[UPPSC QUIZ] Polity Quiz सामान्य अध्ययन Questions

Sansar LochanQuiz, UPPSC

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा (UPPSC Prelims Exam) में General Studies में polity का महत्त्वपूर्ण स्थान है. आपके polity का basics मजबूत होना चाहिए. ये सवाल (questions) जो quiz के रूप में हैं, काफी basics questions हैं जो NCERT books को base रख कर तैयार किये गए हैं. वैसे भी previous year questions में मैंने ऐसे कई सवाल इस प्रकार के देखे हैं. इसलिए इन सब सवालों का उत्तर आपको जानना चाहिए यदि आप सच में इस परीक्षा के लिए seriously तैयारी कर रहे हो. वैसे भी UPPSC परीक्षा जल्द ही होने वाली है और परीक्षा के पहले अधिक से अधिक mock test देना जरुर चाहिए. चलिए देखते हैं कि आप कितना score करते हो. अपने स्कोर को comment में जरुर-जरुर लिखना.

[UPPSC QUIZ] Polity Quiz General Studies Questions

Congratulations - you have completed [UPPSC QUIZ] Polity Quiz General Studies Questions. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक अपने पद पर आसीन रह सकते हैं?
A
50
B
52
C
60
D
65
Question 1 Explanation: 
भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तक अपने पद कर रह सकते हैं.
Question 2
लोक सभा की वर्तमान सदस्य संख्या जो 545 है, इसमें किस वर्ष तक बदलाव नहीं लाया जा सकता?
A
2020
B
2026
C
2030
D
2036
Question 2 Explanation: 
संविधान का 84वां संसदीय अधिनियम का अनुपालन करते हुए 1971 की जनगणना के आधार पर लोक सभा में विभिन्‍न राज्‍यों को आबंटित किए मौजूदा गई सीटों की कुल संख्‍या वर्ष 2026 तक अपरिवर्तित रहेगी।
Question 3
यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देता है या उसे हटा दिया जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
A
प्रधानमंत्री
B
सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
C
उपराष्ट्रपति
D
राज्यपाल
Question 3 Explanation: 
उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग, या बर्खास्तगी या अन्य कारणों से हुई राष्ट्रपति के पद की नैमित्तिक रिक्ति की स्थिति में नए राष्ट्रपति का यथाशीघ्र निर्वाचन होने तक, जो किसी भी स्थिति में रिक्ति होने की तारीख से छह माह के बाद नहीं होगा, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है। जब राष्ट्रपति अनुपस्थिति, बीमारी या अन्य किसी कारण से अपने कृत्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हो, तब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति द्वारा अपना कार्यभार पुन: ग्रहण करने तक उसके कृत्यों का निर्वहन करता है। इस अवधि के दौरान, उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति की सभी शक्तियां, उन्मुक्तियां और विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं और वह राष्ट्रपति को संदेय परिलब्धियां तथा भत्ते प्राप्त करता है।
Question 4
आरम्भ में निर्वाचन आयोग एक एक-सदस्यीय निकाय हुआ करता था यानी इसमें केवल एक ही निर्वाचन आयुक्त होता था. क्या आप बता सकते हो कि यह एक-सदस्यीय निकाय वाली प्रणाली किस वर्ष तक चली?
A
15 अक्टूबर, 1959
B
15 अक्टूबर, 1969
C
15 अक्टूबर, 1979
D
15 अक्टूबर, 1989
Question 4 Explanation: 
आयोग में वर्तमान में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं। जब यह पहले पहल 1950 में गठित हुआ तब से और 15 अक्टूबर, 1989 तक केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित यह एक एकल-सदस्यीय निकाय था। 16 अक्टूबर, 1989 से 1 जनवरी, 1990 तक यह आर. वी. एस. शास्त्री (मु.नि.आ.) और निर्वाचन आयुक्त के रूप में एस.एस. धनोवा और वी.एस. सहगल सहित तीन-सदस्यीय निकाय बन गया। 2 जनवरी, 1990 से 30 सितम्बर, 1993 तक यह एक एकल-सदस्यीय निकाय बन गया और फिर 1 अक्टूबर, 1993 से यह तीन-सदस्यीय निकाय बन गया।[2]
Question 5
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है?
A
330
B
332
C
345
D
222
