2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 13 September – 19 September

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 13 सितम्बर से 19 सितम्बर, 2018 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 13 September - 19 September

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 13 September - 19 September. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
ऋण वसूली अपीलीय प्राधिकरण (Debts Recovery Appellate Tribunal – DRAT) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -  
  1. DRT के द्वारा पारित किसी भी आदेश के विरुद्ध अपील DRAT के पास की जा सकती है.
  2. DRT का अध्यक्ष राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक ऐसा अधिकारी होता है जिसे कम-से-कम 5 वर्ष वकालत का अनुभव हो.
  3. इसका कार्यकाल 5 वर्ष अथवा 62 वर्ष की उम्र तक होता है.
  4. निचला न्यायालय DRT द्वारा विचारित मामले पर क्षेत्राधिकार रखता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1, 2 और 4
B
1 और 3
C
2 और 4
D
2, 3 और 4
Question 1 Explanation: 
DRT का अध्यक्ष केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक ऐसा अधिकारी होता है जो जिला जज बनने की योग्यता रखता हो. उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त देश का कोई भी न्यायालय प्राधिकरण द्वारा विचारित मामले पर क्षेत्राधिकार नहीं रखता है.
Question 2
केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
A
नई दिल्ली
B
हैदराबाद
C
चेन्नई
D
बेंगलुरु
Question 2 Explanation: 
कैम्पेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु अगले वर्ष एशिया का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन जाएगा जहाँ बोर्डिंग के लिए यात्रियों के चेहरे से पहचाना की जायेगी.
Question 3
ENSO के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह पवनों और समुद्र-तल के तापमान में होने वाले उस अनियमित और सामयिक परिवर्तन का नाम है जो अटलांटिक महासागर में होता है.
  2. इसका प्रभाव ध्रुवीय क्षेत्रों के आस-पास अधिक पड़ता है.
  3. ENSO के गरम होने वाले चरण को ला नीना (La Nina) और ठन्डे होने वाले चरण को अल-नीनो कहते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
इनमें से कोई भी नहीं
Question 3 Explanation: 
ENSO का full form है – El Nino Southern Oscillation. जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है कि यह पवनों और समुद्र-तल के तापमान में होने वाले उस अनियमित और सामयिक परिवर्तन का नाम है जो उष्ण कटिबंधीय पूर्वी प्रशांत सागर में होता है. ENSO का प्रभाव भूमध्यरेखा के आस-पास के क्षेत्रों और उष्ण कटिबंध के समीप स्थित क्षेत्रों पर पड़ता है. ENSO के गरम होने वाले चरण को अल-नीनो और ठन्डे होने वाले चरण को ला नीना (La Nina) कहते हैं.
Question 4
राज्यपाल की क्षमादान शक्ति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -  
  1. इसका उल्लेख अनुच्छेद 72 में है.
  2. राज्यपाल क्षमादान के मामले में कितने समय में निर्णय ले सकता है, इस विषय में संविधान में सुस्पष्ट वर्णन है.
  3. क्षमादान की शक्ति के प्रयोग करते समय राज्यपाल को केंद्र की सहमति अनिवार्य है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
1, 2 और 3
B
2 और 3
C
केवल 3
D
इनमें से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति का वर्णन अनुच्छेद 72 में है जबकि इस विषय में शक्ति का वर्णन अनुच्छेद 161 में है. अनुच्छेद 161 में संविधान यह नहीं बताता है कि राज्यपाल क्षमादान के मामले में कितने समय में निर्णय ले सकता है. इसका अभिप्राय यह हुआ कि वह चाहे तो मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्तावित क्षमादान के किसी मामले को अनंतकाल तक के लिए टाल सकता है. क्षमादान की शक्ति के प्रयोग करते समय केंद्र की सहमति आवश्यकता नहीं है, इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल का परामर्श ही पर्याप्त होता है.
Question 5
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह एक वैधानिक परामर्शदाता निकाय है.
  2. यह खाद्य एवं कृषि मंत्रालय के अधीन है.
  3. इस बोर्ड में 28 सदस्य होते हैं जिनका कार्यकाल तीन वर्षों का होता है.
  उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1 और 3
B
केवल 3
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 5 Explanation: 
आरम्भ में यह बोर्ड भारत सरकार के खाद्य एवं कृषि मंत्रालय के अधीन था, परन्तु 1990 से यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन है.
Question 6
प्राचीन स्मारकों की परिभाषा में आने के लिए किसी भी संरचना, जो पुरातात्त्विक या कलात्मक रुचि का हो, को कम-से-कम कितना वर्ष प्राचीन होना चाहिए?
