयट्टम एक प्राचीन नृत्य नाटिका है जो जयदेव रचित “गीतगोविन्दम्” पर आधारित है.
  2. विदित हो कि गीतगोविन्दम् में 8-8 पन्तियों के छंद है इसलिए गीतगोविन्दम् को अष्टपदीयम् भी कहते हैं.
  3. “अट्टम” का अर्थ नृत्य होता है.
  4. गीतगोविन्दम् एक ऐसा शास्त्रीय ग्रन्थ है जिसके अन्दर शास्त्रीय साहित्य, शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य तीनों का समावेश है.
  5. गीतागोविन्दम का असामान्य रूप से प्रसिद्ध आकर्षण श्रीकृष्ण और उनके राधा के प्रति प्रेम की कथा से उत्पन्न होता है.
  6. ओडिशी नृत्यकला के विकास में जगन्नाथ पुरी में प्राचीन काल में आयोजित होने वाले अष्टपदीयट्टम का महत्त्वपूर्ण योगदान है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]