2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 16 August – 22 August

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 16 अगस्त से 22 अगस्त, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 16 August - 22 August

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 16 August - 22 August. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हुलाकी राजमार्ग किस देश का सबसे पुराना राजमार्ग है जो देश भर में आवागमन एवं डाक- सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया था?
A
भारत
B
नेपाल
C
म्यांमार
D
बांग्लादेश
Question 1 Explanation: 
डाक राजमार्ग को हुलाकी राजमार्ग नाम से भी जाना जाता है. यह राजमार्ग नेपाल के तराई क्षेत्र के पूर्व में भद्रपुर से पश्चिम में दोधारा तक जायेगा. इस प्रकार यह राजमार्ग देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जायेगा.
Question 2
किस देश ने स्पेस फोर्स बनाने का ऐलान किया है जो उस देश की छठी सैन्य सेवा होगी?
A
चीन
B
रूस
C
जापान
D
अमेरिका
Question 2 Explanation: 
अमेरिका जल, थल और आकाश के बाद अन्तरिक्ष में भी अपना सैन्य-दल तैनात करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 तक ‘यूएस स्पेस फोर्स’ बनाने का फैसला किया है. यह फोर्स अमेरिका की बाकी सेनाओं से अलग होगी. विदित हो कि US Space Force अमेरिका की छठी सैन्य सेवा होगी.
Question 3
कई देशों द्वारा टोटल पोलर कंपाउंड्स (TPC) का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
A
वायु की गुणवत्ता को मापने के लिए
B
रेयर अर्थ की खोज के लिए
C
अन्तरिक्षीय मलबे की मात्रा को मापने के लिए
D
तेल की गुणवत्ता को मापने के लिए
Question 3 Explanation: 
कई देशों में तेल की गुणवत्ता को मापने के लिए Total Polar Compounds – TPC का उपयोग किया जाता है. ज्ञातव्य है कि बार-बार तेल को गरम किये जाने से TPC का स्तर बढ़ जाता है. कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि भोजन के बिना तेल को गर्म करने के दौरान TPC का स्तर कम होता है जबकि यदि भोजन के साथ तेल को गर्म या फ्राई किया जाए तो TPC का स्तर बढ़ जाता है.
Question 4
वैश्विक निवास योग्यता सूचकांक, 2018 (Global Liveability Index) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस सूचकांक के अनुसार विश्व का शीर्षस्थ निवास-योग्य नगर एशिया में स्थित है.
  2. अमेरिका का कोई नगर शीर्षस्थ 10 नगरों में नहीं आ पाया.
  3. सूची से पता चलता है कि यूरोप के कई नगरों में स्थिरता बढ़ी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?          
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 4 Explanation: 
पहली बार ऐसा हुआ कि यूरोप के किसी शहर ने सूची में पहला स्थान पाया. (वियना)
Question 5
अंतर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन कार्यक्रम (INI) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-  
  1. INI हर वर्ष एक सम्मलेन करता है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन समुदाय के सदस्य आमंत्रित होते हैं.
  2. INI का अध्यक्ष इस बार किसी भारतीय को चुना गया है.
  3. नाइट्रोजन के अपरूप नाइट्रस ऑक्साइड की अधिकता से तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
INI हर तीसरे वर्ष एक सम्मलेन करता है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन समुदाय के सदस्य आमंत्रित होते हैं. नाइट्रोजन का अपरूप नाइट्रस ऑक्साइड एक ग्रीनहाउस गैस है जिसके कारण तापमान में वृद्धि (global warming) तो होती ही है और साथ में क्षोभ मंडल में ओजोन की मात्रा भी घट जाती है.
Question 6
लीगो (LIGO) - भारत परियोजना का उद्देश्य क्या है?
A
कर्ज में दी गई राशि की वसूली को बढ़ाना और NPA को घटाना
B
निजी अस्पतालों में रोबोटिक चिकित्सा को अनिवार्य बनाना
C
ब्रह्मांडीय गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाना
D
भूजल के दोहन को न्यूनतम करना
Question 6 Explanation: 
LIGO परियोजना से भारतीय वैज्ञानिकों और इंजिनियरों को ब्रह्मांड के गुरुत्वीय तरंगों के बारे में गहन अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा.
Question 7
विश्व हिंदी सम्मलेन 2018 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह वार्षिक रूप से आयोजित होता है.
  2. इस साल का सम्मेलन किसी ऐसे देश में आयोजित हुआ जो एशिया महादेश में आता है.
  3. विश्व हिंदी सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?  
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
यह सम्मलेन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है. यह मॉरिशस में आयोजित हुआ जो अफ्रीकी महादेश में आता है. विश्व हिंदी सचिवालय मॉरिशस में स्थित है.
