20 July, 2020 QUIZ :- Sansar Current Affairs

Sansar LochanQuiz 2020

Questions for UPSC Current Affairs in Hindi – 20 July, 2020 

Answerkey के लिए नीचे PDF दे दी गई है.

 

भारत के रजिस्ट्रार जनरल के हालिया प्रतिवेदन के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में भारत की मातृ मृत्यु दर में –

  1. गिरावट आई है
  2. बढ़ गई है
  3. पिछले वर्ष जैसी ही है

Explanation

हाल ही में भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने एक रिपोर्ट जारी की और इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की मातृ मृत्यु दर में 1 वर्ष में 9 अंको की गिरावट देखी गई है. 2015-17 के 122 की तुलना में 2016-18 में यह 113 रह गई. मातृ मृत्यु दर के मामले में भारत 2011-13 से लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है.

‘सुमन’ पहल को किस उद्देश्य के लिए लांच किया गया है?

  1. नवाचार का सृजन
  2. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
  3. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा
  4. 5G प्रौद्योगिकी का अनावरण

Explanation

केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिछले वर्ष सुमन योजना (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना) को लांच किया था. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाएं प्रदान की जाती है इसका उद्देश्य देश में मातृत्व मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना है।

 

निम्नलिखित में से किसको कश्मीर की चूड़ामणि अथवा श्रीनगर का गहना कहा जाता है?

  1. वुलर झील
  2. अंचार झील
  3. मानसबल झील
  4. डल झील

Explanation

जम्मू-कश्मीर संघीय क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी झील का नाम डल झील है. इस झील को कश्मीर की चूड़ामणि (Jewel in the crown of Kashmir) अथवा श्रीनगर का गहना (Srinagar’s Jewel) भी कहा जाता है.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस नदी की घाटी में स्थित है?

  1. गंगा
  2. ब्रह्मपुत्र
  3. यमुना
  4. व्यास

Explanation

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम की ब्रह्मपुत्र घाटी में स्थित है. 1974 में इसे राष्ट्रीय उद्यान की पदवी मिली. 2007 एन यह व्याघ्र आश्रयणी घोषित किया गया. 1985 में इसे UNESCO वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया.

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. इसकी स्थापना भारत के स्वतंत्रता से पहले हुई थी.
  2. इसमें प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1, न ही 2

Explanation

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक तथा सामाजिक परिषद (ECOSOC) संयुक्त राष्ट्र संघ के कुछ सदस्य राष्ट्रों का एक समूह है, जो सामान्य सभा को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग एवं विकास कार्यक्रमों में सहायता करता है. इसकी स्थापना 1945 की गयी थी.

सदस्य का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है. एक-तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष पदमुक्त होते हैं, अर्थात् प्रतिवर्ष 18 सदस्य बदले जाते हैं. पदमुक्त होने वाला सदस्य पुन: निर्वाचित भी हो सकता है.

 

निष्ठा (NISTHA) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?

  1. प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर ज्ञानार्जन में सुधार लाना
  2. महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना
  3. उन्नत प्रसूति गृहों की अधिक से अधिक स्थापना
  4. रैन बसेरों को उन्नत बनाना

Explanation

NISHTHA योजना का पूरा नाम है – “विद्यालय प्रधानों एवं शिक्षकों की समग्र प्रगति हेतु राष्ट्रीय पहल / National Initiative for School Heads’ and Teachers’ Holistic Advancement. यह पूरे विश्व में शिक्षकों के प्रशिक्षण का एक विशालतम कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर ज्ञानार्जन में सुधार लाना है. यह कार्यक्रम छात्रों में आलोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने और संपोषित करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करेगा.

 

एस्पायर पोर्टल (ASPIRE Portal) का मुख्य उद्देश्य क्या है?

  1. सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाना
  2. भारत में रोबोटिक शिक्षा को प्रोत्साहन देना
  3. भारतीय मोटर वाहन उद्योग को आत्मनिर्भर बनाना
  4. व्यावसायिक यातायात में चुंगी व्यवस्था को खत्म करना

Explanation

इंटरनेशनल सेंटर आफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा मोटर वाहन उद्योग हेतु एस्पायर – ऑटोमोटिव सोलूशन्स पोर्टल फॉर इंडस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन तैयार किया गया है.