Question 5 Explanation: 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 330 के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है।
Question 6
अंडमान निकोबार द्वीप समूह का न्याय क्षेत्र किस न्यायालय की देख-रेख में आता है?
A
पोर्ट ब्लेयर में बम्बई हाइकोर्ट की सर्किट बैंच
B
पोर्ट ब्लेयर में मद्रास हाइकोर्ट की सर्किट बैंच
C
पोर्ट ब्लेयर में सुप्रीम कोर्ट हाइकोर्ट की सर्किट बैंच
D
पोर्ट ब्लेयर में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बैंच
Question 6 Explanation: 
अंडमान निकोबार द्वीप समूह के न्याय क्षेत्र के न्याय का कार्य पोर्ट ब्लेयर में कलकत्ता हाइकोर्ट की खंडपीठ करती है।
Question 7
सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है?
A
राष्ट्रपति आदेश
B
कानून द्वारा संसद
C
सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना
D
केंद्र सरकार की अधिसूचना
Question 7 Explanation: 
संसद को कानून बनाने का अधिकार है। संसद कानून द्वारा जजों की संख्या को बदल सकती है। प्रारंभ में सुप्रीम कोर्ट में 7 जज थे।यह संख्या 1956 में 10, 1960 में 13, 1977 में 17 और 1985 में 25 हो गयी। वर्तमान में यह संख्या 31 है।
Question 8
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कम से कम कितने वर्ष तक कार्य करना चाहिये?
A
12 वर्ष
B
15 वर्ष
C
5 वर्ष
D
10 वर्ष
Question 8 Explanation: 
सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की एक प्रमुख योग्यता है कि व्यक्ति कम से कम 10 वर्ष तक किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो।
Question 9
दिल्ली को NCT (राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?
A
39वाँ संशोधन
B
49वाँ संशोधन
C
59वाँ संशोधन
D
69वाँ संशोधन
Question 9 Explanation: 
69वाँ संविधान संशोधन 1991 में हुआ। जिसके अंतर्गत दिल्ली को विशेष केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। NCT की स्थापना 1 फरवरी 1992 को पूर्ण हुई।
Question 10
भारत में एक राज्य में कार्यकारी शक्ति के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
  1. राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल में निहित है।
  2. राज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकरण मंत्रिपरिषद है।
  3. राज्य में सभी कार्यकारी निर्णयों को मुख्यमंत्री के नाम पर लिया जाता है।
इनमें से सही विकल्प चुनिए:-
A
केवल 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
केवल 1 और 2
Question 10 Explanation: 
तीसरा बयान सही नहीं है क्योंकि राज्य में कार्यकारी निर्णय राज्यपाल के नाम पर लिया जाता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Summary of Question

  1. How many years can a Supreme Court judge in India hold his post?
  2. The current member number of Lok Sabha is 545, till which year it cannot be changed?
  3. If the President resigns or is removed or dies, then in this case, who will take charge of that post?
  4. Initially, the Election Commission used to be a one-member body i.e. it had only one Election Commissioner. Can you tell in which year this system of one-member body lasted?
  5. Under which article of Indian constitution, reservation for scheduled castes and tribes has been given in Lok Sabha?
  6. The jurisdiction of the Andaman and Nicobar Islands falls under which court?
  7. Who can change the number of Supreme Court judges?
  8. To work as the Chief Justice of the Supreme Court, a person should work in the High Court for at least how many years?
  9. Which amendment of constitution made Delhi a NCT (National Capital Territory)?
  10. Question about Executive power in a state in India.

👉ये भी देखें > MPPSC Polity Quiz

और भी Quiz उपलब्ध हैं, क्लिक करें >> GK QUIZ HINDI

Read them too :
[related_posts_by_tax]