Question 8
PCA फ्रेमवर्क के दायरे में आ जाने के बाद -
  1. बैंक अपनी शाखाओं का विस्तार कर सकते हैं.
  2. बैंकों को अधिक से अधिक लोन देने में RBI द्वारा छूट मिल जाती है.
  3. RBI बैंकों के एकीकरण, पुनर्गठन और बंद करने की कार्रवाई कर सकता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?    
A
केवल 3
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 8 Explanation: 
इस फ्रेमवर्क के दायरे में आने के बाद —-> 1. ये बैंक शाखा विस्तार नहीं कर सकते. 2. RBI इनको लाभांश भुगतान (dividend payment) करने से रोक सकता है. 3. इन बैंकों द्वारा लोन देने पर भी RBI के द्वारा कई शर्तें लगाई जा सकती हैं. 4. RBI इन बैंकों के एकीकरण, पुनर्गठन और बंद करने की कार्रवाई कर सकता है. RBI इन बैंकों के प्रबंधन के मुआवजे और निदेशकों के फीस पर प्रतिबंध लगा सकता है.
Question 9
कैस्पियन सागर के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह यूरोप और एशिया के बीच में स्थित है.
  2. यहाँ प्राकृतिक गैस का भंडार है.
  3. इसके तटवर्ती देशों को इस सागर पर अपनी तटरेखा से 15 समुद्री मील तक स्वामित्व दिखाने का अधिकार प्राप्त है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
कैस्पियन सागर एक विशाल जलाशय है जो अपने भौगोलिक स्थिति और संसाधनों के कारण बड़ा रणनीतिक महत्त्व रखता है. यह यूरोप और एशिया के बीच में स्थित है और ऐतिहासिक रूप से पूर्वी और पश्चिमी शक्तियों के मध्य में एक मुख्य व्यापारिक गलियारे (trade corridor) के रूप में जाना जाता रहा है. कैस्पियन सागर का महत्त्व आधुनिक युग में तब से और भी बढ़ गया है जब से वहाँ 50 बिलियन बैरल से भी अधिक खनिज तेल और 9 ट्रिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस के भंडारों का पता चला है.
Question 10
भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की वृद्धि दर प्रतिवर्ष 8% की दर से घट रही है.
  2. कृषि वृद्धि की दर इस उद्योग की वृद्धि दर से लगभग दुगुनी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 10 Explanation: 
भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (food processing industry) एक ऐसा उद्योग है जो अनुमानतः 135 मिलियन डॉलर का है और यह प्रतिवर्ष प्रायः 8% के दर से बढ़ रहा है. दूसरी ओर कृषि वृद्धि की दर इससे आधी है अथवा 4% है. इससे पता चलता है कि भारत तेजी से खाद्य प्रसंस्करण को अपनाता जा रहा है. भारत का बढ़ता हुआ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग यहाँ की रोजगार की समस्या को दूर करने में सहायक हो सकता है. अभी इसमें 3% रोजगार लगे हुए हैं जबकि विकसित देशों में 14% की जनसंख्या इस उद्योग से जुड़ी हुई है.
Question 11
सहभागी नोट (Participatory notes – P Notes) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इन नोटों का उपयोग विदेशी बाजार में भाग लेने वाले वे व्यक्ति करते हैं जो विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investor -FII) के रूप में पंजीकृत होना नहीं चाहते हैं.
  2. इस नोट को कोई भारतीय कम्पनी भी निर्गत कर सकती है.
  3. सहभागी नोटों (P-Notes) में कारोबार बिना किसी के नाम से होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 2
B
केवल 2
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 11 Explanation: 
ये नोट भारत में निर्गत नहीं होते हैं अपितु भारत में पंजीकृत FII इन्हें विदेशी निवेशकों को निर्गत करते हैं. विदेशी ग्राहकों की ओर से भारत में पंजीकृत FII शेयर बाजार में लेन-देन शुरू करते हैं. उसके पश्चात् वे विदेश में स्थित ग्राहक को P-Notes निर्गत कर देते हैं. इस प्रकार शेयर में लगाया हुआ निवेश उस FII का निवेश नहीं मानते हुए सम्बंधित ग्राहक का निवेश माना जाता है. सहभागी नोटों (P-Notes) के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें कारोबार बिना किसी के नाम से होता है जिससे इस बात की प्रबल संभावना रहती है कि समृद्ध भारतीय कंपनियों के मालिक इसका उपयोग काले धन को सफ़ेद करने में तथा विदेश में स्थित अपने धन को वापस लाकर शेयर के दामों में हेरा-फेरी करने में कर सकते हैं.