A
100 वर्ष
B
200 वर्ष
C
300 वर्ष
D
400 वर्ष
Question 6 Explanation: 
प्राचीन स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल तथा अवशेष अधिनियम, 1958 में प्राचीन स्मारकों को कुछ इस तरह परिभाषित किया गया है – कोई संरचना, निर्माण, स्मारक, स्तूप, कब्रगाह, गुफा, शैल मूर्तिकला, ऐतिहासिक शिलालेख या केवल पत्थर का खंभा, जो पुरातात्त्विक या कलात्मक रुचि का है और जो कम से कम सौ वर्षों से विद्यमान है, प्राचीन स्मारक कहलायेगा.
Question 7
नोमेडिक एलीफैंट 2018 संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच हो रहा है?
A
भारत और श्रीलंका
B
ओमान और मलेशिया
C
भारत और मंगोलिया
D
रूस और चीन
Question 7 Explanation: 
मंगोलिया की राजधानी Ullanbaatar में भारत और मंगोलिया की सेनाओं का एक संयुक्त सैन्य अभ्यास हो रहा है जिसका नाम नोमेडिक एलीफैंट 2018 है. यह अभ्यास 2016 से हर वर्ष होता आया है.
Question 8
ई-विद्या भारती तथा ई-आरोग्य भारती (e-VBAB) नेटवर्क परियोजना के माध्यम से भारत किसके साथ ज्ञान और स्वास्थ्य के विषय में डिजिटल जानकारियों का आदान-प्रदान करेगा?
A
दक्षिण-पूर्वी देशों के साथ
B
स्कैण्डिनेवियाई देशों के साथ
C
कैरेबियाई देशों के साथ
D
अफ्रीकी देशों के साथ
Question 8 Explanation: 
इस परियोजना के माध्यम से भारत और अफ्रीका के बीच ज्ञान और स्वास्थ्य के विषय में डिजिटल जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा. परियोजना के दूसरे पंचवर्षीय चरण में अफ्रीकी देशों के 4,000 छात्रों को प्रतिवर्ष विभिन्न शैक्षणिक विषयों के टेली-शिक्षण पाठ्यक्रम निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे.
Question 9
अप्सरा आणविक संयंत्र के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. अप्सरा भारत का सबसे पुराना अनुसंधान संयंत्र है.
  2. इसका रूपांकन भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) ने किया था.
  3. इसका निर्माण इंग्लैंड की सहायता से किया गया था.
  4. इस संयंत्र का प्रयोग रेडियोसोटोपों (radioisotopes) पर शोध तथा उनका उत्पादन के लिए भी किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 4
B
2, 3 और 4
C
1 और 3
D
1, 2, 3 और 4
Question 10
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. परिवर्तनात्मक कृत्रिम बुद्धि के लिए एक आदर्श अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICTAI) की स्थापना मुंबई शहर में की जा रही है.
  2. कृत्रिम बुद्धि (AI) से सम्बंधित शोध कार्यों के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की विशेषज्ञता का सहारा लिया जाएगा.
  3. नीति आयोग भी इस अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के संस्थापकों में से एक है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 3
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
कृत्रिम बुद्धि (AI) से बने हुए एप्लीकेशन पर आधारित शोध परियोजनाओं का विकास करने के लिए नीति आयोग, Intel और टाटा आधारभूत शोध संस्थान (Tata Institute of Fundamental Research – TIFR) मिलकर परिवर्तनात्मक कृत्रिम बुद्धि के लिए एक आदर्श अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (International Center for Transformative Artificial Intelligence – ICTAI) स्थापित करने जा रहे हैं. ICTAI बेंगलुरू में स्थित होगा. आदर्श ICTAI का उद्देश्य है उन्नत शोध कार्य करना जिससे कि इन तीन महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धि से बने सोल्यूशन तैयार हो सके – स्वास्थ्य की देखभाल, कृषि और स्मार्ट मोबिलिटी. इसके लिए Intel और TIFR की विशेषज्ञता का सहारा लेना होगा.
Question 11
"युद्ध अभ्यास - 2018" नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित हुआ?
A
भारत और अमेरिका
B
भारत और चीन
C
भारत और म्यांमार
D
भारत और फ़िलीपीन्स
Question 11 Explanation: 
उत्तराखंड के चौबटिया में भारत और अमेरिका के सैनिकों का एक संयुक्त सैन्य अभ्यास –Yudh Abhyas 2018 आयोजित हुआ.इन दो देशों के बीच यह इस प्रकार का 14वाँ सैन्य अभ्यास है.
