2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 20 September – 26 September

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 20 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 20 September - 26 September

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 20 September - 26 September. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
''एविया इंद्र -18’' (Aviaindra-18) किन दो देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य-अभ्यास है?
A
चीन और पाकिस्तान
B
भारत और मलेशिया
C
भारत और रूस
D
मलेशिया और श्रीलंका
Question 1 Explanation: 
‘एविया इंद्र -18’ एक सैन्य-अभ्यास है जो भारत और रूस की वायु सेनाएँ रूस के Lipetsk के शहर में आयोजित कर रही हैं.
Question 2
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा निर्गत 2018 के बहु-आयामी दरिद्रता सूचकांक 2018 (Multidimensional Poverty Index – MPI) में भारत के प्रदर्शन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस सूचकांक के अनुसार भारत में पिछले दस वर्षों में बहुआयामी दरिद्रता की दर बढ़ गई है.
  2. भारत में बहु-आयामी दरिद्रता का सबसे बड़ा कारक अशिक्षा है.
  3. दूसरा बड़ा कारक कुपोषण है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2 Explanation: 
इस सूचकांक के अनुसार भारत में पिछले दस वर्षों में बहुआयामी दरिद्रता की दर 55% से घटकर 28% रह गई है. बहु-आयामी दरिद्रता का सबसे बड़ा कारक भारत में कुपोषण है जो कि लगभग हर राज्य में देखा जाता है. दरिद्रता का दूसरा सबसे बड़ा कारक परिवार में ऐसे सदस्य का न होना है जिसने छह वर्षों की पढ़ाई पूरी की हो. साफ़ पानी का अभाव और बाल मृत्यु दर दरिद्रता के अन्य आयाम हैं जिनका दरिद्रता में न्यूनतम योगदान है.
Question 3
केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक वैधानिक निकाय है.
  2. CARA का मुख्य कार्य अनाथ, त्यक्त और समर्पित किये गये बच्चों के दत्तकग्रहण को विनियमित करना है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न ही 1, न तो 2
Question 4
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह संगठन मोतीलाल नेहरु द्वारा महात्मा गाँधी के सहयोग से स्थापित किया गया था.
  2. इस संस्था का उद्देश्य कुछ रजवाड़ों/रियासतों में हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना था.
  3. इसकी स्थापना असहयोग आन्दोलन के ठीक बाद की गई थी.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
यह संगठन एनी बेसेंट द्वारा महात्मा गाँधी के सहयोग से 1918 ई. में स्थापित किया गया था. इस संस्था का उद्देश्य था इन क्षेत्रों में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना -> मद्रास रेजीडेंसी तथा बंगनपल्ली, कोचीन, हैदराबाद, मैसूर, पुडुकोट्टई, संदूर और त्रावणकोर के रजवाड़ों की रियासतें.
Question 5
NASA के द्वारा प्रक्षेपित MAVEN नामक अन्तरिक्षयान का उद्देश्य क्या है?
A
पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति को और भी गहराई से पहचानना.
B
पृथ्वी जैसे ही अन्य ग्रहों का पता लगाना.
C
मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करना.
D
समताप मंडल में वायु की दिशाओं का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करना.
Question 5 Explanation: 
मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल (ionosphere) की वर्तमान स्थिति तथा सौर पवन से उस पर होने वाले प्रभाव का पता लगाना.
Question 6
Tx2 कार्यक्रम निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
A
दो उपग्रह एक साथ छोड़ने से
B
बाघों की संख्या बढ़ाने से
C
आंतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने से
D
वायु गुणवत्ता को बढ़ाने से
Question 6 Explanation: 
विश्व वन्यजीव फाउंडेशन (WWF) ने 2010 में St Petersburg में आयोजित व्याघ्र सम्मेलन में महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम Tx2 का अनावरण किया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2022 तक पूरे विश्व में बाघों की संख्या को दुगुना करना है. विदित हो कि चीनी पंचांग के अनुसार 2022 बाघों का वर्ष है.
Question 7
AMRUT (अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का एक नया अवतार है.
  2. 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों के लिए इस योजना के अन्दर केन्द्रीय सहायता 50% मिलती है.
