UPSC 2020 अधिसूचना जारी : ऑप्शनल नहीं हटा, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं, पिछले वर्ष से कम पद रिक्ति

Sansar LochanCivil Services Exam, Notice Board

लोक सेवा और वन सेवाओं के लिए Exam Notification, 2020 UPSC द्वारा जारी कर की गई है. आप नीचे दिए गए लिंक से UPSC के official notification को PDF में download कर सकते हैं. इस बार age, no of attempts और syllabus में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है जिसका डर सभी को था.

 

  • UPSC ने IAS / IPS सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा -2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2020, शाम 6 बजे है. लेकिन जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि पसंदीदा परीक्षा केंद्र मिलने का चांस तभी है जब आप सबसे पहले अप्लाई करते हैं.
  • पिछले साल (2019) आवेदन के लिए   22 दिन दिये गये थे, पर इस बार आवेदन के लिए केवल 20 दिन का समय दिया गया है.
  • अधिसूचना इस लिंक में अपलोड की गई है – क्लिक मी 
  • ऑनलाइन आवेदन की लिंक है > upsconline.nic.in
  • प्रारंभिक परीक्षा 31 मई 2020, रविवार को आयोजित की जाएगी.
  • हेल्पडेस्क नंबर: नंबर 011-23385271 / 011-23381125 / 011-23098543

पिछले वर्ष की तुलना में कम रिक्तियाँ

  • पिछले साल की तुलना में, रिक्तियों की संख्या कम कर दी गई है. इस बार 796 पद रिक्तियाँ निकली है.
  • हम अनुमान लगा सकते हैं (13 गुना अधिक) कि इस बार 10350 छात्रों का चयन मेंस परीक्षा के लिए होगा जो पिछले साल की तुलना में कम है (11850). 
  • इस बार UPSC Interview के लिए 2050 छात्र शायद बुलाये जा सकते हैं. पिछले वर्ष 2300 छात्र बुलाये गये थे.

UPSC प्रीलिम्स और मेन्स रिजल्ट की उम्मीद मैं कब कर सकता हूँ?

  • पिछले वर्ष UPSC प्रीलिम्स और मेन्स रिजल्ट परीक्षा तिथि के बाद UPSC ने क्रमशः ~ 40 दिनों और ~ 115 दिनों के भीतर घोषित की थी. यदि सब कुछ पिछले वर्ष के हिसाब से चला तो इस बार हम आशा करते हैं कि UPSC Prelims 2020 result को जुलाई के मध्य में निकाल दिया जाएगा.
  • मेंस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2021 तक निकाल देना चाहिए.
  • और इंटरव्यू मध्य फरवरी से शुरू हो जानी चाहिए.

क्या-क्या बदलाव नहीं आये?

  1. आयु-परिवर्तन सीमा में कोई बदलाव नहीं (सभी विरोधों के बावजूद)
  2. परीक्षा की संरचना में कोई बदलाव नहीं
  3. मेन्स और साक्षात्कार पाठ्यक्रम या अंकों में कोई बदलाव नहीं
  4. परीक्षा के सिलेबस या वैकल्पिक विषय में कोई बदलाव नहीं

क्या अंतिम सेमेस्टर का छात्र आवेदन कर सकता है?

  • न्यूनतम शिक्षा मानक स्नातक है.
  • अंतिम सेमेस्टर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एक बार जब आप प्रीलिम्स क्लियर कर लेते हैं, तो आपको यूपीएससी मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए “विस्तृत आवेदन पत्र” नामक एक नया फॉर्म भरना होगा.
  • इस फॉर्म के साथ, आपको अपनी स्नातक प्रमाणपत्र / अंतिम वर्ष की मार्कशीट की स्कैन की हुई प्रतियाँ प्रस्तुत करनी होगी.
  • एमबीबीएस उम्मीदवार को साक्षात्कार चरण से पहले इंटर्नशिप समाप्त करना चाहिए.

प्रीलिम्स के लिए मुझे हॉल-टिकट / एडमिट-कार्ड कब मिलेगा?

  • आमतौर पर प्रारंभिक परीक्षा से 3 सप्ताह पहले हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होगा. UPSC वाले  इसे अब पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजते हैं. आप हॉल टिकट डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं. 
  • यदि समस्या है, तो 011-23381125 / 011-23385271 / 011-23098543 पर संपर्क करें.

EWS के लिए क्या सिस्टम है?

यदि आप EWS के लिए प्रारम्भिक परीक्षा में ऑप्ट कर रहे हैं तो यह जान लीजिये कि जो सर्टिफिकेट आप मेंस के दौरान प्रस्तुत करेंगे वह सर्टिफिकेट/कागजात प्रारम्भिक परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख के पहले की होनी चाहिए.

मुझे कितनी फीस देनी होगी?

General / EWS Male and OBC male Rs.100 for Prelims, Rs. 200 for Mains.
Female of any category No fees
SC/ ST, PH no fees

UPSC सिलेबस जरुर देख लें > UPSC Syllabus in Hindi

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]