Sansar Daily Current Affairs, 16 July 2018
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Assam Bill Against Witch-Hunt
- अगस्त 2015 में असम-राज्य विधानसभा द्वारा पारित असम डायन हत्या (प्रतिबंध, प्रतिषेध एवं रक्षा) विधेयक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी मंजूरी दे दी है.
- विदित हो कि असम में डायन हत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है जिस कारण समाज के हर वर्ग के लोगों की यह माँग थी कि इसको कानून बनाकर प्रतिबंधित किया जाए.
Bill Highlights
- विधेयक में प्रावधान है कि यदि कोई किसी व्यक्ति को डायन बताता है तो उसे सात वर्ष की कैद और 5 लाख रु. के जुर्माने का दंड मिलेगा.
- यदि कोई किसी को डायन बताये, उसे डराए-धमकाए, कलंकित करे, बदनाम करे और इस करण से वह व्यक्ति आत्महत्या कर ले तो उसे आजीवन कैद और पाँच लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा मिलेगी.
- विधेयक के अनुसार दंडस्वरूप लगाये गए जुर्माने की राशि पीड़ित अथवा उसके निकटस्थ रिश्तेदार को दी जायेगी.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : National Database of Arms Licenses system
- केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने अप्रैल 2019 से शस्त्र लाइसेंस प्रणाली के लिए एक राष्ट्रीय डाटा-बेस तैयार करने की योजना बनाई है.
- इस योजना को लागू करने के लिए शस्त्र अधिनियम, 1959 के अनुभाग 44 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए शस्त्र नियम, 2016 (Arms Rules, 2016) में संशोधन किया जायेगा.
- यह संशोधित नियम शस्त्र (द्वितीय संशोधन) नियम, 2018 के नाम से जाना जायेगा.
- यह पहल इसलिए आवश्यक हो गई है कि प्राधिकृत निजी बन्दूकधारियों को बहुधा अपराध में संलिप्त देखा जाता है.
- साथ ही इन बंदूकों का प्रयोग ख़ुशी जताने में भी किया जाता है, जिसमें कई लोगों के प्राण जा चुके हैं. अतः इनपर नियंत्रण अपेक्षित है.
शास्त्र लाइसेंस प्रणाली डाटाबेस के बारे में
सभी नए अथवा पुराने लाइसेंसधारियों के नाम राष्ट्रीय डाटाबेस में दर्ज किये जायेंगे और उन सभी को UIN (विशिष्ट पहचान संख्या – unique identification number) दी जायेगी. अप्रैल 2019 के बाद बिना UIN के निर्गत लाइसेंस को अवैध माना जाएगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : IIT-Madras unveils word’s first remotely operable LEAP microscope
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (IIT, Madras) ने दूर से संचालनीय LEAP सूक्ष्मवीक्षण यंत्र लगाया है.
- LEAP का full form है – Local Electrode Atom Probe (LEAP) microscope अर्थात् स्थानीय एलेक्ट्रोड अणु जाँच यंत्र.
- यह अपने प्रकार का विश्व का पहला सूक्ष्मवीक्षण यंत्र होगा.
- इसे अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में कार्यरत अनुसंधानकर्ता एक विशेष टर्मिनल के जरिये संचालित कर सकेंगे.
- LEAP एक उच्च क्षमता वाला सूक्ष्मवीक्षण यंत्र है जो पदार्थों के अणु प्रति अणु (atom-by-atom view ) को सटीकता पूर्वक दिखला सकता है.
- इस सूक्ष्मवीक्षक यंत्र के कारण शोध के कई क्षेत्रों में तथा विशेषकर nanotechnology के क्षेत्र में अपार लाभ होगा.
Who developed it?
दूरसंचालित LEAP सूक्ष्मवीक्षण यंत्र का निर्माण देश के आठ शीर्षस्थ शोध संस्थानों ने IIT-Madras के तत्त्वावधान में किया है. ये संस्थान है – बम्बई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर और रोपड़ के IIT, ARCI अंतर्राष्ट्रीय विकसित चूर्ण धातुविज्ञान एवं नव पदार्थ शोध केंद्र (International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials – ARCI) तथा आणविक विज्ञान शोध बोर्ड (Board of Research in Nuclear Sciences – BRNS)
संभावित अनुप्रयोग
- इस यंत्र का प्रयोग कर पदार्थों के अणु सिलसिलेवार ढंग से अलग किये जा सकते हैं.
- धात्वीय पदार्थों की रचना को अणु के स्तर पर समझा जा सकता है.
