[RPSC] Practice Question Paper in Hindi – RAS MCQ Quiz

Sansar LochanRPSC, RPSC Quiz

RPSC प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) के लिए सवाल-जवाब series आपके सामने पेश करने जा रहा हूँ. आशा है कि जल्द ही मैं और भी सवालों के कलेक्शन आपके सामने रखूँगा जो आगे जा कर RAS exam में आपको यह Quiz मददगार साबित होंगे. इन सवालों के  हल दिए गए हैं. आप खूब practice करें. तब तक मैं और भी Question Papers तैयार करता हूँ. राजस्थान से कई लोग हमारे वेबसाइट को विजिट करते हैं इसलिए हमारा यह पहल शायद आपको पसंद आये! चलिए खेलते हैं General Knowledge Quiz!

RPSC Objective Questions in Hindi Part 1 for Prelims

Congratulations - you have completed RPSC Objective Questions in Hindi Part 1 for Prelims. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
"श्वेत क्रांति" का सम्बन्ध किससे है?
A
खाद्यान प्रंसस्करण
B
ऊन उत्पादन
C
दूध उत्पादन
D
मत्स्य पालन
Question 2
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहयोग से "प्रोजेक्ट बोल्ड" परियोजना का अनावरण किया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
राजस्थान में पेयजल का प्रबंधन करना
B
राजस्थान के रेगिस्तानों में हरित आवरण का विकास करना
C
राजस्थान में खादी उद्योग को बढ़ावा देना
D
राजस्थान की सीमाओं को इलेक्ट्रिक शॉक से सुरक्षित करना
Question 2 Explanation: 
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने राजस्थान में जनजातियों को रोजगार मुहैया कराने और उनकी आय बढाने के लिए शुरू की परियोजना बोल्ड (Project Bold). इस परियोजना से एक तरफ जहां मरुस्थल कम होगा, वहीं आजीविका प्रदान करने के लिए एक बहुउद्देश्यीय ग्रामीण उद्योग (multipurpose rural industry) सहायता शुरू की है. इस परियोजना बोल्ड की शुरुवात उदयपुर जिले के निकलमांडावा के आदिवासी गांव में शुरू की जाने वाली देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है. बांस उगाने से देश की भूमि क्षरण दर को कम करने में मदद मिलेगी, साथ ही सतत विकास और खाद्य सुरक्षा भी मिलेगी. उदयपुर में बांस पौधारोपण कार्यक्रम से इस क्षेत्र में स्वरोजगार मिलने की उम्मीद बढ़ी है. इस तरह की परियोजनाओं से क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा.
Question 3
राजस्थान में "भूरी क्रांति" का सम्बन्ध किससे है?
A
खाद्यान प्रसंस्करण
B
ऊन उत्पादन
C
दूध उत्पादन
D
सीसा उत्पादन
Question 4
राजस्थान में सर्वाधिक जीरा उत्पादक जिला है?
A
दौसा
B
जयपुर
C
जालौर
D
नागौर
Question 5
राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र (National Mustard Research Centre) स्थित है?
A
नागौर
B
अलवर
C
जयपुर
D
सेवर
Question 6
राजस्थान में सर्वाधिक जीरा उत्पादन करने वाला जिला है?
A
गंगानगर
B
बूंदी
C
जालौर
D
कोटा
Question 7
राजस्थान में पाइराइट्स (Pyrite) के भण्डार कहाँ अधिक मिलते हैं?
A
सीकर (सलादीपुरा)
B
बीकानेर
C
जोधपुर
D
कोटा
Question 8
हाल ही में एक बीमा योजना की घोषणा राजस्थान के राज्य बजट 2021-22 के हिस्से के रूप में की गई थी जो  एक कैशलेस मेडिक्लेम योजना है. उस योजना का नाम बताइए.
A
अमर स्वास्थ्य बीमा योजना
B
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
C
जियो जिन्दगी स्वास्थ्य बीमा योजना
D
अखिल राजस्थान सुरक्षा बीमा योजना
Question 8 Explanation: 
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा राजस्थान के राज्य बजट 2021-22 के हिस्से के रूप में की गई थी। यह एक कैशलेस मेडिक्लेम योजना है जो लोगों के 'स्वास्थ्य के अधिकार' को पूरा करने का प्रयास करती है। यह योजना राज्य के सभी निवासियों को कवर करेगी।
Question 9
हाल ही में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' का 16वाँ संस्करण किस राज्य में सम्पन्न हुआ?
A
राजस्थान
B
मध्य प्रदेश
C
गुजरात
D
आंध्र प्रदेश
Question 9 Explanation: 
भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' का 16वां संस्करण 8 फरवरी से राजस्थान में शुरू हुआ और यह 21 फरवरी, 2021 को समाप्त हो गया। यह अभ्यास भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित किया गया।
Question 10
चना उत्पादन (chana production) राजस्थान में सर्वाधिक कहाँ होता है?
A
चुरू
B
हनुमानगढ़
C
अजमेर
D
बीकानेर
Question 11
राजस्थान में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन करने वाला जिला है?
A
अलवर
B
भरतपुर
C
जयपुर
D
गंगानगर
Question 12
"सेवण" घास (Sewan Grass) निम्न में से किस जिले में विस्तृत रूप में पाई जाती है?
A
बाड़मेर
B
बीकानेर
C
जैसलमेर
D
जोधपुर
Question 13
Hindustan Zinc Limited ज़िंक और लीड स्मेल्टर और रिफाइनरीज संचालित करती हैं -
A
चंदेरिया में
B
कोटा में
C
बीकानेर में
D
अजमेर में
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 13 questions to complete.

RPSC

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]