Question 12
IRDA के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह आधारभूत संरचना से सम्बंधित क्षेत्रों में निवेश करने वाली एक नियामक एजेंसी है.
  2. इसका मुख्यालय मुंबई में है.
  3. इसकी स्‍थापना IRDA अधिनियम, 1999 द्वारा की गई थी.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही है/हैं?
A
केवल 2
B
1 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 12 Explanation: 
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority / IRDA) भारत सरकार का एक प्राधिकरण (agency) है. इसका उद्देश्य बीमा की पालिसी धारकों के हितों की रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है. इसका मुख्यालय हैदराबाद में है.
Question 13
भीषण बाढ़, जोरदार बारिश, भवनों के अचानक पतन और आग दुर्घटनाओं जैसी विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए हाल ही में किस राज्य की सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया बल (Disaster Response Force- DRF) वाहनों का अनावरण किया है?
A
आन्ध्र प्रदेश
B
तेलंगाना
C
केरल
D
उत्तराखंड
Question 14
रूपये के मूल्य में ह्रास से भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पड़ सकता/सकते है/हैं?
  1. रूपये के गिरने से हमारे आयात सस्ते हो जायेंगे और हमारे निर्यात महँगे हो जायेंगे.
  2. मुद्रा स्फीति में वृद्धि हो जायेगी.
  3. भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जायेगी.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 3
C
1 और 3
D
2 और 3
Question 14 Explanation: 
रूपये के गिरने से हमारे आयात पहले से महँगे हो जायेंगे और हमारे निर्यात पहले से सस्ते हो जायेंगे. इससे मुद्रा स्फीति की दर में उछाल आयेगा क्योंकि भारत आयात पर बहुत अधिक निर्भर है. जहाँ कमजोर रूपये से कई हानियाँ हैं वहीं कुछ लाभ भी हैं. इससे भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जायेगी और निर्यात से जुड़े हुए उद्योगों में तात्कालिक रूप से नए रोजगारों का सृजन होगा.
Question 15
नोटा (None Of The Above) के सन्दर्भ में दिए गये निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
  1. भारत NOTA का प्रयोग करने वाला विश्व का पहला देश है.
  2. 16वें लोकसभा चुनाव में नोटा का सर्वाधिक प्रयोग पुडुचेरी में किया गया था.
  3. नोटा का प्रयोग राज्यसभा चुनाव के लिए भी किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?    
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 15 Explanation: 
भारत NOTA का प्रयोग करने वाला विश्व का 14वाँ देश है. 2014 में NOTA राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किया गया था पर हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग की उस अधिसूचना को निरस्त कर दिया है जिसमें राज्य सभा चुनाव में NOTA (None Of The Above) के प्रयोग का विकल्प दिया गया था.
Question 16
भारत के 'लाल किले' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
  1. बहादुर शाह जफर को 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लाल किले में ही सौंपा गया था.
  2. बुलाभाई देसाई के साथ जवाहर लाल नेहरू ने गुरुबक्श सिंह, प्रेम सहगल और शाहनवाज की पैरवी की, जिसे 'लाल किला ट्रायल' कहा जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 16 Explanation: 
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर को 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लाल किले में सौंपा गया था। द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की हार के बाद, आईएनए के सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनपर लाल किले में अभियोग चलाया गया, जिसे 'लाल किला ट्रायल' भी कहा जाता है। बुलाभाई देसाई के नेतृत्व में वकीलों ने उनकी पैरवी की।
Question 17
अमेरिका-ईरान विवाद के कारण दक्षिण पार्स गैस रिजर्व समाचारों में है. इस संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
  1. यह फारस की खाड़ी में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस रिजर्व है.
  2. यह संयुक्त अरब अमीरात और ईरान के बीच स्थित है और इसलिए इसे दोनों देशों के बीच समान रूप से साझा किया जाता है.
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें :-  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 17 Explanation: 
यह फारस की खाड़ी में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस रिजर्व है. इसे ईरान में 'दक्षिण पार्स' और कतर में 'उत्तरी डोम' कहा जाता है. इसलिए, यह ईरान और कतर के बीच संयुक्त रूप से साझा किया गया है; संयुक्त अरब अमीरात नहीं. यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाए गए एकपक्षीय प्रतिबंधों के कारण कंपनियां यहां से बाहर निकल रही हैं.
Question 18
तुर्की लीरा के मूल्यह्रास के कारण, भारतीय रूपये में भी गिरावट आई है। भारतीय रूपये में मूल्यह्रास के संभावित कारण क्या हो सकते हैं?
