Sansar डेली करंट अफेयर्स, 22 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 22 January 2018


GS Paper 3:

Topic: 5G 

  1. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने घोषणा की है कि 2020 तक भारत में 5G तकनीक का शुभारम्भ कर दिया जायेगा.
  2. 5G technology अति-विश्वसनीय और बहुत तेज गति से चलने वाली तकनीक है.
  3. इस technology के द्वारा व्यापक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आपस में सम्बद्ध उपकरणों को जोड़ा जा सकता है.
  4. 4G की तुलना में 5G 20 गुणा अधिक स्पीड प्रदान करता है.
  5. इस कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न आवश्यक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा जो भारतनेट कार्यक्रम को गति देगा.

GS Paper 3:

Topic: NASA का किलोपॉवर प्रोजेक्ट

  1. नासा ने एक छोटे से परमाणु रिएक्टर किलोपॉवर का आविष्कार किया है.
  2. यह यूरेनियम -235 रिएक्टर कोर का उपयोग करके बिजली पैदा कर सकता है.
  3. इसके द्वारा 10 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकती है जिससे कम से कम लगातार 10 साल तक दो सामान्य घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सकती है.
  4. इस रिएक्टर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक प्रणोदन प्रणाली (electronic propulsion systems) और सुरक्षित ऊर्जा के लिए किया जाएगा जो भविष्य में मंगल या उससे परे ग्रहों तक जाने वाले रोबोट अथवा मानव अभियानों के लिए काम आ सकता है.

GS Paper 3:

Topic: वन हेल्पलाइन

  1. महाराष्ट्र सरकार ने एक 24×7 चलने वाले वन हेल्पलाइन का आराम्भ किया है जिसका नंबर है – 1926.
  2. इस नंबर पर जंगल और वनजीवन से सम्बंधित शिकायतें की जा सकती हैं तथा सूचनाएँ मांगी जा सकती हैं.
  3. यह भारत का अपने ढंग का वैसा पहला हेल्पलाइन है जिससे वन विभाग से सम्बंधित सामान्य एवं आपातकालीन दोनों प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]