JPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 06

Sansar LochanJPSC1 Comment

जोहार!आज हम झारखण्ड Current Affairs (JPSC Current Affairs 2021) के कुछ सवाल आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. आशा है कि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आएगा. यदि पसंद आये तो इस पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताएँ ताकि 2021 की JPSC परीक्षा होने के पहले एक टेस्ट सीरीज आपके लिए ला सकें.

वैसे तो हमारा भरपूर प्रयास रहा है कि तथ्यों में त्रुटि नहीं हो, पर यदि गलती हो तो हमें अवश्य सूचित करें. 

JOIN TEST SERIES new_gif_blinking

Important Info
👉यदि हमारा प्रयास अच्छा लगे तो जरुर अपने झारखंडी और बिहारी दोस्तों के साथ हमारे इस मटेरियल को फेसबुक और व्हाट्सऐप में शेयर करें.

⏳Jharkhand – JPSC – Test Series Part 6

JPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 06

Congratulations - you have completed JPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 06. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
झारखण्ड की किस महिला फुटबॉल खिलाड़ी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है?
A
निकिता तिर्की
B
सुप्रीति कच्छप
C
सुमति कुमारी
D
मेघना रानी
Question 1 Explanation: 
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पिछड़ा जिला गुमला की बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है. सुमति स्ट्राईकर खिलाड़ी हैं. सुमति के बेहतर खेल प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association) ने सुमति का चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया है.
Question 2
मूल बजट में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान है?
A
100 करोड़
B
200 करोड़
C
300 करोड़
D
400 करोड़
Question 3
हाल ही में जेएससीए द्वारा महिला T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 फ़रवरी से 25 फरवरी तक किया गया. इस में कुल कितनी टीमें शामिल थीं?
A
5
B
7
C
10
D
12
Question 3 Explanation: 
टी-20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट एसोससएशन द्वारा झारखंड विमेंस टी-20 ट्राफी का आयोजन 14 फरवरी 2021 से जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया जिसका फाइनल मैच 25 फरवरी को आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में झारखंड की पांच टीमों ने भाग लिया. इन पांच टीमों के खिलाड़ियों का चयन झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोससएशन के द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया गया.
Question 4
बिरसा हरित ग्राम योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों व प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करना.
  2. यह योजना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 4 Explanation: 
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना काल में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना शुरू की. इसके तहत रैयतों को सिर्फ जमीन उपलब्ध करानी थी. एक रैयत को कम से कम 50 डिसमिल जमीन देनी थी. इस जमीन पर खुदाई, आम का पौधा तथा खाद सहित अन्य सामग्री राज्य सरकार की तरफ से मिलनी है. अगर छोटे किसान चाहें तो दो-तीन लोग मिल कर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उसके लिए प्रत्येक किसान के पास कम से कम 25-25 डिसमिल जमीन होनी चाहिए.
Question 5
हाल ही में 13 फ़रवरी को शहीद वीर बुधु भगत की कौन-सी शहादत दिवस मनाई गई?
A
179वीं
B
189वीं
C
199वीं
D
209वीं
Question 5 Explanation: 
वर्ष 1857 की क्रांति से पहले वर्ष 1831-32 में अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड के वीर सपूत बुधु भगत ने विद्रोह किया था। वह अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बने। शहीद वीर बुधु भगत ने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए हौसला देने का काम किया।
Question 6
सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना के तहत शत प्रतिशत वृद्ध को प्रतिमाह कितना प्रतिशत पेंशन के रूप में प्राप्त होगा?
A
500 रु.
B
1000 रु.
C
1500 रु.
D
2000 रु.
Question 6 Explanation: 
पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन को सार्वभौमिक रूप देते हुए सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना शुरू की गई है। इसके तहत 100 फीसद वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन के रूप में बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी।
Question 7
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसमें परिवार के मुखिया पुरुष के नाम हरा राशन कार्ड दिया जाएगा.
  2. इसमें 1 रु. प्रति किलो की दर पर 5 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सत्य है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
इसमें परिवार के मुखिया महिला के नाम हरा राशन कार्ड दिया जाएगा.
Question 8
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा मोबाइल मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट वैन की शुरुआत झारखंड के किस जिले से की गई है?
A
चतरा
B
राँची
C
गुमला
D
पलामू
Question 8 Explanation: 
“मोबाइल मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट वैन” 2020 में चतरा से शुरू की गई यह पहल संभवतः झारखण्ड में कुपोषण से पंजा लड़ाने के लिए अपनी तरह की पहली योजना है. कुपोषण के सर्वाधिक मामलों से जूझ रहे चतरा जिले के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं, जहां बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं
Question 9
दीदी बाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है?
A
गाँवों को बाड़ा लगा कर घेरना ताकि जंगली जानवर नहीं प्रवेश कर सकें
B
प. बंगाल राज्य सरकार के साथ सोलर ऊर्जा का समझौता करना
C
प्रौढ़ शिक्षा प्रदान करना
D
राज्य के ग्रामीण और गरीब परिवारों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाना
Question 9 Explanation: 
झारखंड सरकार दवारा राज्य मे ग्रामीण और गरीब परिवारों को पोषण युक्त भोजन उपलव्ध करवाने तथा बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने के लिए मनरेगा के तहत पूरे राज्य में दीदी बाड़ी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत कुपोषण समाप्त करने के लिए छह महीने में दीदी बाड़ी योजना से 05 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा।
Question 10
राज्य सरकार सरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 3 लाख से अधिक छात्रों को साइकिल वितरित की गई. इसके लिए कुल कितनी राशि की स्वीकृति दी गई?
A
111 करोड़
B
122 करोड़
C
133 करोड़
D
144 करोड़
Question 10 Explanation: 
झारखंड सरकार 8वीं के करीब 3 लाख छात्रों को अब साइकिल खरीद कर देगी. इस बार राज्य सरकार साइकिल के लिए छात्रों के अकाउंट में पैसे न देकर बल्कि उसे खरीदकर देगी. इसके लिए 122 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Print Friendly, PDF & Email
Read them too :
[related_posts_by_tax]

One Comment on “JPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 06”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.