  3. केंद्र सरकार राज्य सरकार को जो राशि भेजती है उसे राज्य सरकार द्वारा बिना कोई समय-सीमा के सम्बंधित स्थानीय निकायों को उपलब्ध करा देना होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
1, 2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
AMRUT पुरानी योजना जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीकरण अभियान अर्थात् Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission (JNNURM) का एक नया अवतार है. 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों के लिए इस योजना के अन्दर केन्द्रीय सहायता 50% मिलती है और 10 लाख से ऊपर की जनसंख्या वाले शहरों के लिए केंद्र सरकार 1/3 राशि उपलब्ध कराती है. केंद्र सरकार राज्य सरकार को जो राशि भेजती है उसे राज्य सरकार 7 दिनों के अन्दर सम्बंधित स्थानीय निकायों को उपलब्ध करा देती है.
Question 8
क्षेत्रीय परिषद् (Zonal Council) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष स्वयं देश के प्रधानमंत्री होते हैं.
  2. परिषद् के उपाध्यक्ष सम्बंधित राज्यों के मुख्यमंत्री बारी-बारी से हर वर्ष बनते हैं.
  3. ये परिषदें संवैधानिक निकाय नहीं हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 3
D
2 और 3
Question 8 Explanation: 
क्षेत्रीय परिषदों का अध्यक्ष देश का गृह मंत्री होता है. ये परिषदें राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत राज्यादेश द्वारा स्थापित की गई हैं. इसका तात्पर्य यह हुआ कि ये परिषदें सांवैधानिक निकाय नहीं हैं.
Question 9
जन धन दर्शक मोबाइल ऐप सेवा किससे संबंधित है?
A
वित्तीय समावेशन
B
ऋण वितरण
C
आयकर वसूली
D
पर्यटन
Question 9 Explanation: 
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग और National Informatics Centre (NIC) ने हाल ही में संयुक्त रूप से एक मोबाइल app बनाया है जिसका नाम जन धन दर्शक है. इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन का विस्तार करना है. इस app के द्वारा कोई भी नागरिक अपने आस-पास उपलब्ध वित्तीय सेवा से सम्बन्धित संस्थाओं, जैसे – बैंक, डाकघर, सामान्य सेवा केंद्र आदि की आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त कर सकता है.
Question 10
हाल ही में, DRDO ने "आकाश मिसाइल" और "प्रहार मिसाइल" का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
  1. "आकाश" DRDO द्वारा निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल है.
  2. "आकाश" परमाणु सक्षम मिसाइल है.
  3. "प्रहार" सतह-से-सतह प्रहार करने वाले कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
"आकाश" मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित स्वदेशी मिसाइल है। यह जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल है और यह एक परमाणु सक्षम सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसकी गति मैक 2.8 से 3.5 तक है। "प्रहार" एक समकालीन हथियार प्रणाली है जो कई प्रकार के हथियारों को ले जाने और विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को निष्क्रिय करने में सक्षम है। "प्रहार" सतह-से-सतह प्रहार करने वाले कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। इसलिए, सभी कथन सही हैं।
Question 11
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
  1. हवाई जहाज क्षोभ मंडल की निचली परत में उड़ते हैं.
  2. सभी वायुमंडलीय घटनाएँ क्षोभ मंडल में होती हैं.
  3. समताप मंडल में मजबूत संवहन धाराओं की अनुपस्थिति है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
2 और 3
C
1, 2 और 3
D
1 और 2
Question 11 Explanation: 
हवाई जहाज समताप मंडल की निचली परत में निम्नलिखित कारणों से उड़ते हैं:- • तापमान की सापेक्ष स्थिरता • बादलों की सापेक्ष अनुपस्थिति • मजबूत संवहन धाराओं की सापेक्ष अनुपस्थिति. सभी वायुमंडलीय घटनाएँ क्षोभ मंडल में होती हैं. इसलिए, यह हवाई जहाज के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है. क्षोभ मंडल लगभग 10 किमी तक फैला हुआ है और समताप मंडल सामान्यतः 10 किमी से 50 किमी तक फैला हुआ है.