Question 12
लोकसभा नैतिकता समिति (Lok Sabha Ethics Committee) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस समिति को नियमित स्थाई समिति (permanent Standing Committee status) का दर्जा मिल चुका है.
  2. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को इस समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1, न ही 2
Question 12 Explanation: 
लोक सभा की नैतिकता समिति का गठन एक तदर्थ (ad-hoc) समिति के रूप में 16 मई, 2000 को हुआ था. परन्तु इसे अगस्त 2015 में नियमित स्थाई समिति (permanent Standing Committee status) का दर्जा दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वरिष्ठ भाजपा नेता एल.के. आडवानी को लोकसभा नैतिकता समिति (Lok Sabha Ethics Committee) का अध्यक्ष नामित किया है.
Question 13
स्वदेश दर्शन योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह योजना 100% केंद्रीय रूप से वित्त पोषित है.
  2. इस योजना के अंतर्गत पहली जनजातीय सर्किट योजना का अनावरण झारखंड में होने जा रहा है.
  3. इस योजना के अंतर्गत एक राष्ट्रीय संचालन समिति (NSC) गठित की जाएगी जिसके अध्यक्ष स्वयं पर्यटन मंत्री होंगे.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 3
C
2 और 3
D
केवल 3
Question 13 Explanation: 
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में पहली जनजातीय सर्किट योजना का अनावरण होने जा रहा है. यह दूसरी सर्किट परियोजना है जिसे स्वदेश दर्शन योजना के तहत उद्घाटित किया जा रहा है. इस प्रकार जनजातीय सर्किट योजना नागालैंड और तेलंगाना के लिए भी प्रस्तावित हैं.
Question 14
बहुराष्ट्रीय निकाय आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इसकी स्थापना 1998 में भारत द्वारा पोखरण में आणविक विस्फोट करने पर की गई थी.
  2. आज की तिथि में इस समूह में 48 सदस्य हैं.
  3. भारत ने आणविक अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं.
  4. भारत को अन्य आणविक निर्यातक देशों से व्यापार करने की छूट दी गई है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही हैं?
A
1, 2 और 4
B
3 और 4
C
2, 3 और 4
D
1, 2, 3 और 4
Question 14 Explanation: 
इसकी स्थापना 1974 में भारत द्वारा आणविक विस्फोट करने पर की गई थी.
Question 15
नासा का ओरियन अंतरिक्षयान (Orion spacecraft) किस उद्देश्य से बनाया गया है?
A
अन्तरिक्षीय मलबे को आकाश में ही नाश कर देने के लिए
B
दूरसंचार व्यवस्था को वैश्विक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए
C
एक विशेष सैटेलाइट द्वारा समुद्र के गर्भस्थल में छिपे खनिजों की खोज के लिए
D
मनुष्य को अन्तरिक्ष में उतनी दूर भेजने के लिए जहाँ वह आज तक नहीं गया है.
Question 15 Explanation: 
नासा ने चंद्रमा और उसके पार मनुष्य को भेजने के अपने अभियान के अंतर्गत मानव सहित उड़ान के लिए Orion के अंतिरक्ष कैप्सूल की पाराशूट प्रणाली की अंतिम जाँच सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. नासा का Orion अन्तरिक्षयान इसलिए बनाया गया है कि मनुष्य को अन्तरिक्ष में उतनी दूर भेजा जा सके जहाँ वह आज तक नहीं गया है.
Question 16
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह एक केंद्र संपोषित योजना है जिसमें केंद्र और राज्य की लागत 60:40 होती है.
  2. पूर्वोत्तर राज्यों में और तीन हिमालयवर्ती राज्यों में यह अनुपात 90:10 है.
  3. जिन केंद्र शाषित क्षेत्रों में विधान सभा नहीं है वहाँ इस योजना के लिए केन्द्रीय योगदान 100% होता है.
  4. जो महिलाएँ केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में काम करती हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही हैं?
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1, 3 और 4
D
1, 2, 3 और 4
Question 17
पश्चिम बंगाल की सरकार ने अपने विविध जिलों में स्वयंसिद्धा नामक एक योजना चालू की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A
कुपोषित गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना
B
मानव तस्करी की रोकथाम करना
C
राज्य में स्थित स्वयं सहायता समूहों से स्त्रियों को अधिक से अधिक जोड़ना
D
राज्य में प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देना
Question 17 Explanation: 
मानव तस्करी की रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने अपने विविध जिलों में स्वयंसिद्धा नामक एक योजना चालू की है. ज्ञातव्य है कि NCRB (National Crime Records Bureau) के आँकड़ों के अनुसार सभी राज्यों में पश्चिम बंगाल में मानव तस्करी के मामले सबसे अधिक होते हैं.
