RPSC Syllabus मेंस और प्री RAS Syllabus in Hindi

Sansar LochanPCS, RPSC

ras_logo

Table of Contents

RPSC Mains RAS Syllabus and RPSC Prelims Syllabus in Hindi

new_gif_blinkingराजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS recruitment 2021 का notification निर्गत कर दिया है. RPSC की यह भर्ती प्रक्रिया 1051 पदों के चलेगी. अभ्यर्थी अपने result को राजस्थान लोक सेवा आयोग की official वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. Commission ने रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों की merit list भी जारी कर दी है.

आयोग के अनुसार, राजस्थान एवं अधीनस्थ सेवायें संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) 2021 का आयोजन 27.10.2021 और 28.10.2021 को होगा.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवायें (RAS- Rajasthan Administrative Service) संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा का सिलेबस (Prelims RPSC Syllabus)

ras_logo

RPSC Civil Services Prelims Exam Syllabus

परीक्षा की स्कीम (Scheme of Exam):-

प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) में नीचे विनिर्दिष्ट विषय पर एक प्रश्न-पत्र होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective)  का होगा और अधिकतम 200 अंकों का होगा.

परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परिक्षण (screening examination) करना है. प्रश्नपत्र का स्तरमान स्नातक डिग्री (graduate-level) स्तर का होगा. ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा जो मुख्य परीक्षा (mains exam) में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किए गए हों, प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिए संगणित नहीं किया जायेगा.

प्रश्नपत्र विषय अधितम अंक समय
I सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान 200 तीन घंटे
[alert-announce]नोट:-

१. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न 150 प्रश्न (150 questions) होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे.

२. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन (negative marking) किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए १/३ अंक काटे जायेंगे.[/alert-announce]

Negative Marking = 0.33 marks or 1/3

Click here to download Prelims Syllabus of RAS – RPSC Syllabus

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत (History, Art, Culture, Literature Tradition & Heritage of Rajasthan)

  • राजस्थान के इतिहास की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएंए प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था। सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे.
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जनजागरण व राजनीतिक एकीकरण (Freedom Movement , Political Awakening and Integration)
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ- किले एवं स्मारक (Salient features of Architecture – Forts and Monuments)
  • कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प (Arts, Paintings and Handicrafts)
  • राजस्थानी साहित्य की महत्त्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ (Important Works of Rajasthani literature. Local Dilects)
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य (Fairs, Festivals, Folk Music and Folk Dances)
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत (Rajsathani Culture, Traditions and Heritage)
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोक देवता (Religious Movements, Saints& Lok devtas of Rajasthan)
  • महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल (Important Tourist Places)
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व (Leading Personalities of Rajasthan)

भारत का इतिहास प्राचीनकाल एवं मध्यकाल (Ancient and Medieval Indian History) – RPSC Syllabus

  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं (Salient features and Major Landmarks of Ancient and Medieval India)
  • कला, संस्कृति, साहित्य एवं स्थापत्य (Art, Culture, Literature and Architecture)
  • प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था। सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे, प्रमुख आन्दोलन (Major Dynasties, Administrative, Social and Economic system. Socio-cultural Issues, Prominent Movements)

आधुनिक काल (Modern Age):-

  • आधुनिक भारत का इतिहास (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)- प्रमुख घटनाएँ, व्यक्तित्व एवं मुद्दे (Modern Indian history from about the middle of the eighteenth century until the present- significant events, personalities, issues)
  • स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन- विभिन्न अवस्थाएँ, इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान (The Freedom Struggle & Indian National Movement- its various stages and important contributors /contributions from different parts of the country)
  • 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन (Social and Religious reform movements in the 19th and 20th century)
  • स्वातंत्र्योत्तर काल में राष्ट्रीय एकीकरण एवं पुनर्गठन ((Post-independence consolidation and reorganization within the country)

विश्व एवं भारत का भूगोल (World and Indian Geography) – RPSC Syllabus

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएँ
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्ग

प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र भारत का भूगोल

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाजन
  • कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियाँ
  • खनिज-लोहा, मंैगनीज, कोयला, खनिज तेल और गैस, आणविक खनिज
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास
  • परिवहन – मुख्य परिवहन मार्ग
  • प्राकृतिक संसाधन
  • पर्यावरणीय समस्याएँ तथा पारिस्थितिकीय मुद्दे

राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • खान एवं खनिज सम्पदाएँ
  • जनसंख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं औैद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली (Indian Constitution, Political System and Governance) – RPSC Syllabus

संवैधानिक विकास एवं भारतीय संविधानः- भारतीय शासन अधिनियम- 1919 एवं 1935, संविधान सभा, भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देश्यिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देषक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य, संघीय ढांचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका और न्यायिक पुनरावलोकन।

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासनः-

  • भारत राज्य की प्रकृति, भारत में लोकतंत्र, राज्यों का पुनर्गठन, गठबंधन सरकारें, राजनीतिक दल, राष्ट्रीय एकीकरण
  • संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, संघीय एवं राज्य विधान मण्डल, न्यायपालिका
  • राष्ट्रपति, संसद, सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद, मुख्य सर्तकता आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल एवं राष्टीªय मानवाधिकार आयोग
  • स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज

