Contents
Sansar Daily Current Affairs, 25 June 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : REMOVEDEBRIS
- अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से विश्व का पहला ऐसा उपग्रह अन्तरिक्ष में छोड़ा गया है जो अन्तरिक्ष में उपस्थित मलबे को निबटाने की तकनीक का प्रदर्शन करेगा.
- RemoveDebris नाम की यह परियोजना यूरोपियन यूनियन द्वारा चलाई जा रही है.
- इस परियोजना का उद्देश्य अन्तरिक्ष मलबे को निबटाने से सम्बंधित तकनीकों का परीक्षण करना है जिससे कि आगे चलकर अन्तरिक्ष को ऐसे मलबों से कुशलतापूर्वक मुक्त किया जा सके.
- योजना के अंतर्गत RemoveSAT नामक एक अति-लघु उपग्रह छोड़ा जायेगा जो अन्तरिक्ष में जाकर वहाँ के मलबों को पकड़ेगा और परिक्रमा पथ से अलग कर देगा.
- विदित हो कि अन्तरिक्षीय मलबा की समस्या बढ़ती ही जा रही है और आज की तिथि में हमारी पृथ्वी के परिक्रमा-पथ में 7,500 टन फ़ालतू हार्डवेयर घूम रहे हैं.
- ये फ़ालतू हार्डवेयर हैं – पुराने राकेट, निष्क्रीय अंतरिक्षयान, पेंचें, पेंट के चकत्ते आदि.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Dornogovi province
- मंगोलिया के दक्षिणी डोर्नोगोवी प्रांत (Dornogovi province) में भारत की वित्तीय सहायता से एक तेल शोधक संयंत्र निर्मित किया जा रहा है जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
- हाल ही में मंगोलिया द्वारा इस निर्माण का शुभारम्भ किया गया.
- इस संयंत्र का रणनीतिक महत्त्व यह है कि इसके बनने से मंगोलिया को तेल का आयात नहीं करना पड़ेगा और अपने घरेलू बाजारों में ईंधन और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों को स्थिर रख सकेगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Chilika Lake
- भारतीय विमानन प्राधिकरण ने उभयचर विमान संचालन शुरू करने के लिए ओडिशा की चिल्का झील में एक वायुपत्तन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है.
- चिल्का झील भारत का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा बड़ा लैगून है.
- इससे बड़ा लैगून न्यू कैलेडोनिया, स्कॉटलैंड में है.
- भारतीय महाद्वीप में सबसे अधिक जलमुरगाबी (जलपक्षी) जाड़ों में चिल्का झील में ही आते हैं.
- अपने समृद्ध जैव-विविधता और पारिस्थितिकीय महत्ता के कारण चिल्का झील को को भारत की पहली “रामसर साइट” के रूप में घोषित किया गया था.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : India 2+2 Dialogue
- पहली अमेरिका-भारत 2 + 2 वार्ता जुलाई के महीने में होगी.
- 2017 में भारत के प्रधानमन्त्री जब अमेरिका गये थे, उस समय इस वार्ता का स्वरूप तैयार किया गया था.
- इस वार्ता में दोनों देशों के रक्षा एवं विदेश मामलों के शीर्ष अधिकारी/मंत्री शामिल होंगे.
- इस वार्ता का उद्देश्य रक्षा और कूटनीति से सम्बंधित मामलों पर विचार करना है.
- इस वार्ता का उद्देश्य हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को सुदृढ़ करना है.
- अमेरिका अन्य देशों के साथ भी इस तरह की रणनीतिक वार्ता करता रहा है, जैसे – ऑस्ट्रेलिया, जापान और फिलिपीन्स से.
- भारत ने भी जापान के साथ 2010 में 2+2 वार्ता की थी.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Greece Crisis
- यूरोजोन में सम्मिलित देशों ने ग्रीस को इसके अष्ट-वर्षीय बेलआउट कार्यक्रम से बाहर निकालने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है.
- इस कदम से ग्रीस को अपने ऊपर लदे हुए ऋण के भारी बोझ से मुक्ति पाने में सहायता मिलेगी.
- विदित हो कि 2010 में इन तीन कारणों से ग्रीस की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई थी – निरंतर बढ़ता हुआ बजटीय घाटा, विशाल सार्वजनिक ऋण तथा लचर आर्थिक प्रदर्शन.
- तब से ग्रीस यूरोजोन से लोन लेकर ही जिन्दा है.
- यूरोपीयन यूनियन में 28 सदस्य देश हैं.
- इनमें से 18 देशों का यूरोजोन बनाया गया है.
- ज्ञातव्य है कि यूरोजोन देश उन देशों को कहते हैं जिन्होंने अपने मुद्राओं का त्याग कर यूरो को एकमात्र मुद्रा के रूप में अपना लिया है.
Click here for Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA
One Comment on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 25 June 2018”
SIR AAP HIDNI MEDIUM KE LIYE IAS KE LIYE BOHT KI IMPORTANT DAILY CURRENT AFFAIR KA DATA PROVIDE KARWATE HO…..MAINE 100 WEBSITES DEKH LI HOGI BUT APKE JAISA IMPORTANT CONTENT KOI OR PROVIDE NHI KARWATA ……. BUT SIR AAP DCA KE KISI BHI TOPIC PAR 25% INFORMATION HI PROVIDE KARWATE HO JABKI KISI OTHER ENGLISH WEBSITE JAISE INSIGHONINDIA KISI BHI DAILY CURRENT AFFAIR KE TOPIC PAR BOHT JYADA DETAILS DETA H …………….OR SIR YE HI HINDI MEDIUM WALO KE LIYE SABSE BADI PROBLEM H ………..SIR PLS AAP BHI DCA KE TOPIC PAR 100% INFORMATION DIJIYE …..ISSE APKI WEBSITE INDIA KI NO 1 WEBSITE BAN JAYEGI……………..OR FRIENDS JO BHI MERI COMMENT PAD RAHA H VO BHI SIR SE REQUEST KARE PLS….SIR HINDI MEDIUM KE LIYE YE HI SABSE BADI PROBLEM H