Question 18
चालू खाता घाटे (Current Account Deficit – CAD) को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कदम सरकार उठा सकती है?
  1. कॉर्पोरेट बॉन्ड पोर्टफोलियो के लिए निर्धारित एक्सपोज़र की वर्तमान सीमा को हटाना.
  2. विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) की इकाइयों के द्वारा विदेशी वाणिज्यिक उधारी लेने की सीमा को बढ़ाना.
  3. चालू वित्त वर्ष में निर्गत मसाला बॉन्ड के निर्गमन के मामले में withholding tax को बढ़ाना.
  4. आयात में कमी लाना और निर्यात को बढ़ावा देना.
A
1, 2 और 4
B
2, 3 और 4
C
1 और 3
D
केवल 3
Question 18 Explanation: 
चालू वित्त वर्ष में निर्गत मसाला बॉन्ड के निर्गमन के मामले में withholding tax नहीं लेने से CAD को कम किया जा सकता है. (विदित हो कि मसाला बॉन्ड भारत के बाहर निर्गत किये गये बॉन्ड होते हैं, परन्तु स्थानीय मुद्रा की बजाय इन्हें भारतीय मुद्रा में निर्दिष्ट किया जाता है).
Question 19
भारत के एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम "Chiller Star Labelling Program" का मुख्य उद्देश्य क्या है?  
A
ध्रुवीय क्षेत्रों में पिघल रहे हिमखंडो को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय निकायों को आर्थिक सहयोग देना
B
भवनों तथा औद्योगिक प्रक्रिया के वातानुकूलन के लिए शीतकारक उपकरणों पर प्रतिबंध लगा देना
C
ISRO और NASA के एक संयुक्त अभियान के अंतर्गत सूर्य के गुण वाले अन्य तारों का पता लगाना
D
ऊर्जा की बचत करने वाले शीतकारक उपकरणों के अधिष्ठापन को बढ़ावा देना
Question 19 Explanation: 
भारत में ऊर्जा की बचत करने वाले शीतकारक उपकरणों के अधिष्ठापन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम आरम्भ किया है जिसे Chiller Star Labelling Program का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शीतकारक उपकरणों को उनकी ऊर्जा बचाने की क्षमता के हिसाब से तारा रेटिंग दी जायेगी. यह कार्यक्रम ऊर्जा क्षमता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency – BEE) के द्वारा तैयार किया गया है.
Question 20
  NASA द्वारा निर्मित ICESat-2 उपग्रह को प्रक्षेपित करने का उद्देश्य क्या है?  
A
पृथ्वी की पिघलती हुई हिम चादरों की वास्तविक गहराई नापना
B
रोबोटिक ड्रोनों की निगरानी करना
C
विश्व धरोहर स्थलों की पर्यावरण से होने वाली क्षति के कारकों को पता करना
D
नए अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश करना
Question 20 Explanation: 
पृथ्वी की पिघलती हुई हिम चादरों की वास्तविक गहराई नापने के लिए NASA 7,210 करोड़ रुपये के एक अभियान — ICESat-2 को प्रक्षेपित करने के लिए तैयारी कर रहा है. यह उपग्रह उन्नत लेजर किरणों का उपयोग करेगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. ऋण वसूली अपीलीय प्राधिकरण (Debts Recovery Appellate Tribunal – DRAT)
  2. केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  3. ENSO
  4. राज्यपाल की क्षमादान शक्ति
  5. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI)
  6. प्राचीन स्मारकों की परिभाषा
  7. नोमेडिक एलीफैंट 2018 संयुक्त सैन्य अभ्यास
  8. ई-विद्या भारती तथा ई-आरोग्य भारती (e-VBAB) नेटवर्क परियोजना
  9. अप्सरा आणविक संयंत्र
  10. परिवर्तनात्मक कृत्रिम बुद्धि के लिए एक आदर्श अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICTAI)
  11. “युद्ध अभ्यास – 2018”
  12. लोकसभा नैतिकता समिति (Lok Sabha Ethics Committee)
  13. स्वदेश दर्शन योजना
  14. बहुराष्ट्रीय निकाय आणविक आपूर्ति समूह (Nuclear Suppliers Group)
  15. नासा का ओरियन अंतरिक्षयान (Orion spacecraft)
  16. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
  17. प. बंगाल की स्वयंसिद्धा योजना
  18. चालू खाता घाटे (Current Account Deficit – CAD) को कम करने के लिए उठाये जाने वाले कदम
  19. Chiller Star Labelling Program
  20. ICESat-2 उपग्रह
Read them too :
[related_posts_by_tax]