लोक नीति एवं अधिकार:-

  • लोक कल्याणकारी राज्य के रूप में राष्ट्रीय लोकनीति
  • विभिन्न विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रषासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र

अर्थशास्त्रीय अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था (Economic Concepts and Indian Economy) – RPSC Syllabus

अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्त:-

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान  (Budget, Banking, National Income etc.)
  • लेखांकन- अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • स्टाॅक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार (Stock Exchanges and Share Market)
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • इ-काॅमर्स (E-commerce)
  • मुद्रास्फीति- अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण (Inflation & Control Mechanism)

आर्थक विकास एवं आयोजन:-

  • पंचवर्षीय योजना -लक्ष्य, रणनीति एवं उपलब्धियाँ
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र:- कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार, वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण

मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास:-

  • मानव विकास सूचकांक
  • गरीबी एवं बेरोजगारी-अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाएं
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता-कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान

राजस्थान की अर्थव्यवस्था (Economy of Rajasthan)

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत-संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • कार्यक्रम एवं योजनाएँ-अनुसूचित जाति., अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए राजकीय कल्याणकारी योजनाएँ

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व
  • इलेक्ट्राॅनिक्स, कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी
  • नैनो-प्रौद्योगिकी (Nanotechnology)
  • मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, जैव-प्रौद्योगिकी एवं अनुवांशिकीय-अभियांत्रिकी
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि-विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन
  • राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता (Analytical Reasoning and Mental Ability) – RPSC Syllabus

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक)-

  • कथन एवं मान्यतायें, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष, कथन-कार्यवाही (Statement and Assumptions, Statement and Argument, Statements and Conclusion, Courses of Action)
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता (Analytical Reasoning)

मानसिक योग्यता:-

  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, बेमेल छांटना, कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग), संबंधों, आकृतियों एवं उनके उपविभाजन से जुडी समस्याएँ (Number series, Letter series, Odd man out, Coding-Decoding, Problems relating to Relations, Shapes and their sub sections, Venn diagram)

आधारभूत संख्यात्मक दक्षताः-

  • गणितीय एवं सांख्यकीय विश्लेषण का प्रारम्भिक ज्ञान (Elementary knowledge of Mathematical and Statistical Analysis)
  • संख्या से जुडी समस्याएँ व परिमाण का क्रम, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिषत, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज,आंकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखाचित्र, पाई-चार्ट) – Data Analysis (Tables, Bar diagram, Line graph, Pie-chart) and Interpretation of Categorized Data, Sampling, Probability, Linear Regression and Correlation, Distribution (Binomial, Poisson & Normal).

समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs) – RPSC Syllabus

  • राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे (Major Current events and happenings of State(Rajsathan), National and International Importance.
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान (Persons and Places in recent news).
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियाँ (Games and Sports related Activities)

Now you can buy RAS Books from Amazon (Recommended by our EXPERTS)

Check out this link

Update : Mains Syllabus में मैथ्स अब से नहीं 

rpsc_mains_maths_out

Rajasthan Patrika

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया था कि मुख्य परीक्षा से गणित (maths) विषय को हटा दिया जाए. यह 2018 की परीक्षा से ही लागू हो गई थी. वैसे UPSC में भी मेंस परीक्षा में maths नहीं है इसलिए इसी तर्ज पर RPSC ने भी यह कदम उठा लिया.

GS Paper 2 में मैथ्स को सिलेबस में जगह दिया गया था. अब मैथ्स से भागने वाले परीक्षार्थी के लिए ख़ुशी मनाने की बेला है. पर ध्यान रहे Prelims में Maths तो पूछे ही जायेंगे. इसलिए maths की practice करते रहें.

new_gif_blinking राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS भर्ती परीक्षा 2021 आवेदन की अवधि 28.07.2021 से 27.08.2021 (last date) तक है (रात्रि 12:00 बजे तक).  कुल पदों (total posts) की संख्या 988 है जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए पदों की संख्या 76 है और राजस्थान पुलिस सेवा के लिए कुल पदों की संख्या 77 है. अन्य पदों के नाम हैं – राजस्थान लेख सेवा, राजस्थान सहकारी सेवा, राजस्थान नियोजन सेवा, राजस्थान कारागार सेवा, राजस्थान उद्योग, राजस्थान राज्य बीमा सेवा, राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा राजस्थान पर्यटन सेवा, राजस्थान परिवहन सेवा, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवाएं, राजस्थान देवस्थान सेवा, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा, राजस्थान महिला विकास सेवा, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा, राजस्थान आबकारी सेवा राजस्थान, अल्प संख्यक मामलात सेवाऔर राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी).

Recommended Books for RPSC/RAS new_gif_blinking

Download Syllabus of RAS Mains in English (PDF)

Download Syllabus of RAS Mains in Hindi (PDF)

Read them too :
[related_posts_by_tax]