- इससे स्टील, स्वचालित गाड़ियों, ऊर्जा से लेकर परिवहन क्षेत्र में क्रांति आ सकती है.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Central Adoption Resource Authority (CARA)
- अवैध दत्तकग्रहण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को यह निर्देश दिया है कि एक महीने के भीतर-भीतर वे सभी बाल देखभाल संस्थानों को पंजीकृत करें और उन्हें CARA से जोड़ दें.
- ज्ञातव्य है कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) अधिनियम, 2015 में यह प्रावधान है कि बाल देखभाल की सभी संस्थाएँ पंजीकृत की जाएँ और उन्हें CARA से जोड़ दिया जाए.
- केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक वैधानिक निकाय है.
- CARA देशंतारीय दत्तक ग्रहण विषयक 1993 की हेग संधि, जिसे भारत ने 2003 में अंगीकृत किया था, में CARA को ऐसे मामलों के लिए केन्द्रीय प्राधिकरण घोषित किया गया था.
- CARA का मुख्य कार्य अनाथ, त्यक्त और समर्पित किये गये बच्चों के दत्तकग्रहण को विनियमित है.
- हेग संधि (Hague Convention) का कार्य बच्चों और उनके परिवारों को विदेश में अवैध, अनियमित, समय-पूर्व अथवा अविचारित दत्तक ग्रहण से रक्षा करना है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Petcoke
- पेट्रोलियम मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह पेट्रोलियम कोक के आयात पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर है.
- परन्तु यह प्रतिबंध लगाने के पहले वह सम्बंधित हितधारकों से व्यापक परामर्श करेगा और उनसे इस विषय में सुझाव प्राप्त करेगा.
- विदित हो कि Petcock से होने वाले भीषण प्रदूषण के चलते राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरयाणा में इसका प्रयोग प्रतिबंधित है.
- सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल दिसम्बर में इस प्रतिबंध को हटाने से मना कर दिया था.
- सर्वोच्च न्यायालय ने NTPC और Hindalco को Petcock के प्रयोग की छूट नहीं दी थी.
- Petcock पेट्रोलियम कोक का संक्षिप्त नाम है.
- Petcock वह पदार्थ है जो तेल के संशोधन के पश्चात् बैरल के निचले भाग में बच जाता है.
- यह कोयला से सस्ता है और जलने पर इससे कोयले से अधिक ताप निकलता है.
- पर इसमें कार्बन और गंधक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इससे पर्यावरण प्रदूषित तो होता ही है, मनुष्यों में फेफड़े और ह्रदय को क्षति भी पहुँचाती है.
- सच पूछा जाए तो इसमें कोयले से 17 गुणा ज्यादा और डीजल से 1,380 गुणा से ज्यादा गंधक होता है.
Prelims Vishesh
धरोहर भवन (“Dharohar Bhawan”)
- धरोहर भवन भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) के नए मुख्यालय भवन का नाम है.
- यह भवन तिलक मार्ग, दिल्ली में स्थित है.
- इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 जुलाई 2018 को किया गया.
- इसमें भारतीय पुरातत्त्व से जुड़े सभी स्थलों के विषय में विस्तृत विवरणिका तैयार की गई है.
- धरोहर भवन में केन्द्रीय पुरातत्त्व पुस्तकालय (Central Archaeological Library) की स्थापना भी की गई है जिसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक पुस्तकों और पत्रिकाओं को संगृहीत किया गया है.
- इसके अतिरिक्त इसमें भारत एवं विश्व के सभी पुरातात्त्विक धरोहरों के बारे में जानकारी उपलब्ध है.
Click here to read all Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA
7 Comments on “Sansar डेली करंट अफेयर्स, 16 July 2018”
Sir iske alawa current k liye magjene aur newspaper bta dijiye
Aap daink bhaskar/jagran ke editorials padh sakte ho….jaruri nahin ki wo faydemand hi ho, par fayda kahi na kahi jarur hoga.
doosri taraf magazines me aap humara content padhe…ya humara monthly PDF download kar le >> https://www.sansarlochan.in/current-affairs-in-hindi-english/
Very nice brother, keep it up.
sir what is the meaning of dayan word…what is this..sir plz explain…..?
डायन witch का hindi है. यह शब्द भूत-पिशाच से सम्बंधित है. अंधविश्वास के शिकार लोग डायन-भूत-पिशाच में विश्वास करते हैं.
ok sir thankyou so much..keep blessing us,…..
Sir 17 aur 18 july current affair post kariye