UPSC 2018 Prelims Exam Result Out : Find your Roll Number

Sansar LochanCivil Services Exam

सफल छात्रों को संसार लोचन टीम की ओर से बधाई!

Download Link Given Here

सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 03/06/2018 को आयोजित की गई थी. ऊपर की PDF फाइल में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गये हैं जिनको जल्द ही आयोग द्वारा मेंस परीक्षा के लिए सूचित किया जायेगा.

यदि कोई अपना Registration ID या Roll Number भूल गया हो – तो अपने question पेपर में देखें, शायद आपने लिखा हो. यदि फिर भी नहीं मिल रहा तो इस नंबर पर कॉल कर के पूछ लें >

  • UPSC’s Telephone numbers: 011-23385271, 011-23098543 or 011-23381125 (Monday to Saturday >> 10am to 5pm)

 

जो लोग prelims में सफल हुए हैं, उन्हें पहले से पहले एक फॉर्म भरने की जरूरत है जिसे “विस्तृत आवेदन पत्र” (DAF) कहा जाता है। DAF (CSM) 23/7/2018 . से 06/08/2018 तक official website से डाउनलोड किया जा सकता है.

सफल उम्मेदवार यह नोट करें कि DAF आवेदन प्रपत्र को ऑनलाइन अथवा उसका प्रिंटआउट जमा करने मात्र से उन्हें मेंस परीक्षा के लिए स्वतः अधिकार नहीं मिल जाता. परीक्षा प्रारम्भ होने से लगभग 3 सप्ताह पहले पात्र उम्मीदवारों के सन्दर्भ में प्रधान परीक्षा के लिए समय-सारणी और ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे. DAF जमा करने के बाद पते या ई-मेल पते या मोबाइल नम्बर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हों, के बारे में आयोग को तुरंत सूचित किया जाए.

ज्ञातव्य है कि मेंस की परीक्षा 28.09.2018 (FRIDAY) को आरम्भ होगी और 5 दिनों तक चलेगी.

यदि मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.

जो छात्र सफल नहीं हुए हैं उनको यह कहना चाहूँगा कि दुनिया का अंत नहीं हुआ है. दुनिया में कई सारी चीजें हैं करने को जिसमें आप कहीं अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अपनी शक्ति को पहचानें. यदि आपको लगता है कि आप अगले साल परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं तो अभी से ही तैयारी में लग जाएँ. हमारी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि आपको हमसे अधिक-से-अधिक सहयोग प्राप्त हो. यह वक्त निराश होने का नहीं, अपनी गलतियों से सीखने का है.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]