बिहार लोक सेवा परीक्षा (BPSC) की तैयारी करने वालों के लिए महत्त्वपूर्ण सूचना है कि 65th BPSC का notification आ चुका है.आइये जानते हैं इस संयुक्त परीक्षा (BPSC Civil Services 65th combined prelims 2019) के सारे डिटेल जिसमें total vacancy, total posts और eligibility की बात कही गई है.
65th BPSC Prelims MAINS Important Facts
- रजिस्कीट्रेशन की तिथि : 10 जुलाई से 24 जुलाई, 2019 तक.
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 30.07.2019 तक.
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 06.08.2019 तक.
- आवेदन करने के लिए official लिंक: https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home
- शैक्षिणिक योग्यता : स्नातक
- Total seats/vacancy : 434
आयु (Age) – न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा
दिनांक 1.08.2019 को मानक मानते हुए –
- सामान्य वर्ग : 37 वर्ष
- OBC : 40 वर्ष
- SC/ST : 42 वर्ष
Note : न्यूनतम आयु पोस्ट पर निर्भर है जिसका जिक्र हमने नीचे किया है.
आरक्षण
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में इंगित कॉलम में आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
- जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनका स्थायी निवास बिहार में है अर्थात् जो बिहार के मूल निवासी हैं. बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा.
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रिक्ति की उपलब्धता की स्थिति में नियमानुसार 10% आरक्षण देय होगा.
शुल्क (Fees)
- General : Rs. 600
- Residents of Bihar – SC/ST : Rs. 150
- All Females of Bihar – Rs. 150
- Disabled Persons – Rs. 150
- For others – Rs. 600
Important Posts of BPSC
- बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि (अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता एवं समकक्ष) के पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग = 30 (न्यूनतम आयु = 22)
- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) = 62 (न्यूनतम आयु = 20)
- जिला समादेष्टा, गृह विभाग (विशेष शाखा) = 6 (न्यूनतम आयु = 22)
- अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक, बिहार निबंधन सेवा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग = 5 (न्यूनतम आयु = 22)
- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग = 46 (न्यूनतम आयु = 22)
- नियोजन पदाधिकारी = 09 (न्यूनतम आयु = 22)
प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims)
संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे कि होगी और कुल अंक 150 होंगे.
विदित हो कि संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है.
Tags : BPSC Syllabus 2019 65th Bihar Public Service Examination PCS total vacancy and official notification in hindi download pdf. टोटल posts details
पाठ्यक्रम (Syllabus) के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें > BPSC Syllabus
5 Comments on “65th BPSC Exam – Notification, Fees, टोटल Vacancy डिटेल्स”
I need ur help… So I kindly request to you please give me some information and knowledge about bpsc
Mujhe Bpsc ke taiyari ke liye satik notes and guidance chahiye
I am preparing for BPSC
9939793097
Mujhe Bpsc ke taiyari ke liye ace achha notes & guidelines chahiye sir
Ae jankar khushi huwi ki aap mere bihar se hai sir aur Bpsc ke taiyari me mera margdarshan kigiye sir
Taki mai apna laksh ko pa sake
I am preparing for BPSC
ye jankar bahut khushi hui sir… ki aap bhi bihar se hai….. bpsc ki taiyari ke liye hamar margdarshan kijiye sir