Sansar डेली करंट अफेयर्स, 01 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 01 January 2018


GS Paper 3:

Topic: SOFIA

  1. SOFIA का full form है – Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy
  2. यह दुनिया की सबसे बड़ी वेधशाला है जिसको बोइंग विमान में फिट करके वायुमंडल में भेजा जाता है.
  3. इसमें 2.5 मीटर का दूरबीन लगा है.
  4. यह वेधशाला ब्रह्मांड का इन्फ्रारेड वेवलेंथ का प्रयोग करके निरीक्षण करती है जिससे कि अधिक से अधिक दूर तक देखा जा सकता है.
  5. SOFIA वेधशाला NASA के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर, कैलिफोर्निया में स्थित है.
  6. 2018 में इस वेधशाला के माध्यम से शनि ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह TITAN का निरीक्षण करने की योजना है.

GS Paper 3:

Topic: दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय गोकुल योजना

  1. भारत सरकार दूध उत्पादन को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय गोकुल योजना (National Dairy Plan 1) के माध्यम से राज्यों को सहायता कर रही है.
  2. राष्ट्रीय गोकुल योजना को देशी गायों और भैसों की नस्लों के विकास और उनके संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है.
  3. नेशनल डेयरी प्लान- I के तहत गायों और भैंसों की छह-छह स्वदेशी नस्लों के विकास और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ये नस्लें हैं –> गायों की 6 देशी नस्लें : गिर, साहिल, राठी, कंकरेज, थारपारकर और हरियाणा और भैसों की 6 नस्लें : मुर्रा, मेहसानी, जाफराबादी, नीली रवि, पंढरपुरी और बन्नी.

GS Paper 3:

Topic: अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज

  1. वैज्ञानिकों ने अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है.
  2. ये प्रजातियाँ मणिपुर और नागालैंड में पाई गई हैं.
  3. मणिपुर में पायी जाने वाली प्रजाति का नाम Caulokaempferia है जो शिरुई पहाड़ियों की चट्टानी दराओं, पत्थर के टुकड़ों और humus मिट्टी में उगती है.
  4. नागालैंड में पायी जाने वाली अदरक की प्रजाति का नाम Hedychium chingmeianum है जो ऊँचे-ऊँचे पेड़ों के ऊपर उगती है.

Read also>>

Sansar Daily Current Affairs, 31 Dec

Read them too :
[related_posts_by_tax]