  1. मुख्य रूप से, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) उभरती अर्थव्यवस्था में विश्वास खो रहे हैं और इसलिए, वे बाजार से डॉलर वापस ले रहे हैं.
  2. मुख्य रूप से एफडीआई निवेशक उभरती अर्थव्यवस्था में विश्वास खो रहे हैं और इसलिए, वे बाजार से डॉलर वापस ले रहे हैं.
  3. अनिश्चितता के कारण भारतीय आयातक अधिक डॉलर की मांग कर रहे हैं.
  4. अनिश्चितता के कारण भारतीय निर्यातक अधिक डॉलर की मांग कर रहे हैं.
नीचे दिए गए कूट से सही कथन/कथनों का चयन करें:
A
केवल 1 और 4
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2 और 4
D
केवल 1 और 3
Question 18 Explanation: 
इस वैश्विक युग में, सभी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसलिए, एक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव निश्चित रूप से दूसरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी। लीरा के मूल्यह्रास के कारण, एफआईआई ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अपना विश्वास खोना शुरू कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने बाजार से अपना पैसा वापस लेना शुरू कर दिया है, अर्थात डॉलर की आपूर्ति में कमी आई है। इसलिए रूपये में भी गिरावट आई है। एफडीआई एक दीर्घकालिक निवेश है, इसलिए वर्तमान में होने वाले मूल्यह्रास के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं है।तनावपूर्ण स्थिति के कारण, आयातकों ने प्रतिरोध के लिए डॉलर की और अधिक मांग शुरू कर दी है और अगर डॉलर की मांग बढ़ जाती है, तो मुद्रा में गिरावट हो सकती है। निर्यातकों के पास ऐसा करने के लिए कुछ भी नहीं है चूंकि वे डॉलर कमाते हैं, इसलिए वे हमारी मुद्रा की मूल्य वृद्धि करने में हमारी मदद कर सकते हैं।
Question 19
यूएनएससी प्रस्ताव 2216 फिर से समाचारों में है, यह किससे संबंधित है?
A
इज़राइल-फिलिस्तीन क्षेत्र विवाद
B
सीरियाई संघर्ष
C
सऊदी अरब और यमन संकट
D
वैश्विक कार्बन उत्सर्जन संकट
Question 19 Explanation: 
यूएनएससी प्रस्ताव इसलिए पारित किया गया ताकि यमन में स्थिरता बहाल की जा सके। सऊदी अरब ने कहा कि 'हूतीयों' ने राष्ट्रपति हादी की वैध सरकार को गिराने का प्रयास किया और उनके मदद मांगने के कारण ही सऊदी अरब को हस्तक्षेप करना पड़ा। चूंकि, यमन में मौजूद हूती मिलिशियाओं को ईरानी सरकार का सशस्त्र समर्थन प्राप्त है। इसलिए, यमन इन दोनों देशों के लिए युद्ध का मैदान बना गया है।
Question 20
हाल ही में गोंढाला संगीत (Gondhala Music) समाचारों में है, यह किस राज्य से संबंधित है?
A
छत्तीसगढ़
B
मध्य प्रदेश
C
केरल
D
महाराष्ट्र
Question 20 Explanation: 
गोंढाला संगीत(Gondhala Music) और नृत्य का प्रदर्शन महाराष्ट्र के गोंढली लोगों द्वारा 'संबल' के उपयोग के साथ किया जाता है, जो उनकी गर्दन के सहारे से बंधे ड्रम का एक सेट होता है। गोंढाला संगीत देशभक्ति की भावना और सामाजिक मुद्दों का संलयन होता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. हुलाकी राजमार्ग
  2. स्पेस फोर्स
  3. टोटल पोलर कंपाउंड्स (TPC)
  4. वैश्विक निवास योग्यता सूचकांक, 2018 (Global Liveability Index)
  5. अंतर्राष्ट्रीय नाइट्रोजन कार्यक्रम (INI)
  6. लीगो (LIGO) – भारत परियोजना
  7. विश्व हिंदी सम्मलेन 2018
  8. PCA फ्रेमवर्क
  9. कैस्पियन सागर विवाद
  10. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
  11. सहभागी नोट (Participatory notes – P Notes)
  12. IRDA
  13. आपदा प्रतिक्रिया बल (Disaster Response Force- DRF) वाहन
  14. रूपये के मूल्य में ह्रास से भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
  15. नोटा (None Of The Above) 
  16. लाल किला
  17. दक्षिण पार्स गैस रिजर्व
  18. भारतीय रूपये में मूल्यह्रास के कारण
  19. यूएनएससी प्रस्ताव 2216
  20. गोंढाला संगीत (Gondhala Music)

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]