संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विधि आयोग (UNCITRAL in Hindi)

RuchiraGovernance

UN Commission on International Trade Law (UNCITRAL)

संदर्भ

भारत के विरुद्ध किये गये सभी दावों को एक अंतर्राष्ट्रीय पंचाट ट्रिब्यूनल (International Arbitration Tribunal) ने निरस्त कर दिया है.

विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विधि पंचाट नियमावली 1976 के अनुसार गठित अंतर्राष्ट्रीय पंचाट ट्रिब्यूनल का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में है.

मामला क्या है?

  • भारत ने अपनी आवश्यक सुरक्षा हितों के आधार पर पाँच दूरसंचार अंचलों में 2G सेवाएँ मुहैया कराने के लिए लाइसेंस निर्गत करने विषयक लेटर्स ऑफ़ इंटेंट को रद्द कर दिया था. विवाद यहीं से शुरू हुआ.
  • इस विषय में अंतिम निर्णय पिछले वर्ष जुलाई, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पंचाट ट्रिब्यूनल द्वारा पारित हुआ. यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विधि (UNCITRAL) पंचाट नियमावली 1976 के अनुरूप था.

UNCITRAL क्या है?

  • इसका पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विधि आयोग  (United Nations Commission on International Trade Law)  है.
  • यह संयुक्त राष्ट्र महासभा का एक सहायक निकाय है.
  • इसका काम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाना है.
  • इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1966 में की थी.
  • इसका लक्ष्य रखा गया है – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विधि को क्रमशः समरस और एकीकृत बनाना और इसके लिए सम्मेलनों, आदर्श विधियों और ऐसे उपायों को अपनाना जिनसे विवाद निष्पादन से लेकर वस्तुओं के क्रय और विक्रय जैसे वाणिज्यिक मामलों का समाधान किया जा सके.
  • इस निकाय की वार्षिक बैठक एक वर्ष बीच कर के न्यूयॉर्क सिटी और वियेना में होती है. विदित हो कि UNCITRAL का मुख्यालय वियेना में है.

Tags : United Nations Commission on International Trade Law in Hindi. UNCITRAL explained. UNCITRAL- objectives and functions.

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]