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारतीय मोटर वाहन उद्योग को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके अंतर्गत विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाकर नवाचार और वैश्विक तकनीकी प्रगति को आत्मसात करने में भारतीय मोटर वाहन उद्योग को सहयोग प्रदान किया जाएगा .

 

किहोटो होलोन बनाम जचिल्लहू बनाम अन्य, 1992 वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कौन-सी व्यवस्था की गई है?

a) सांसदों को यह अधिकार दिया गया है कि वह MPLAD से राशि को अपने विवेक से खर्च कर सकते हैं

b) अध्यक्ष को ध्वनि मत को दुबारा आयोजित करने का अधिकार दिया गया है

c) उच्च न्यायालयों को ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है

d) विधायकों को निर्योग्य घोषित करने के मामलों में अध्यक्ष को व्यापक विवेकाधिकार दिया गया है

Explanation

विधायकों को निर्योग्य घोषित करने के मामलों में अध्यक्ष को व्यापक विवेकाधिकार दिया गया है. यदि अध्यक्ष कोई निर्णय लेता है तो उसको न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है. परन्तु न्यायालय प्रक्रिया को स्थगित अथवा अवरुद्ध नहीं कर सकता है. इस प्रकार यह स्पष्ट है कि ऐसे मामलों में न्यायिक समीक्षा तभी होगी जब अध्यक्ष ने कोई निर्णय पारित कर दिया हो.

ऐसा मामला बार बार सामने आता रहता है, कभी मणिपुर को लेकर, कभी कर्नाटक में.

पर अंत में ऐसी याचिकाओं को न्यायालय के द्वारा खारिज कर दिया जाता है और दसवीं अनुसूची के तहत अपने अधिकार क्षेत्र की सीमा का हवाला देते हुए कोई भी आदेश को पारित करने से इनकार कर दिया जाता है.

 

विश्व का सबसे लम्बा (767 किलोमीटर) समुद्र के भीतर का ऊर्जा केबल कहाँ बनने जा रहा है?

a) मास्को और व्लादिवोस्तोक के बीच

b) टोरंटो और वाशिंगटन डीसी के बीच

c) ब्रिटेन और डेनमार्क के बीच

d) मेलबर्न और वेलिंगटन के बीच

Explanation

नवीकरणीय बिजली को आपस में बाँटने हेतु ब्रिटेन और डेनमार्क के बीच विश्व का सबसे लम्बा (767 किलोमीटर) समुद्र के भीतर का ऊर्जा केबल बनने जा रहा है जिसके लिए निर्माण कार्य लिंकनशायर में प्रारम्भ हो चुका है जो इंग्लैंड में ही है. आपको पता होना चाहिए कि काउंटी प्रशासन की एक इकाई होती हैं जैसे भारत मे राज्य व जिला होते हैं । यह विभाजन मुख्यत ब्रिटेन यानी (इंग्लैंड , वेल्स व स्कॉटलैंड ) व संयुक्त राज्य अमेरिका में होता हैं ।

गुंटूर सन्नम मिर्च को GI टैग प्राप्त है. यह मिर्च मुख्यतः कहाँ मिलता है?

A) उत्तर प्रदेश

B) आंध्र प्रदेश

C) केरल

D) तमिलनाडु

Explanation

आंध्र प्रदेश के उत्‍तर पूर्वी भाग में कृष्‍णा नदी डेल्‍टा में स्थित है गुंटूर. इसलिए नाम से ही स्पष्ट हो गया कि आंसर आंध्र प्रदेश होगा. पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित रेड्डीपलेम स्थान से गुंटूर सन्नम मिर्च एक विशेष पार्सल यान भारतीय रेलवे द्वारा बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन तक पहुँचाया गया.

 

Follow us on :-

Instagram : https://www.instamojo.com/sansarlochan/

Telegram : https://telegram.me/sansarlochan

Facebook : https://www.facebook.com/sansarlochan.in

Youtube : https://youtube.com/sansarlochan

 

Download PDF

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]