BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 8

Sansar LochanBPSC, Quiz

आज हम भारतीय मानक समय (Indian Standard Time – IST) के विषय में आपसे सवाल पूछने वाले हैं. BPSC परीक्षा में काफी सवाल आते हैं इस टॉपिक पर. यदि A स्थान में इतना बज रहा है तो B स्थान में कितना बजेगा…A देशांतर में इतना समय है तो B देशांतर में कितना समय होगा….ऐसे कई सवाल  PCS परीक्षा में पूछे जाते हैं. तो चलिए बनाते हैं इन सवालों को …

भारतीय मानक समय से सवाल – Questions from Indian Standard Time (IST) – NCERT

BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 8

Congratulations - you have completed BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 8. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस शहर के सर्वाधिक निकट है?
A
जोधपुर
B
कलकत्ता
C
लखनऊ
D
लुधियाना
Question 2
भारतवर्ष आकार (क्षेत्रफल) में विश्व का _________ सबसे बड़ा देश है.
A
चौथा
B
पाँचवा
C
छठा
D
सातवाँ
Question 2 Explanation: 
रूस, कनाडा, अमेरिका, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, भारत
Question 3
यदि भारतीय मानक समय के अनुसार, पूर्वाह्न के 10 बजे हैं, तो 92° पूर्वी देशांतर पर शिलांग का स्थानीय समय क्या होगा?
A
7:28 पूर्वाह्न
B
8.55 पूर्वाह्न
C
10.38 पूर्वाह्न
D
12.41 पूर्वाह्न
Question 3 Explanation: 
भारत का मानक समय 82 1/2 डिग्री पूर्वी देशांतर से लिया जाता है. 92° पूर्वी देशांतर पर स्थित शिलांग (मेघालय की राजधानी) एवं भारत के मानक समय के बीच 92°-82 1/2° = 9 1/2° देशांतर का अंतर है. चूंकि 1 देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है इसलिए इनके बीच 9 1/2° x 4 = 38 मिनट का अंतर होगा.
Question 4
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा -
A
14:30
B
08:20
C
18:10
D
22:30
Question 4 Explanation: 
भारतीय मानक समय 82°30 पूर्वी देशांतर से लिया जाता है. 120° पूर्वी देशांतर एवं भारतीय मानक समय के बीच देशान्तारीय अंतर = 120°-82°30'=37°30 का है. 37°30'x4=150 मिनट
Question 5
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप में सूर्योदय 5:00 बजे प्रातः (IST) होता है तो गुजरात में कांडला में सूर्योदय कब होगा?
A
चार बजे
B
पाँच बजे
C
छह बजे
D
सात बजे
Question 5 Explanation: 
सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिमी भाग की अपेक्षा 2 घंटे पहले होता है, क्योंकि अरुणाचल प्रदेश और गुजरात क्रमाश: भारत के पूर्व और पश्चिम में स्थित है। दोनों में 30° दिशांतर का अंतर है। प्रत्येक दो देशांतरों के बीच 4 मिनट के समय का अंतर होता है । इस प्रकार अरुणाचल प्रदेश तथा गुजरात के समय में 2 घंटे का अंतर आ जाता है जबकि दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है। ऐसा भारत के मानक समय के कारण होता है। 82° 30’ पूर्वी देशांतर के समय को पूरे देश का मानक समय माना गया है। पूरे देश की घड़ियां इसी मानक समय के अनुसार चलती है। कोई स्थान पूर्व में है अथवा पश्चिम में सभी स्थानों पर एक ही समय मान्य रहता है।
Question 6
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) के बीच कितने घंटे का अंतर पाया जाता है?
A
+2 1/2 घंटे
B
- 5 1/2 घंटे
C
+5 1/2 घंटे
D
- 2 1/2 घंटे
Question 6 Explanation: 
भारत का मानक GMT से 82.5° पूर्व है , जिसका अर्थ है कि हमारा मानक समय ग्रीनविच के मानक समय से साढ़े पाँच घंटे आगे है ! अर्थात इंग्लैंड में जब दोपहर का 12 बजे का समय होता है, तब भारत में शाम के 5:30 बजे होते हैं ! सभी देशो का समय इसी आधार पर ही तय किया जाता है ! एक देश ऐसा भी है जो इसका अपवाद है ! उत्तर कोरिया ने दुनिया के समय मापने के इस तरीके को सिरे से नकार दिया है !
Question 7
भारत की "प्रामाणिक मध्याह्न रेखा" क्या कहलाती है?
A
82°30' पश्चिमी देशांतर
B
52°30' पूर्वी देशांतर
C
52°30' पश्चिमी देशांतर
D
82°30' पूर्वी देशांतर
Question 8
निम्नलिखित में से किन राज्यों में से भारतीय मानक समय की याम्योत्तर रेखा नहीं गुजरती है -   Hint :- manak samay
A
ओडिशा
B
छत्तीसगढ़
C
उत्तर प्रदेश
D
बिहार
E
आंध्र प्रदेश
Question 9
ग्रीनविच से 180° मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है - -
A
कर्क रेखा
B
मकर रेखा
C
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
D
अक्षांश रेखा
Question 10
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82°30') गुजरती है -
A
राँची से
B
इलाहबाद से
C
गुजरात से
D
पटना से
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Tags : BPSC questions in Hindi. BPSC mock test previous year questions 2017, 2018, 2019 pdf in hindi. Bihar public service commission practice set. Questions on indian standard time, bhartiya manak samay. time zone se sawal aur jawab with explanation. greenwich rekha

इस क्विज के बाद यह क्विज को भी सॉल्व करें क्योंकि इसमें भी इसी तरह के सवाल हैं >>>

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (INTERNATIONAL DATE LINE) पर प्रश्न

इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions

We are also in telegram >> Telgram

Read them too :
[related_posts_by_tax]