2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC – Part 13

Sansar LochanQuiz 2021

2021 Current Affairs Quiz for UPSC
इस current affairs के सवाल वर्ष 2021 के करंट अफेयर्स से सम्बंधित हैं जो आपकी UPSC प्रारम्भिक परीक्षा या अन्य PCS परीक्षा, जैसे – UPPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, RPSC आदि में काम आयेंगे. ये सवाल Sansar Daily Current Affairs से तैयार किये गये हैं इसलिए आपसे आग्रह है कि Sansar DCA ठीक से पढ़ा करें.

2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 13

Congratulations - you have completed 2021 QUIZ :- Sansar Current Affairs for UPSC - Part 13. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से किस समाज-सुधारक के बचपन का नाम मूलशंकर था?
A
राजा राम मोहन राय
B
महात्मा हंसराज
C
स्वामी दयानंद सरस्वती
D
स्वामी श्रद्धानन्द
Question 1 Explanation: 
स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 1824 ई. में काठियावाड़, गुजरात में हुआ था. उनके बचपन का नाम मूलशंकर था. बालक मूलशंकर को अपने बाल्यकाल से ही सामजिक कुरीतियों और धार्मिक आडम्बरों से चिढ़ थी. स्वामी दयानंद को भारत के प्राचीन धर्म और संस्कृति में अटूट आस्था थी. उनका कहना था कि वेद भगवान् द्वारा प्रेरित हैं और समस्त ज्ञान के स्रोत हैं. उनके अनुसार वैदिक धर्म के प्रचार से ही व्यक्ति, समाज और देश की उन्नति संभव है. अतः दयानंद सरस्वती ने अपने देशवासियों को पुनः वेदों की ओर लौटने का सन्देश दिया. आर्य समाज की स्थापना के द्वारा उन्होंने हिन्दू समाज में नवचेतना का संचार किया.
Question 2
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह 100% केंद्रीय वित्त पोषण योजना है.
  2. इस योजना का नोडल मंत्रालय जहाजरानी मंत्रालय है.
उपर्युक्त कथन में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 2 Explanation: 
इस योजना का नोडल मंत्रालय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय है. संपूर्ण परियोजना / इकाई लागत केंद्र सरकार (अर्थात् 100% केंद्रीय वित्त पोषण) द्वारा वहन की जाएगी.
Question 3
उस पोर्टल का नाम बताइये जो किसानों को पशु के टीकाकरण, गर्भावस्था निदान, समग्र नस्ल सुधार, बाज़ार और सूचना पोर्टल प्रदान करता है.
A
ई-जर्मप्लाज्म ऐप
B
ई-नस्ल ऐप
C
ई-मवेशी ऐप
D
ई-गोपाला ऐप
Question 3 Explanation: 
ई-गोपाला ऐप किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक समग्र नस्ल सुधार, बाज़ार और सूचना पोर्टल है. ई-गोपाला ऐप निम्नलिखित पहलुओं पर किसानों को समाधान प्रदान करेगा- सभी रूपों (वीर्य, भ्रूण, आदि) में रोग मुक्त जीवाणु (जर्मप्लाज्म) खरीदना और बेचना, गुणवत्तापूर्ण प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता (कृत्रिम गर्भाधान, पशु प्राथमिक चिकित्सा, टीकाकरण, उपचार आदि) पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन करना, उचित आयुर्वेदिक दवा/एथनो पशु चिकित्सा दवा का उपयोग करते हुए जानवरों के उपचार आदि की जानकारी पशु किसानों को टीकाकरण, गर्भावस्था निदान आदि के लिए नियत तारीख पर सूचित करना उन्हें क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं और अभियानों के बारे में सूचित करना आदि.
Question 4
फर्नेस तेल (furnace oil) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह एक काला चिपचिपा अवशिष्ट ईंधन है.
  2. यह उपलब्ध सभी ईंधनों में से सबसे महंगा ईंधन है.
  3. इसका उपयोग बिजली के उत्पादन में भी किया जाता है.
उपर्युक्त में से कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