Question 12
इस वन्यजीव अभयारण्य में ओपन बिल स्टॉर्क, एग्रेट्स, नाइट हेरोन इत्यादि जैसे कई प्रवासी पक्षी आते हैं. इस अभयारण्य में ओपन बिल स्टॉर्क की संख्या एशिया में सबसे अधिक है. कुलिक नदी के अभयारण्य से बहने के कारण इसे "कुलिक पक्षी अभयारण्य" भी कहा जाता है. यह सभी सन्दर्भ निम्नलिखित में से किसके संबंध में हैं ?
A
रायगंज वन्यजीव अभयारण्य
B
केवलादेव पक्षी अभयारण्य
C
नल सरोवर पक्षी अभयारण्य
D
नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
Question 12 Explanation: 
रायगंज वन्यजीव अभयारण्य पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में है. यह पक्षी अभयारण्य पक्षियों की 164 प्रजातियों का घर है और लगभग 90,000 से 1,00,000 प्रवासी पक्षी हर वर्ष इस अभयारण्य में आते हैं. इस अभयारण्य में न केवल भारत में बल्कि एशिया में ओपन बिल स्टॉर्क की आबादी की संख्या सबसे अधिक है. कुलिक नदी के अभयारण्य से बहने के कारण इसे "कुलिक पक्षी अभयारण्य" भी कहा जाता है.
Question 13
इसरो का पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रवर्धन केंद्र (STIC - Space Technology Incubation Centre) कहाँ खोला गया है?
A
इंदौर
B
अगरतला
C
बेंगलुरु
D
चेन्नई
Question 13 Explanation: 
NIT अगरतला में इसरो का पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र खोला गया है. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रवर्धन केंद्र (STIC) स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इसरो के अनुसंधान से सम्बंधित वर्तमान और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए परियोजनाओं की पेशकश करेगा. इसका उद्देश्य छात्रों के बीच अनुसंधान संस्कृति को विकसित करना है. इसलिए, यह प्रवर्धन केंद्र एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा जहां बेहतर भारत के लिए उद्योग, अकादमिक संस्थान और छात्र मिलकर कार्य करेंगे.
Question 14
"एमिकस क्यूरी" (Amicus curiae) शब्द को कभी-कभी समाचारों में देखा जाता है. इसका क्या मतलब है?
A
केस का याचिकाकर्ता
B
न्यायालय का मित्र
C
एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड
D
पीड़ित पक्ष
Question 14 Explanation: 
"एमिकस क्यूरी"(Amicus curiae) का शाब्दिक अर्थ "न्याय मित्र" होता है जिसकी नियुक्ति न्यायालय किसी वाद में सहायता करने के लिए करता है.
Question 15
ट्रिपल तलाक से संबंधित अध्यादेश के साथ-साथ "कंपाउंडिंग"(Compounding) शब्द समाचारों में रहा है. इसका क्या अर्थ है?
A
गैर जमानती
B
एफआईआर पंजीकृत होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी
C
फास्ट कोर्ट ट्रायल
D
दोनों पक्ष कानूनी कार्यवाही रोकने के लिए सहमत हैं
Question 15 Explanation: 
'कंपाउंडिंग'(Compounding) उस प्रक्रिया को संदर्भित करता है जहां दोनों पक्ष कानूनी कार्यवाही रोकने और विवाद को सुलझाने के लिए सहमत होते हैं. ट्रिपल तालाक अध्यादेश के मामले में, यह बताया गया है कि 'कंपाउंडिंग' (Compounding) के नियम और शर्तों को मजिस्ट्रेट द्वारा तय किए अनुसार निर्धारित किया जाएगा.
Question 16
ये शहर गंगा नदी के तट पर हैं. इनमें से कौन सबसे उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?
A
कानपुर
B
प्रयागराज
C
वाराणसी
D
मुर्शिदाबाद
Question 16 Explanation: 
मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में है इसलिए आप्शन D को eliminate कर देना चाहिए.
