आशा है आपने भारत की प्रमुख झीलों (Lakes of India) की लिस्ट देख ली होगी, यदि अब तक नहीं देखी है तो इस पोस्ट पर क्लिक करें >> भारत की प्रमुख झील. इस पोस्ट में हम भारतीय झीलों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यों (important facts) को रखेंगे जो हर भारतीय को जानना चाहिए और खासकर उन्हें जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा का पैटर्न advanced होता जा रहा है. Questions level टफ होते जा रहे हैं. अब सिर्फ झील और सम्बंधित राज्यों के विषय में ही नहीं, झील से सम्बंधित तथ्यों को भी आपके सामने परोसा जाने लगा है. चलिए बिना time waste किये हुए हम आगे बढ़ते हैं और कई interesting facts about Indian lakes के बारे में जानते हैं –
भारत के झील सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तथ्य – Important Facts about Lakes in India
- कश्मीर की वूलर झील झेलम नदी पर बनी गोखुर झील है. यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील (The largest freshwater lake) है.
- चिल्का झील खारे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है. इस लैगून झील में नौसेना का प्रशिक्षण केंद्र (Naval Training Center)भी है.
- ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित महाराष्ट्र के बुलढाना की लोनार झील एक क्रेटर झील (crater lake) है.
- उकाई (गुजरात) ताप्ति नदी पर स्थित मानव निर्मित झील (man-made lake) है.
- स्टेनले जलाशय तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बने मेट्टूर बाँध के पीछे बनी झील है.
- बेम्बनाड झील (केरल) में वेलिंग्टन द्वीप है जहाँ पर नौकायान प्र्तियोगताएँ भी होती हैं.
- राणाप्रताप सागर जवाहर सागर (राजस्थान) एवं गांधी सागर (मध्य प्रदेश) चम्बल नदी पर स्थित झीलें हैं.
- गोविन्द वल्लभ पन्त सागर (उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) सोन की सहायक नदी रिहंद पर बनाई गई झील है.
- पेरियार झील एक कृत्रिम झील (artificial lake) है.
- लोकटक झील (मणिपुर) मीठे पानी की पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी झील है. इस झील में “किबुललामजाओ” नामक तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क (Keibul Lamjao National Park) है.
- राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना (National Lake Conservation Project) का आरम्भ केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जून, 2001 में किया गया था.
- भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (artificial lake) गोविन्द सागर झील है. यह पंजाब के रोपड़ जिले में सतलज नदी पर स्थित भाखड़ा-नांगल परियोजना के तहत बने बाँध से निर्मित हुआ है.
- साम्भर एवं डीडवाना लार मरुस्थल के पूर्वी सिरे पर खारे पानी की झीलें (salt water lakes) हैं. साम्भर झील बौलसन (bolsena lake) एवं डीडवाना झील प्लाया का उदाहरण है.
5 Comments on “भारतीय झील-सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तथ्य – Important Facts about Lakes in India”
Khare pani ki sabse badi bharat ki jheel sanbhar jheel hai Rajasthan me
Good
सर क्या खारे पानी की झील और लैगून झील में कोई अंतर है
बेंबनाद झील भारत की सबसे लंबी झील है |
Devanath Dil Jo Hai Bharat Ki Sabse Badi kaise hai