यह एक काला चिपचिपा अवशिष्ट ईंधन है जिसे मुख्य रूप से कच्चे तेल की आसवन इकाई के भारी घटकों, लघु अवशेष एवं कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट से प्राप्त क्लेरीफाइड ऑयल (clarified oil) को मिलाकर प्राप्त किया जाता है. यह उपलब्ध सभी ईंधनों में से सबसे सस्ता ईंधन है और उद्योगों में बॉयलर, टर्बाइन इत्यादि चलाने के लिए बिजली उत्पन्न करने के लिए उपयोग किया जाता है.
Question 5
हाल ही में “मेरी सहेली” पहल खूब चर्चा में रही. इस पहल को किस मंत्रालय ने शुरू किया?
A
रेलवे मंत्रालय
B
जहाजरानी मंत्रालय
C
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
D
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Question 5 Explanation: 
दक्षिण पूर्व रेलवे, ने ट्रेनों से यात्रा करने वाले महिला यात्रियों को स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक की पूरी यात्रा के लिए सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से “मेरी सहेली” पहल की शुरुआत शुरू की है. महिला यात्रियों के बीच, सुरक्षा की भावना पैदा करने में इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए, यह पहल 25.10.2020 से पूरे भारतीय रेलवे के नेटवर्क के सभी जोनल रेलवे में लागू की जा रही है.
Question 6
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है?
A
कर्नाटक
B
छत्तीसगढ़
C
तमिलनाडु
D
केरल
Question 6 Explanation: 
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य केरल के वायनाड जिले में स्थित है. इसका क्षेत्रफल लगभग 344.44 वर्ग किमी है.
Question 7
निम्नलिखित में से किन्होंने तेलुगू भाषा में ‘अमुक्तमाल्यदा’  तथा संस्कृत में ‘जांबवती कल्याणम्’ नामक पुस्तक की रचना की?
A
तेनाली राम
B
राजा कृष्णदेव राय
C
बुक्का राय प्रथम
D
अच्युत देव राय
Question 7 Explanation: 
विजयनगर शासकों ने अपने दरबार में बड़े-बड़े विद्वानों एवं कवियों को स्थान दिया. इससे इस काल में साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई. राजा कृष्णदेव राय एक महान् विद्वान, संगीतज्ञ एवं कवि थें. उन्होंने तेलुगू भाषा में ‘अमुक्तमाल्यदा’ तथा संस्कृत में ‘जांबवती कल्याणम्’ नामक पुस्तक की रचना की.
Question 8
1300 पंक्तियों वाली कविता "द लेडी ऑफ लेक" की रचना निम्नलिखित में से किन्होंने ने की?
A
विद्या लक्ष्मी पंडित
B
सुचेता कृपलानी
C
सरोजिनी नायडू
D
अरुणा आसफ अली
Question 8 Explanation: 
उन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में कविता ‘द लेडी ऑफ लेक‘ लिखी थी. उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में गोल्डन थ्रैशोल्ड, द बर्ड ऑफ टाइम, द ब्रोकन विंग, नीलांबु‘, ट्रेवलर्स सांग, इत्यादि शामिल है. सरोजिनी नायडू के कविता संग्रह बर्ड ऑफ टाइम तथा ब्रोकन विंग ने उन्हें एक सुप्रसिद्ध कवयित्री बना दिया.
Question 9
नवीन विकास बैंक (New Development Bank) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. इसकी स्थापना 1991 में की गई.
  2. इसकी स्थापना में सभी SAARC देशों का सहयोग है.
  3. इसका मुख्यालय भारत में है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
इनमें से कोई नहीं
Question 9 Explanation: 
इस बैंक की स्थापना 2014 में ब्रिक्स के सदस्य देशों रूस, ब्राजील, भारत, दक्षिण अफ्रीका और चीन द्वारा की गई थी. इसका मुख्यालय शंघाई, चीन में है.
Question 10
माओरी (Maori) किस देश के स्थानीय निवासी हैं?
A
म्यांमार
B
भूटान
C
इंग्लैंड
D
न्यूजीलैंड
Question 10 Explanation: 
माओरी न्यूजीलैंड के स्थानीय निवासी हैं. वे पोलिनेशियन हैं और देश की जनसंख्या में उनकी भागीदारी 15% हैं. ते रेओ माओरी (Te Reo Maori) उनकी मूल भाषा है. हाल ही में, एक माओरी सांसद द्वारा टाई पहनने से मना करने पर उसे संसद से बाहर कर दिया गया था. इस घटना के पश्चात न्यूजीलैंड की संसद ने टाई पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Also Solve Part 12 :- Current Affairs Quiz Part 12

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]