Question 17
पी-शृंखला के ईंधन (P-Series Fuels) मिश्रण हैं -
  1. इथनोल
  2. प्राकृतिक गैस द्रव
  3. मिथाइलटेट्राहाइड्रोफ्यूरन (MeTHF)
  4. जैव-डीजल
सही कूट का चयन करें -    
A
1 और 2
B
केवल 3
C
2, 3 और 4
D
1, 2 और 3
Question 18
अमेरिका से निर्यात के सन्दर्भ में रणनीतिक व्यापार अनुमति (Strategic Trade Authorization - STA) -
  1. निश्चित शर्तों पर लाइसेंस के बिना कुछ वस्तुओं के लेन-देन से सम्बंधित निर्यात की अनुमति देता है.
  2. किसी गैर-नाटो देश को रासायनिक अथवा जैव हथियारों के निर्यात का प्रतिषेध करता है.
उपर्युक्त में से कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 18 Explanation: 
रणनीतिक व्यापार अनुमति (Strategic Trade Authorization - STA) निश्चित शर्तों पर लाइसेंस के बिना कुछ वस्तुओं के लेन-देन से सम्बंधित अमेरिका से निर्यात की अनुमति देता है. यह अनुमति मिल जाने पर अमेरिका से वे वस्तुएँ निर्यात हो सकती हैं जिनका सम्बन्ध राष्ट्रीय सुरक्षा के नियंत्रण, रासयनिक और जैव हथियारों, आणविक अप्रसार, क्षेत्रीय स्थिरता और अपराध नियंत्रण से है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, लेजर, सेंसर, सूचना सुरक्षा, कंप्यूटर, नौवहन, दूरसंचार आदि श्रेणियाँ भी आती हैं.
Question 19
हाल के प्रमाणों से सिद्ध होता है कि देश के कई भागों में भूजल में अति-उपयोग के कारण भीषण कमी आई है. ये क्षेत्र मुख्य रूप से हैं -
A
पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
B
मध्य और दक्षिण भारत के कठोर चट्टानों वाले पठारी क्षेत्र
C
A और B दोनों
D
इनमें से कोई नहीं
Question 19 Explanation: 
पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य और दक्षिण भारत के कठोर चट्टानों वाले पठारी क्षेत्र तथा साथ ही समुद्र तटीय क्षेत्रों और तेजी से बढ़ती हुई शहरी बस्तियों में भूजल का स्तर नीचे जा रहा है. जहाँ तक पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रश्न है, इन भागों में जल का अति-उपयोग खेती के लिए हो रहा है.
Question 20
इन प्राणी- वर्गों में किसको हेपेटाइटिस ई-वायरस (HEV) का प्रबल वाहक माना जाता है?
A
उभयचर
B
स्तनपायी
C
मछलियाँ
D
चिड़ियाँ
Question 20 Explanation: 
यह वायरस मात्र स्तनपायी पशुओं के माध्यम से फैलता है. इससे उभयचर प्राणी, मछलियाँ, चिड़ियाँ संक्रमित नहीं होती हैं इसलिए ये इस वायरस का वाहक नहीं होती हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. ”एविया इंद्र -18’’ (Aviaindra-18)
  2. बहु-आयामी दरिद्रता सूचकांक 2018 (Multidimensional Poverty Index – MPI)
  3. केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA)
  4. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा
  5. NASA के द्वारा प्रक्षेपित MAVEN नामक अन्तरिक्षयान
  6. Tx2 कार्यक्रम
  7. AMRUT (अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन)
  8. क्षेत्रीय परिषद् (Zonal Council)
  9. जन धन दर्शक मोबाइल ऐप सेवा
  10. “आकाश मिसाइल” और “प्रहार मिसाइल”
  11. समताप और क्षोभ मंडल
  12. ओपन बिल स्टॉर्क
  13. इसरो का पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रवर्धन केंद्र (STIC – Space Technology Incubation Centre)
  14. “एमिकस क्यूरी” (Amicus curiae)
  15. ट्रिपल तालाक – “कंपाउंडिंग”(Compounding)
  16. उत्तरी अक्षांश
  17. पी-शृंखला के ईंधन (P-Series Fuels)
  18. Strategic Trade Authorization – STA
  19. भूजल में अति-उपयोग के कारण भीषण कमी
  20. हेपेटाइटिस ई-वायरस (HEV)
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]